अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बम्हनी बंजर इकाई द्वारा जनजातीय क्षेत्र में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य हेतु अपनी विद्यालय एवम महाविद्यालय विषयो के चयन के बारे में उन्हें कैरियर हेतु किस प्रकार से विषय प्रबोधन एवं उन विषयों के स्कोप को तैयार करने के लिए विद्यार्थी परिषद बम्हनी द्वारा यह मार्गदर्शन का कार्यक्रम किया गया जिसमें जबलपुर एवं मंडला के अनेक शैक्षणिक संस्थानों ने कॉउंसललिंग की साथ ही विद्यार्थियों को सभी शैक्षणिक विषयो पर जानकारी प्रदान की इस कार्यक्रम मैं प्रमुख रूप से डा• सुरेश प्रसाद तिवारी (रिटायर्ड jnkvv सीनियर प्रोफेसर ) साथ ही विद्यार्थी परिषद के विभाग संयोजक मंगलेश चक्रवर्ती जिला संयोजक अंदाज पाठक शैक्षणिक संस्थानो मैं मंगलायटन, विश्वविद्यालय जबलपुर, ज्ञान गंगा महाविद्यालय जबलपुर ,मां रेवा इंस्टीट्यूट मंडला , स्वामसिद्ध पैरामेडिकल मंडला, सतपुड़ा ITI मंडला , हवेली एजुकेशन फाउंडेशन बम्हनी इत्यादि संस्थाओं के प्राध्यापक उपस्थित रहे साथ मैं इस कार्यक्रम के संयोजक रितिक हरदहा, दुर्गेश श्रीवास , डा •निखिल चौरसिया, दिनेश प्रजापति , अशोक मरावी जी ,निखिल पटेल ,अभिषेक पटेल ,चंद्रकांत सिंगौर,एवम मीडिया के बंधु ।विद्यार्थी परिषद के माध्यम से उपस्थित रहे उक्त जानकारी नगर मंत्री रितिक हरदहा द्वारा दी गई।