मध्य प्रदेश क्रिकेट कैंप में शुचि उपाध्याय का हुआ चयन

मंडला – संभागीय क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष डा. निशीथ पटेल एवम सचिव धर्मेश पटेल ने मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की प्रदेश स्तर की अंडर 19 बालिका की क्रिकेट में चयन होने पर जबलपुर संभाग के मंडला जिले की शुचि उपाध्याय एवम कटनी जिले की मुस्कान विश्वास को शुभकानमाएं प्रेषित की है। विदित हो कि जबलपुर संभाग से ट्रायल हेतु 5 बालिका खिलाड़ियों को इंदौर में ट्रायल देने हेतु भेजा गया था। इंदौर के होलकर स्टेडियम में चयन ट्रायल में मध्यप्रदेश क्रिकेट की महिला चयन कमेटी, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी चंद्रकांत पंडित के नेतृत्व में टीम का चयन दिनांक 12 अगस्त से 14 अगस्त आयोजित हुआ पश्चात चयन सूची जारी की गई। मंडला डिस्ट्रिक क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव विजय बर्मन एवम् उपाध्यक्ष राजेंद्र तिवारी, अजय मिश्रा ने कहा है कि यह जिले में पहीला अवसर है जब किसी बालिका खिलाड़ी का क्रिकेट के लिए प्रदेश स्तर पर चयन हुआ है। विदित हो की मंडला की शुचि विगत अंडर 16, अंडर 19 तथा सीनियर वर्ग की संभागीय टीम में शामिल रही हैं। केंद्रीय विद्यालय मंडला में अध्यनरत शुचि को उनके शिक्षकगण सहित मंडला कलेक्टर श्रीमती हर्षिका सिंह एवम् पुलिस अधीक्षक यसपाल सिंह राजपूत ने खिलाड़ी और उनके कोच को बधाई दी है। डी सी ए मंडला के सहसचिव ज्ञानेंद्र झा, इम्तियाज खान, संजय बडगियां, ललित जोशी, अनिल सोनी, गुल्लन भैया, पंकज उसराठे, कोच रवि साहू, निशांत झा, शिवांसु तिवारी, बसंत ठाकुर, संस्कार दुबे, अक्षय, गौरव राजू सहित क्रिकेट प्रेमियों ने प्रसन्नता व्यक्त की है। 

प्रभारी मंत्री ने किया सम्मानित 

जिले की शुचि उपाध्याय के चयन होने पर 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित समारोह में प्रभारी मंत्री ने डिस्ट्रिक क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों एवम् कोच माध्यम से शुचि को सम्मानित किया है। विदित हो कि बालिका खिलाड़ी इन दिनों इंदौर होलकर स्टेडियम में स्टेट कैंप में शामिल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here