जिले के प्रभारी मंत्री बिसाहू लाल सिंह का मण्डला आगमन हुआ मण्डला प्रवास के दौरान अपने पहले कार्यक्रम में उन्होंने जिला भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं से भेंट की। इस दौरान उनके साथ जिला भाजपा संगठन प्रभारी धर्मेन्द्र लोधी जो कि जबेरा विधायक हैं मौजूद रहे। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुये श्री लोधी ने जहां प्रत्येक संगठन में जमींन से जुड़े कार्यकर्ताओं की महत्ता को प्रकाषित किया वहीं यह भी बताया कि इन्हीं कार्यकर्ताओं के बदौलत आज भारतीय जनता पार्टी पूरे विष्व की सबसे बड़ी राजनैतिक पार्टी है भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता इस पार्टी से इसलिये जुड़ा है क्योंकि वह जानता है कि जब भारतीय जनता पार्टी सत्ता में आती है तो क्षेत्र, समाज और देष का विकास होता है। भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता यह भी जानता है कि भाजपा जब शीर्ष सत्ता पर होती है तब देष अग्रणी देषों की श्रेणी में निरंतर प्रगति करता है।

भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेताओं की मेहनत और तपस्या का प्रतिफल है कि आज देष में अधिकांष राज्यों में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति के हितार्थ काम कर रही ह
प्रभारी मंत्री बिसाहू लाल सिंह ने यहां उपस्थित कार्यकर्ताओं को गौंड़वाना क्षेत्र के शासन काल एवं गौंड़ राजाओं की उपलब्धियों से परिचित कराया उन्होंने बताया कि कैसें गौंड़वाना शासको ने 1400 वर्ष इस क्षेत्र में शासन किया और उनका शासन क्षेत्र यहां से लेकर आस्टेªलिया जैसें दूर देषों तक फैला हुआ था। माँ नर्मदा को इस क्षेत्र की जीवनदायिनी बताते हुये उन्होंने माँ गंगा से ज्यादा प्राचीन नर्मदा जी को बताया।
सत्ता संगठन को परिभाषित करते हुये श्री सिंह ने बोला कि जिस तरह राष्ट्रीय स्तर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा एवं राष्ट्रीय संगठन के मंत्रीगण मिलकर पूरे देष में संगठन को एवं पार्टी को चला रहे हैं उसी तरह प्रदेष में मुख्यमंत्री श्री चौहान, प्रदेष अध्यक्ष वीडी शर्मा एवं संगठन मंत्री मिलकर राज्य के विकास की बागडोर संभाले हुये हैं। इसी कड़ी में जिले में भी मैं प्रभारी मंत्री के नाते जिलाध्यक्ष के सहयोग से संगठन मंत्री श्री लोधी के साथ जिले के विकास के लिये सतत प्रयासरत हूँ मैं पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता के लिये पूरे समय उपलब्ध हूँ कार्यकर्ता पार्टी संबंधित कार्यो के साथ-साथ व्यक्तिगत समस्याओं के लिये मुझसे मिल सकते हैं मैं हमेंषा संगठन के लिये और जिला एवं राज्य के विकास के लिये उपलब्ध हूँ।
जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित स्वागत समारोह में राज्यसभा सांसद सम्पतिया उइके, मण्डला विधायक देवसिंह सैयाम, जिलाध्यक्ष भीष्म द्विवेदी के साथ जिले भर के भाजपा संगठन के पदाधिकारी पूर्व विधायकगण, पूर्व जिलाध्यक्षगण सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे