बैगाओं को प्राकृतिक एवं पर्यावास के अधिकार दिलाने कार्यवाहियाँ पूर्ण करें

समीक्षा बैठक में कलेक्टर हर्षिका सिंह के निर्देश

               विशेष पिछड़ी बैगा जनजाति को प्राकृतिक व पर्यावास का अधिकार प्रदान करने के जिले की 10 बैगा बाहुल्य पंचायतों का चयन किया गया है। इस संबंध में कलेक्टर हर्षिका सिंह ने संबंधित अधिकारियों की बैठक लेते हुए उन्हें सभी कार्यवाहियाँ समयसीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में संयुक्त कलेक्टर अग्रिम कुमार, संबंधित एसडीएम, सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग विजय तेकाम सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

               कलेक्टर हर्षिका सिंह ने निर्देशित किया कि चयनित प्रत्येक पंचायतों के लिए नोडल अधिकारी की नियुक्ति करें जो पूरे अभियान को संचालित करने के लिए जिम्मेदार होंगे। उन्होंने कहा कि नियुक्त नोडल अधिकारी आवंटित ग्राम का भ्रमण कर बैगा समुदाय के लोगों से चर्चा कर उनके रहन-सहन, आहार, पूजा-पद्धति, सामाजिक परिवेश, आर्थिक गतिविधियाँ सहित अन्य बिन्दुओं पर चर्चा कर जानकारी संकलित करेंगे। उन्होंने कहा कि विभिन्न प्रयोजनों के लिए बैगा समुदाय के लोग जंगल आने-जाने में किन रास्तों का उपयोग करते हैं इस संबंध में भी विस्तृत जानकारी एकत्र की जाए। नोडल अधिकारी भ्रमण के दौरान जानकारी संकलन में संबंधित पटवारी, पंचायत सचिव तथा रोजगार सहायक आदि की सहायता प्राप्त करेंगे। साथ ही ग्राम में बैठक कर उनका फीडबैक प्राप्त करेंगे। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि जानकारी प्राप्त करने के उपरांत पंचायत का हेबिटेट राइट के निस्तार का नजरी नक्शा तैयार करें जिसमें सभी पहलुओं को अंकित किया जाए। नक्शे में जीपीएस लॉकेशन तथा फॉरेस्ट का कम्पार्टमेंट नंबर अनिवार्य रूप से दर्शाया जाए। उन्होंने निर्देशित किया कि संबंधित अधिकारी पूरी सावधानी बरतते हुए जानकारी संकलित करें। कलेक्टर ने बैगाओं को प्राकृतिक एवं पर्यावास अधिकार प्रदान करने के संबंध में विभिन्न गतिविधियों के लिए समयसीमा निर्धारित करने के निर्देश दिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here