शासकीय जिला पुस्तकालय, मंडला मध्य प्रदेश में हिन्दी दिवस पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें प्रो. डॉ. शरद नारायण खरे, प्राचार्य, महिला महाविद्यालय मण्डला, विधिवेत्ता डॉ. प्रीति श्रीवास्तव, जिला न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण. मंडला, विशाल शर्मा द्वितीय जिला न्यायाधीश मंडला, विधिवेत्ता जे.बी.एस. राजपूत, चतुर्थ जिला न्यायाधीश मंडला की उपस्थिति सराहनीय रही। आप लोगों ने हिंदी को बढ़ावा देने की बात की, आदरणीय न्यायाधीशों के हिंदी के बारे में गहरे विचार थे। कार्यक्रम का संचालन पुस्तकालयाध्यक्ष प्रभारी डा. मुकेश कुमार लाल ने किया। पुस्तकालय में कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र, पुस्तकालय के वरिष्ठ पाठक डी.के.श्रीवास्तव (सेवानिवृत्त पाठक मंडला कोर्ट) की भूमिका भी महत्वपूर्ण थी। हिन्दी दिवस 14-09-2021 दिन मंगलवार शाम 6 बजे मनाया गया। धन्यवाद ज्ञापन मनीष मिश्रा ने किया।

In Government District Library, Mandla Madhya Pradesh, a program was organized on Hindi Day in which Prof. Dr. Sharad Narayan Khare, Principal, Mahila Mahavidyalaya Mandla, jurist Mrs. Dr. Preeti Srivastava, District Judge / Secretary, District Legal Services Authority. Mandla, Shri Vishal Sharma II District Judge Mandla, Jurist Shri J.B.S. Rajput, Fourth District Judge Mandla’s presence was commendable. You people talked about promoting Hindi, respected judges had deep thoughts about Hindi. The program was conducted by the librarian in-charge Mr. Dr. (PhD) Mukesh Kumar Lal. Students preparing for competitive examinations to make the program successful in the library, D.K.Srivastava, senior reader of the library (Retired Reader Mandla Court) The role was also important. Hindi Diwas was celebrated on 14 -09-2021 day on Tuesday evening at 6 PM. Vote of thanks was given by Manish Mishra.