मंडला : ई-कॉमर्स के नियमों को तत्काल लागू करने के लिए व्यापारी संगठन कैट की जिला इकाई ने जिला अध्यक्ष संजय तिवारी जी के नेतृत्व में जिला कलेक्टर को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा वह अपनी ई-कॉमर्स के नियमों को लागू करने के समर्थन में प्रबल इच्छा जताई ज्ञापन सौंपने के जिला के टीम के अध्यक्ष ने ज्ञापन सौंपने समय बताया कि हम समस्त व्यापारी एवं संगठन की माननीय केंद्र व राज्य सरकार से पुरजोर गुजारिश है कि सरकार जल्द से जल्द ई-कॉमर्स के नियमों को प्रभाव में लाएं ताकि छोटे बड़े सभी व्यापारी को ई-कॉमर्स के कुप्रभाव से बचाया जा सके मैं और मेरा संगठन जमीनी स्तर पर व्यापारी एवं व्यापार के हित के लिए लड़ता रहा है और यदि कॉमर्स के नियमों को तत्काल लागू नहीं किया गया तो या लड़ाई आगे भी जारी रहेगी और आगे यह लड़ाई जन आक्रोश मेरी परिवर्तित हो सकती है ज्ञापन सौंपने आए जिला अध्यक्ष संजय तिवारी जी के नेतृत्व में अनिल दुबे ,आकाश झत्री ,राजीव सोनी रोहित मालवानी ,बंटी झत्री ,मिन्टू चक्रवर्ती ,बिट्टू जैन मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।