अनेकता में एकता की थीम पर किया सेलीब्रेशन,अग्रवाल महिला मंडल ने किया दो दिवसीय सामाजिक आयोजन )

अग्रवाल महिला मंडल एवं क्लब द्वारा आगामी अग्रसेन जयंती के पूर्व आयोजन की श्रृंखला में विभिन्न सामाजिक प्रतियोगिताओं का संचालन किया गया जिसमें समाज की हर उम्र की महिलाओं ने हिस्सा लिया और कार्यक्रम को यादगार बनाया। गीत संगीत पर महिलाओं ने अपनी सराहनीय प्रस्तुति दी और मनमुग्ध किया । अनेकता में एकता की थीम पर भारत देश के विभिन्न प्रांतों की संस्कृति और उसकी वेशभूषा में तैयार होकर महिलाओं ने उस प्रांत की विशेषता और वहां के प्रचलित नृत्य से मनमोहक प्रस्तुति दी और भारत देश की विविधता में एकता की परिभाषा को चरितार्थ किया। श्वेता अग्रवाल एवं सरिता अग्रवाल की जोङी ने पश्चिम बंगाल की वेशभूषा, प्रियंका अग्रवाल एवं छाया अग्रवाल ने पंजाबी, संगीता अग्रवाल एवं निधि अग्रवाल ने हरियाणा,संयोगिता अग्रवाल एवं सूर्या अग्रवाल ने पश्चिम बंगाल, नैन्सी अग्रवाल एवं अवनि अग्रवाल ने राजस्थान ,रिचा अग्रवाल एवं स्वाति अग्रवाल ने दक्षिण भारतीय, लता अग्रवाल एवं माया अग्रवाल ने महाराष्ट्रीयन वेशभूषा और संस्कृति पर पुरूष महिला की जोङी बनाकर अपनी प्रस्तुतियां दी । कार्यक्रम की रूपरेखा में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें सामाजिक महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और प्रश्नोत्तर का क्रम चला । विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया । आयोजन का मंच संचालन श्रीमति संध्या अग्रवाल ने किया और प्रबंधन समिति ने इस बेहतर आयोजन के लिए सभी का आभार व्यक्त किया ।

रितेश पमनानी,मण्डला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here