बम्हनी में चल रहा नौ दिवसीय योग शिविर

पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से पधारे योगाचार्य ज्वाला प्रसाद आर्य के द्वारा सांई मंदिर परिसर बम्हनी बंजर में दिनांक 28 सितम्बर से 6 अक्टूबर तक प्रातःकाल 5 बजे एवं सायं काल 4 बजे से निःशुल्क संगीतमय योग विज्ञान शिविर का आयोजन किया गया है। योग शिविर में भ्रस्तिका प्राणायाम, कपालभाति, उज्जाई,अनुलोम विलोम, अग्निसार क्रिया ,बाह्य प्राणायाम ,भामरी,उरगीत,सूर्य नमस्कार एवं अन्य भी आवश्यक योग क्रिया,योगासन, प्राणायाम के संबंध में मार्गदर्शन दिया जा रहा है । आयोजित शिविर में मोटापा, डायबिटीज,थायराइड उच्च रक्तचाप,कोरोना जैसी बीमारियों से बचने के गुर सिखाए जा रहें हैं ।उक्त योग शिविर में बम्हनी नगर के अलावा आसपास के गांव जहरमऊ,सिलगी,लफरा,मुगदरा आदि से ग्रामीण जन लाभांवित हो रहें हैं ।पतंजलि समिति,गायत्री परिवार, सांई सेवा समिति,योग शिक्षिका शिवानी शिवहरे ,बद्री पटेल,जितेन्द्र केसवानी,तेजलाल केसवानी, मोहित अवधवाल, विकास चंद्रौल, नरेन्द्र धनगर ने अधिक से अधिक लोगों को आयोजित शिविर में शामिल होने एवं स्वास्थ्य लाभ लेने के लिए अपील की है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here