एचसीएल कंपनी द्वारा विद्यार्थियों को जॉब-ऑफर वितरित

कलेक्टर हर्षिका सिंह के मार्गदर्शन व संयोजन में एचसीएल कंपनी के द्वारा युवाओं को कैरियर के अफसरों से अवगत कराया गया। ’कैरियर की बात आपके साथ’ कैरियर संवाद गतिविधि अंतर्गत शासकीय रानी अवंती बाई स्कूल सभागृह में सत्र 2020 -21 के गणित संकाय से उत्तीर्ण युवाओं को मल्टीनेशनल कंपनी एचसीएल द्वारा टेक-बी प्रोग्राम अंतर्गत आईटी सेक्टर में कैरियर के अवसरों के विषय में जानकारी दी गई। एससीएल जोनल हेड राजेश कुमार, स्टेट हेड रोहन राय श्रीवास्तव, क्लस्टर हेड मनीष डेनियल अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा अभियान मुकेश पांडे, प्राचार्य रानी अवंती बाई जयलक्ष्मी सोनी की मंचीय उपस्थिति में यह आयोजन संपन्न हुआ। जोनल हेड एससीएल ने बताया कि कक्षा 12वीं उपरांत गणित संकाय के छात्र एससीएल के साथ जुड़कर आईटी सेक्टर में सुनहरा भविष्य बना सकते हैं। छात्र को सर्वप्रथम रजिस्टर रजिस्ट्रेशन कराना होता है। इसके उपरांत चयन प्रक्रिया से गुजर कर भेज 6 महीने ऑनलाइन ट्रेनिंग एवं छह माह अप्रेंटिसशिप कर एससीएल में रेगुलर एम्पलाई बन सकता है साथ ही अपनी क्वालिफिकेशन को भी कंपनी की मदद से बढ़ा सकता है। एचसीएल के टैक-बी प्रोग्राम अंतर्गत युवाओं को कैरियर अवसर प्रदान किए जा रहे हैं। इस मार्गदर्शी कार्यक्रम में कलेक्टर मंडला का सहयोग के प्रति उन्होंने धन्यवाद ज्ञापित किया। पीपीटी के माध्यम से एचसीएल के टेक-बी प्रोग्राम व कैरियर के अवसरों की जानकारी दी गई।

कार्यक्रम का संयोजन करते हुए जिला कैरियर काउंसलर अखिलेश उपाध्याय ने विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं को जाना व उनका समाधान किया। विद्यार्थियों के पालक भी इस कार्यशाला में उपस्थित हुए और उन्होंने कैरियर संबंधी जानकारी अपने बच्चों के लिए प्राप्त की। विद्यार्थियों से वन-टू-वन चर्चा की गई व उन्हें उनके प्रश्नों के जवाब दिए गए। कार्यशाला में 220 विद्यार्थी लाभांवित हुए, अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक मुकेश पांडे ने जिला प्रशासन के माध्यम से कैरियर मार्गदर्शन की दिशा में किए जा रहे प्रयासों से अवगत कराते हुए बताया कि ’कैरियर की बात आपके साथ कैरियर संवाद’ गतिविधि जिला स्तर पर संचालित की जा रही है। जहां अलग-अलग माध्यमों से विद्यार्थियों को मार्गदर्शन दिया जा रहा है। टेक-बी प्रोग्राम अर्ली कैरियर का अवसर प्रदान करता है। यह मार्गदर्शन विद्यार्थियों के लिए उपयोगी है। इसके उपरांत उत्कृष्ट विद्यालय मंडला के छात्रों का मार्गदर्शन किया गया। आयोजन का संचालन व संयोजन अखिलेश उपाध्याय के द्वारा किया गया। इस आयोजन में विकासखंडों के युवा छात्र छात्राएं एवं पालक उपस्थित हुए। कार्यशाला में देवेंद्र दुबे, इकबाल खान सुमित कुशवाहा एवं अंकुश चौरसिया का सहयोग रहा। क्या है टेक बी प्रोग्राम-  कक्षा 12वीं (गणित संकाय) के विद्यार्थियों के लिए सुनहरा अवसर एचसीएल टेक-बी प्रोग्राम में बनायें अपना कैरियर। सत्र 2019-20 एवं 2020-21 में सीबीएससी, एमपी बोर्ड, अन्य बोर्ड से न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ गणित, व्यावसायिक गणित में उत्तीर्ण विद्यार्थी जो टेक्नॉलोजी में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं उनके लिए टेक-बी प्रोग्राम एक अर्ली कैरियर प्रोग्राम है। टेक-बी प्रोग्राम में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं को उनकी ट्रेनिंग पूरी हो जाने के बाद एचसीएल में फुल-टाइम नौकरी मिलेगी। इस प्रोग्राम के दो भाग हैं क्लासरूम ट्रेनिंग एण्ड इंटर्नशिप जिसकी कुल अवधिः 6 से 12 महीने होगी। इन्टरर्नशिप के दौरान उम्मीदवारों को 10 हजार रूपए छात्रवृत्ति दी जाएगी। उम्मीदवार एचसीएल में नौकरी के दौरान बीआईटीएस पिलानी और सस्त्र यूनीवर्सिटी से ग्रेजुएशन प्रोग्राम की पढ़ाई पूरी कर सकते हैं। शिक्षा फीस का आंशिक रूप से एचसीएल द्वारा भुगतान किया जा रहा है। ट्रेनिंग और इर्न्ट्नशिप सफलतापूर्वक पूरी करने पर उम्मीादवार 1.7 से 2.2 लाख रूपए प्रति वर्ष प्रारंभिक वेतन कमाना शुरू करेंगें। नौकरियों में शामिल है सॉफ्टवेयर डेवलपर, डिजाईन इंजीनियर, टेक एनालिस्ट, डाटा इंजीनियर, सपोर्ट एण्ड प्रोसेस एसोसिएट जिले के ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने सत्र 2019-20 एवं 2020-21 में कक्षा 12वीं (गणित संकाय) से किसी भी मान्यकता प्राप्त बोर्ड सें उत्तीर्ण की है उन्हे एचसीएल कम्पनी के प्रोग्राम से अवगत कराने हेतु कार्यशाला का आयोजन किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here