भारतीय सिंधी संगम का स्थापना दिवस एवं शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न

सिंध के संतश्री साधराम जी एवं साईं गंगादास जी, हरिद्वार के दर्शन, आशीर्वचन से अभिमंत्रित मंच पर संतजन के सानिध्य में संस्था स्थापना दिवस व शपथ ग्रहण समारोह 10/10/21, 6 PM से 9 PM जूम वेबीनार पर जय झूलेलाल जयकारे, संतजन के आशीर्वाद एवं उपस्थित जनसमूह द्वारा शुभकामनाएं, परस्पर बधाइयां अर्पित कर हर्षोल्लास पूर्ण सकुशल सम्पन्न हुआ, सलाहकार बंसीलाल दर्रा, सुखदेव गिडवानी, डॉ मनोहर लहेजा व मुख्य अतिथि श्री किशन रामनानी (सिंधी ऐक्टिंग परफॉर्मर, उल्हासनगर) सहित अन्य आमन्त्रित अतिथि व समाज के आदर्श गणमान्य महानुभाव एवं अनेक भाई बहन समारोह में शोभायमान रहे व साक्षी बनें । ऐंकरिंग सचिव अनन्तिका लखमानी द्वारा, राष्ट्रीय अध्यक्ष पारस असरानी एवं सहअध्यक्ष ओमप्रकाश अठवानी ने संतजन का अभिवादन व अतिथि स्वागत किया, सहमहिला सचिव पूनम लखमानी द्वारा इष्टदेव झूलेलाल की प्रतिमा पे माल्यार्पण, दीप प्रज्वलन, आरती, अनन्तिका के भजन, जय झूलेलाल, सच्चो सतराम, हरि:शरणम् जयकारे से शुरुआत् हुई, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमरदास खट्टर ने संस्था के उद्देश्य बताए, उपाध्यक्ष राजकुमार मोटवानी सपरिवार द्वारा केक काट कर प्रथम वर्षगांठ का आगाज हुआ, मीडिया प्रभारी अशोक लालवानी व खेमचंद वरयानी, जे पी क्षेत्रपाल, दीप्ति मूलचंदानी, रीना जबरानी, विमल परयानी, कपिल हासानी, जितेंद्र दुलवानी आदि भी शामिल थे,, कोषाध्यक्ष सीमा सावलानी ने की साईं वंदना, सहअध्यक्ष अठवानी ने दिलाई सामुहिक शपथ, मात्रशक्तियों के गीत संगीत ने मंत्र मुग्ध किया, गीतिका नानवानी ने ठारि माता ठारि ग्रुप् भजन, तनिष्का बुलानी ने जिये मुहिंजी सिंध गीत, कवियित्री हीरल कावलानी ने सिंधी बोली पर कविता, सांस्कृतिक सचिव शालिनी राजपाल ने झूलण भजन, गीत पेके हली वेंदी साएं, पल्लव अन्त में संगठन मंत्री राजगोपाल खट्टर द्वारा सभी का आभार एवं धन्यवाद कर समापन हुआ,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here