इन्द्रजीत भण्डारी बने बूथ प्रबंधन प्रशिक्षण विभाग के जिलाध्यक्ष

कांग्रेसी कार्यकर्ता इन्द्रजीत भण्डारी को बूथ प्रबंधन प्रशिक्षण विभाग भोपाल द्वारा जिला अध्यक्ष के पद पर पदस्थ किया गया है। शनिवार को जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में निवास विधायक डॉ. अशोक मर्सकोले, जिला अध्यक्ष एड. राकेश तिवारी, जनपद उपाध्यक्ष अभिनव चौरसिया, पूर्व जिलाध्यक्ष एवं सामाजिक कार्यकर्ता सत्यनारायण खण्डेलवाल, अल्प संख्यक प्रकोष्ठ अध्यक्ष सैयद मंजूर अली सहित अन्य कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों की उपस्थिति में इन्द्रजीत भण्डारी को फूलमाला पहनाकर सम्मानित किया गया।
बताया गया कि मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देशानुसार जमीनी स्तर पर संगठन की मजबूती हेतु कार्यकर्ताओं एवं युवाओं को बूथ, ब्लॉक, सैक्टर विधानसभा स्तर पर प्रशिक्षण के माध्यम से इस तरह तैयार करना की संगठन को विषम एवं सम परिस्थितियों में मजबूती के साथ खडाकर समर्पण भाव से कार्य कर सकें। कांग्रेस के प्रति निष्ठा और समर्पण देखते हुए बूथ प्रबंधन प्रशिक्षण विभाग द्वारा इन्द्रजीत भण्डारी को जिला अध्यक्ष के पद पर पदस्थ किया गया है। श्री भण्डारी ने बताया कि वे बूथ प्रबंधन प्रशिक्षण विभाग के माध्यम से अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की अक्ष्यक्षा सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी की मंशानुसार पार्टी संगठन की मजबूती के लिए सौंपे गए उत्तरदयित्वों का निष्ठापूर्वक पालन करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here