मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ राज्य संयुक्त पेंशनर्स महासम्मेलन

पेंशनर्स महासंघ के महासम्मेलन में केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते जी की घोषणा मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ राज्य संयुक्त पेंशनर्स महासम्मेलन (भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ से सम्बद्ध ) का आयोजन श्री राम मंदिर सभागार,मदन महल जबलपुर में किया गया । इस सम्मेलन में केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित होकर महासंघ की पत्रिका ( स्मारिका )का विमोचन किया । माननीय मंत्री महोदय द्वारा आश्वस्त किया गया कि वे पेंशनर्स की उचित मांगों की पूर्ति हेतु दोनों राज्यों की सरकारों का ध्यान आकर्षित कर यथोचित निराकरण हेतु परिचर्चा करेंगे । उन्होंने राज्य पुनर्गठन अधिनियम 2000 की धारा 49 को विलोपित कराने हेतु भी उचित कार्यवाही का भरोसा दिलाया । यह कार्यक्रम प्रातः 11:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक निरंतर रहा । इसमें राष्ट्रीय सचिव एवं राज्य समन्वयक डी.बी.नायर का मार्गदर्शन एवं पेंशनर्स एसोसिएशन,मध्य प्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष व महासंघ के को- चेयरमैन पंडित नरेश शर्मा सेवानिवृत्त नगर पुलिस अधीक्षक जबलपुर का कुशल मंच संचालन स्तूल्य व सराहनीय रहा । अधिवेशन में महासंघ के चेयरमैन पद हेतु में बी.के.बक्शी,भोपाल एवम पेंशनर्स एसोसिएशन मध्य प्रदेश प्रांताध्यक्ष पद हेतु राजकुमार दुबे,जबलपुर को निर्वाचित घोषित किया गया ।

कार्यक्रम का प्रारंभ सर्वप्रथम माँ सरस्वती एवं भारत माता के चित्रों के समक्ष मंत्रोच्चारण सहित दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण द्वारा किया गया,तदोपरांत मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ से पधारे 16 संगठनों के प्रांत अध्यक्षों एवं पदाधिकारियों ने अपने उद्बोधन प्रस्तुत किये । अधिवेशन में मध्य प्रदेश के जबलपुर,कटनी,दमोह, सागर,सिवनी,छिंदवाड़ा,छतरपुर टीकमगढ़,मंडला,डिंडोरी बालाघाट,खरगोन,बड़वानी,कसरावद, महेश्वर,इंदौर, भोपाल,ग्वालियर,भिंड ,मुरैना अलीराजपुर एवं छत्तीसगढ़ के रायपुर,बिलासपुर,अंबिकापुर एवं अन्य नगरों व जिलों से पेंशनर ने भारी संख्या में सम्मिलित होकर कोविड मार्गदर्शिका का अनुपालन करते हुये सम्मेलन को सुशोभित किया । कार्यक्रम के आयोजन एवं उसे सफल बनाने में डी.बी.नायर के मार्गदर्शन में पंडित नरेश शर्मा व राजकुमार दुबे के नेतृत्व में उनकी टीम के के.एस. ठाकुर,महेंद्र सिंह एवम संपूर्ण जिला कार्यकारिणी का महत्वपूर्ण योगदान रहा । कार्यक्रम में राष्ट्रीय महासचिव बहादुर सिंह हाड़ा ( कोटा राजस्थान ) एवं सर्व श्री जी.डी. प्रजापति ,नरेंद्र भार्गव ,एच.पी गोस्वामी , अवधेश दुबे , डी. पी.मनहर , वीरेंद्र नामदेव , डी. एस.तलरेजा, अश्विनी पांडे ,प्रताप सिंह सिसोदिया , डी. पी.तरेटिया सुगनचंद पालीवाल , एच्.एन.सिंह, रमेश रावल, एस.सी. दुबे ,बालकृष्ण डोंगरे, मीर जावेद अली ,के एस.सेंगर इत्यादि की उपस्थिति अत्यंत उल्लेखनीय रही । अधिवेशन में दोनों राज्यों की सरकार से केंद्र के समान 31% महंगाई भत्ता , नियमित कर्मचारियों के समान 8% डी.ए.,राज्य विघटन अधिनियम 2000 की धारा 49 को विलोपित करने , छठवें वेतनमान के 32 माह व सातवें वेतन माह के 27 माह के रोके गये एरियर्स का शीघ्र भुगतान करने हेतु अनुरोध किया गया ।इस महाधिवेशन में केंद्रीय मंत्री कुलस्ते जी उपस्तिथी एवम प्रफुल्ल मिश्रा , मण्डला के सहयोग हेतु समस्त पेंशनर्स अत्यन्त प्रफुल्लित है व इन दोनों महानुभावों का आभार ज्ञापित करते हैं ।

पं. नरेश शर्मा , राज्य पुलिस सेवा , से.नि. नगर पुलिस अधीक्षक , जबलपुर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here