गुमें हुए 35 मोबाईल जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 3 लाख 50 हजार रुपये है, तलाश कर मोबाईल धारकों को मंडला पुलिस द्वारा वापस कराये गये

22 views

यशपाल सिंह राजपूत पुलिस अधीक्षक मंडला द्वारा लोगो के मोबाईल गुम होने से आर्थिक नुकसान को दृष्टिगत रखते हुए विशेष अभियान चलाया जाकर सायबर सेल मंडला को गुम मोबाईल प्रार्थियों को वापस दिलाए जाने हेतु निर्देशित किया गया। यह विशेष अभियान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मार्गदर्शन में प्रारंभ किया गया। अभियान के तहत थाना प्रभारियों द्वारा अपने अपने क्षेत्र में मोबाईल गुम होने संबंधी शिकायत पर कार्यवाही कर उनके मोबाईल वापस दिलाए जाने हेतु प्रयास प्रारंभ किये गये । इसी तारतम्य में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक आशिष धुर्वे द्वारा उप निरीक्षक शक्ति सिंह यादव के नेत़त्‍वमें टीम गठित की गई । उप निरीक्षक शक्ति सिहं एवं थाना कोतवाली टीम द्वारा सायबर सेल से प्राप्‍त जानकारी के आधार पर गुम हुए कुल 23 मोबाईल तलास किए गये । इसी प्रकार थाना नैनपुर द्वारा 03, थाना निवास द्वारा 04 एवं अन्य थानो से कुल 35 मोबाईल तलाश किए गये। आवेदको द्वारा अपना गुम हुआ फोन वापस पाकर मंडला पुलिस को धन्यवाद देते हुए प्रसन्नता व्यक्त की गई।
उक्त समस्त कार्यवाही अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मंडला अश्विनी कुमार के नेतृत्व में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक आशिष धुर्वे, उप निरीक्षक शक्ति सिंह यादव, प्रआर शशिकुमार, प्रआर अरुण आर्मो थाना निवास, आर सूर्यचन्द बघेले सायबर सेल मंडला, आर कृष्ण कुमार सेन, सुन्‍दर भलावी, अमित गरियार, केशव थाना कोतवाली, आर0 दुर्गेश लिल्हारे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here