कमिश्नर ने वीसी में दिए निर्देश
जबलपुर संभाग आयुक्त बी. चंद्रशेखर ने वीसी के माध्यम से संभाग के सभी जिलों के कलेक्टर्स की बैठक ली। बैठक में उन्होंने कहा कि सभी कलेक्टर अपने जिलों में कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन सुनिश्चित कराएं। इसी प्रकार शासन के निर्देशानुसार जारी गाईडलाईन का कड़ाई से पालन कराएं। उन्होंने संभाग में जिलेवार की गई कोविड प्रोटोकॉल उल्लंघन की कार्यवाहियों की समीक्षा करते हुए कहा कि मॉस्क का उपयोग एवं सोशल डिस्टेसिंग का पालन लगातार एवं कड़ाई के साथ सुनिश्चित करें। संभाग आयुक्त ने दुकानदारों को सख्त रूप से निर्देशित किया है कि ग्राहकों से मॉस्क का अनिवार्यतः उपयोग एवं दुकान में सोशल डिस्टेसिंग के लिए जरूरी व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी कलेक्टर्स को निर्देशित किया कि भीड़ वाले स्थानों एवं दुकानों पर कोविड प्रोटोकॉल के उल्लंघन पर कड़ी कार्यवाही की जाए। जिला एनआईसी कक्ष में कलेक्टर हर्षिका सिंह, एडीएम मीना मसराम, ईईपीएचई श्री कुशरे उपस्थित थे।
कमिश्नर श्री चंद्रशेखर ने निर्देशित किया कि सभी जिलों को कोविड टेस्टिंग बढ़ाएँ, प्रवासियों की जांच कराएं। साथ ही कोरोना संक्रमण पर नजर रखते हुए संक्रमित व्यक्ति की गहन कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए सभी जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। उनके स्वास्थ्य की निगरानी करते हुए फोन के माध्यम से नियमित रूप से मरीजों से बात भी करें। बैठक में संभाग आयुक्त ने कोविड टेस्टिंग किट की उपलब्धता, ऑक्सीजन प्लांट, कोविड उपचार के लिए दवाईयों की उपलब्धता, 15 से 18 वर्ष के बच्चों के टीकाकरण अभियान की समीक्षा, बच्चों के रूटीन टीकाकरण, स्वामित्व योजना, जल-जीवन मिशन तथा धान उपार्जन की समीक्षा करते हुए जरूरी निर्देश दिए। कलेक्टर हर्षिका सिंह ने जिले में कोविड प्रोटोकॉल के पालन तथा ऑक्सीजन उपलब्धता के संबंध में आवश्यक जानकारी दी।