उपलब्ध कराई आर्थिक व चिकित्सकीय सहायता
गत दिनों कान्हा नेशनल पार्क से लगे ग्राम छिछारी निवासी श्रीमती सुखवती उइके पति लखन उइके जूनापानी क्षेत्र जंगल में लकड़ी बीनने गई थी जहां जंगली भैंसे ने अचानक उसपे हमला करके उसे गंभीर घायल कर दिया था। गंभीर अवस्था में महिला को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। गुरुवार को बिछिया विधानसभा क्षेत्र के विधायक नारायण सिंह पट्टा जिला कांग्रेस अध्यक्ष एड राकेश तिवारी के साथ घायल महिला को देखने जिला चिकित्सालय पहुंचे जहां उन्होंने घायल महिला से हालचाल जाना व परिजनों से बात की। विधायक श्री पट्टा ने कान्हा पार्क के बफर जोन उपसंचालक एनएस यादव से तत्काल बात उन्हें भी जिला चिकित्सालय बुलवाया और शासन स्तर से प्रदत्त सहायता योजनाओं की जानकारी लेते हुए घायल महिला को आर्थिक व चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध करवाने हेतु निर्देशित किया। उपसंचालक ने बताया कि प्रावधान अनुसार घायल महिला जितने दिन अस्पताल में भर्ती रहेगी उसे प्रति दिन पांच सौ रुपये के हिसाब से आर्थिक सहायता दी जाएगी एवं उपचार में लगने वाली राशि भी प्रदाय की जाएगी। वहीं विधायक ने सिविल सर्जन डॉक्टर शाक्य व सर्जन डॉक्टर सुनील यादव को निर्देशित कर घायल महिला का अच्छा से अच्छा उपचार करवाने हेतु कहा। वहीं घायल महिला के परिजनों को विधायक ने अपनी स्वेच्छानुदान निधि से 5000 रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाने हेतु आश्वासन दिया। पीड़ित महिला के परिजनों ने अपने जननेता विधायक श्री पट्टा की इस त्वरित कार्यवाही व सहायता हेतु उनका आभार ज्ञापित किया।