कान्हा टायगर रिजर्व में तृतीय पक्षी सर्वेक्षण

दिनांक 10/02/2022 से 13/02/2022 तक कान्हा टाइगर रिजर्व में तृतीय पक्षी सर्वेक्षण कार्य किया जावेगा। इस सर्वेक्षण कार्य में 09 राज्यों के 78 प्रतिभागी शामिल हो रहे है, जिसमें पक्षी विषेषज्ञों के अलावा विधार्थी, कान्हा टाइगर रिजर्व के गाईड एंव नेचरलिस्ट भी शामिल है। आज दिनांक 10.02.2022 को सभी प्रतिभागियों को खटिया ईको सेन्टर में आमंत्रित किया गया जहाँ पर श्री एस.के. सिंह, भा.व.से., क्षेत्र संचालक, कान्हा टाइगर रिजर्व, मंडला द्वारा स्वागत करते हुये बताया गया कि यह पूरा कार्यक्रम स्वयंसेवी संस्था, नेचर कर्जेन्वेन्सी, इन्दौर के सौजन्य कराया जा रहा है। पूरा सर्वे कार्य कान्हा टाइगर रिजर्व में 38 चयनित स्थानों पर 4-4 ट्रेल्स पर चलकर ‘‘ई-बर्ड‘‘ ऐप के माध्यम से किया जावेगा। कार्यक्रम के दौरान स्वयंसेवी संस्था नेचर कर्जेन्वेन्सी, इन्दौर के श्री सुरेन्द्र बगाड़ा तथा श्री राजा मंगल द्वारा प्रतिभागियों को ‘‘ई-बर्ड‘‘ ऐप तथा सर्वे के विषय में जानकारी दी गई तथा सभी प्रतिभागियों को 38 सर्वे स्थलों पर रवाना किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here