मध्य प्रदेश एमेच्योर कुश्ती संघ द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय जूनियर एवं सब जूनियर कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन 19 से 22 मार्च तक किया गया था इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले जिले के 10 पहलवानों का दल जिला कुश्ती संघ कोच शिवम सिंधिया वासु के नेतृत्व में रवाना किया जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष विनोद कछवाहा एवं सचिव चंद्रशेखर सिंधिया के कुशल मार्गदर्शन में मंडला जिले के पहलवानों ने शानदार कुश्ती कला का प्रदर्शन करते हुए 3 कांस्य पदक मंडला जिले की झोली में डालें जिसमें महिला पहलवान नम्रता तिवारी ने 73 किलोग्राम में विदिशा की पहलवान को पराजित किया 48 किलोग्राम में आशीष सिंधिया ने भोपाल के पहलवान को पराजित किया वहीं 65 किलोग्राम में पूनम सिंधिया ने खंडवा के पहलवान को पराजित कर कांस्य पदक जिले की झोली में दिया इस तरह जिले के पहलवानों ने अपने-अपने वर्ग में पहलवानों को हराकर 3 कांस्य पदक जीता जिला कुश्ती संघ जिले में कुश्ती के विकास के लिए सदैव कार्य कर रहा है तथा हर संभव प्रकाश कुश्ती संघ के द्वारा खिलाड़ियों को ऊंचाई पर पहुंचाने के लिए किया जा रहा है जिला कुश्ती संघ मंडला के अध्यक्ष आदरणीय श्री विनोद कछवाहा सचिव श्री चंद्रशेखर सिंधिया जी उपाध्यक्ष श्री जी एल निखर जी, कार्यालय सचिव संदीप कछवाहा जी मीडिया प्रभारी प्रदीप कछवाहा जी शिव व्यामशाला के अध्यक्ष श्री गुप्ता जी अमनाला व्यामशाला के कोच सतीश मरकाम जी, बजरंग व्यामशाला के खलीफा श्री नरेश सिंधिया जी, वाजिद चाचा जी, जिला बिलियर्ड्स एवं स्नूकर संघ के सचिव श्री कुलदीप सिंधिया जी, शुभकामनाएं दी व उज्जवल भविष्य की कामना की