जनसुनवाई में कलेक्टर ने सुनी 89 आवेदकों की समस्या
जिला योजना भवन में सम्पन्न हुई जनसुनवाई में कलेक्टर हर्षिका सिंह ने आवेदकों की समस्याएं सुनी। उन्होंने आवेदकों की समस्याओं को सुनते हुए संबंधित विभागों को समुचित निराकरण के निर्देश दिए। कलेक्टर ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनहित से संबंधित आवेदनों का सर्वोच्च प्राथमिकता से निराकरण सुनिश्चित करें। जनसुनवाई में 89 आवेदकों ने अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किये। इस अवसर पर अपर कलेक्टर मीना मसराम, जिला पंचायत सीईओ रानी बाटड, एसडीएम पुष्पेन्द्र अहके एवं एसीईओ एसएस मरावी सहित संबंधित उपस्थित थे।
जनसुनवाई में ग्राम पदमी निवासी शैलेन्द्र कुमार ठाकुर ने आवेदन प्रस्तुत करते हुए स्वामित्व की भूमि पर कब्जा के संबंध में आवेदन किया, जिस पर कलेक्टर हर्षिका सिंह ने मण्डला एसडीएम को सीमांकन करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार ग्राम कन्हार निवासी चन्द्रवती उईके ने प्रधानमंत्री आवास योजना एवं विधवा पेंशन दिलाने की मांग की, जिस पर कलेक्टर ने सीईओ जनपद मण्डला को पात्रतानुसार लाभ देने के निर्देष दिए। सुषमा पिल्ले रिटायर नर्स ने समयमान वेतनमान, पेंशन सहायता, अतिक्रमण, प्रधानमंत्री आवास योजना, रोजगार, मजदूरी भुगतान, स्वास्थ्य सहायता सहित अलग-अलग विषयों से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए गए। कलेक्टर ने संबंधित विभागों को समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिए। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक आवेदन का समय-सीमा में निराकरण करते हुये ऑनलाईन एंट्री भी सुनिश्चित करें।
ट्राई साईकिल प्रदान करने के निर्देश
जनसुनवाई के दौरान ग्राम खम्हरिया (सकवाह) निवासी बालकदास पिता परमूदास पिता भी आवेदन लेकर पहुंचे। दिव्यांग आवेदक से कलेक्टर हर्षिका सिंह ने स्वयं चर्चा की एवं उनकी समस्या सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को ट्राई साईकिल प्रदान करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने आवेदक बालकदास के लिए भोजन की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए। सीएमएचओ डॉ. श्रीनाथ सिंह ने आवेदक बालकदास के पुर्नवास संबंधी समुचित इंतजाम के निर्देश दिए।
समस्त आयुवर्ग के व्यक्ति कोविड वैक्सीनेशन अवश्य कराएँ
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के शहरी क्षेत्र अंतर्गत ज्ञानदीप स्कूल में रविवार एवं शासकीय अवकाश को छोड़कर प्रतिदिन शासन के दिशा-निर्देशानुसार कोविड टीकाकरण किया जा रहा है। समस्त आयुवर्ग का टीका लगाया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने समस्त आयुवर्ग के छूटे हुये हितग्राहियों से अपील की है कि जिनका प्रथम डोज, द्वितीय डोज या 60 वर्ष से अधिक आयु वाले जिनका प्री-कॉशन डोज ड्यू है, वे टीकाकरण दिवस में ज्ञानदीप स्कूल में पहुंचकर टीका लगवाएं।
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का 25 से 31 मई तक होगा स्वतः नवीनीकरण
बीमा धारकों से अपील अपने खातों में 342 रूपये का बेलेंस जरूर रखें
भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही सामाजिक सुरक्षा योजनाओं में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना भी शामिल है। इस योजना का नवीनीकरण हर साल 25 मई से लेकर 31 मई के बीच स्वतः ही हो जाता है। इस योजना के सभी बैंकों के बीमा धारकों से आग्रह किया गया है कि वे अपने बैंक खाते में न्यूनतम राशि 330 रूपये का बेलेंस अवश्य रखें, जिससे उनके बीमा का नवीनीकरण हो सके। ज्ञात हो प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजनांतर्गत 18 से 50 वर्ष तक के आयु के कोई भी व्यक्ति सामान्य आवेदन भरकर बैंक या ग्राहक सेवा केंद्र के माध्यम से अपना बीमा करा सकते हैं। इस बीमा योजना के तहत किसी भी आकस्मिक घटना के कारण मृत्यु होने की दशा में नामित को 2 लाख रुपये की राशि दी जाती है।
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना व जीवन ज्योति बीमा योजना भारत सरकार द्वारा चलाई जाने वाली सबसे सस्ती बीमा पॉलिसी है, जो विशेषकर जन सामान्य को ध्यान में रखकर बनाई गई है। सभी को स्वतः आगे आकर इस बीमा योजना में अपने आप को पंजीकृत करवाना चाहिए।
स्वरोजगार के लिए लक्ष्य निर्धारित
मध्यप्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा संचालित कौशल विकास कार्यक्रम अन्तर्गत जिले में स्वरोजगार की संभावना एवं स्वयं का रोजगार स्थापित करने के उद्देश्य से मण्डला के लिए 25 प्रशिक्षणार्थियों का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। प्रशिक्षणार्थियों को जिला स्तर पर ही प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जायेगा। बोर्ड द्वारा विभिन्न रोजगारन्मुखी व्यवसायों जैसे- फैशन डिजाईनिंग, बेसिक सिलाई गारमेंट, लेदर गुड्स, बेकरी, फूड प्रोसेसिंग, कम्प्यूटर हार्डवेयर रिपेयरिंग, कम्प्यूटर एकाउण्ट विथ टेली, घरेलू उपकरण मरम्मत, इलेक्ट्रीशियन, प्लम्बर, राजमिस्त्री, दोना पत्तल, टू-व्हीलर, थ्री-व्हीलर मरम्मत, ट्रेक्टर रिपेयरिंग, कम्प्यूटर ऑपरेटर, कारपेंटर, मोबाईल रिपेयरिंग, जिक-जेक मशीन इम्ब्रोईडरी, जरी जरदोसी, विडियोग्राफी-फोटोग्राफी, मोटर वाइरिंग, मेनुअल ज्वेलरी डिजाईन, अगरबत्ती निर्माण, रिटेल सेल एसोसिएट आदि में शिक्षण प्राप्त करने हेतु आवेदन ऑनलाईन 31 मई 2022 तक आमंत्रित किये गए हैं। कौशल विकास प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु ऑनलाईन आवेदन बोर्ड की विभागीय वेबसाईट http://crisponlineservices.com/Services/khadi/User_Registration_khadi.aspx पर किया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए प्रबंधक, खादी ग्रामोद्योग जिला पंचायत मण्डला के मोबाईल नम्बर 8058500194 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
प्राकृतिक कृषि करने के इच्छुक किसान अपना पंजीयन कराएं
परियोजना संचालक ’आत्मा’ किसान कल्याण तथा कृषि विकास से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में प्राकृतिक कृषि को प्रोत्साहन एवं प्रशिक्षण के लिये 100 ग्रामों का चयन कर प्राकृतिक खेती प्रांरभ की जाएगी। प्राकृतिक कृषि एक सामूहिक प्रयास है, जिसमें पौधों के स्वास्थ्य पर नही, बल्कि भूमि के स्वास्थ्य पर ध्यान केंद्रित किया जाता है। शासन की मंशानुसार म.प्र. में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए प्राकृतिक कृषि करने वाले इच्छुक कृषक अपना पंजीयन विभागीय वेब पोर्टल https://mpnf.mpkrishi.org पर जाकर पंजीयन कर सकते हैं। ऑनलाईन पंजीयन कराने में यदि कोई तकनीकि समस्या होने पर विकासखण्ड स्तरीय कार्यालय व ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं। पंजीकृत कृषकों को विभाग द्वारा आवश्यक मार्गदर्शन एवं प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। पंजीयन के लिए किसान का पूरा नाम, ग्राम, विकासखण्ड, मोबाईल नंबर, आधार नंबर, पिन कोड, जिस भूमि पर प्राकृतिक खेती की जाना है का, खसरा नंबर प्राकृतिक खेती के लिए रकबा, गायों की संख्या, प्राकृतिक खेती के लिए मौसमी फसल का नाम व किस्म इत्यादि सामान्य जानकारी की पोर्टल पर फीड करने की आवश्यकता होगी। किसानों से अपील की गई है कि प्राकृतिक कृषि करने वाले इच्छुक व रूचि रखने वाले अधिकाधिक किसान वेब पोर्टल के माध्यम से अपना पंजीयन करायें।