मंडला. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए ग्राम पंचायतों, जनपद पंचायतों एवं जिला पंचायत में दावेदार उभरकर सामने आए। नाम निर्देशन के अंतिम दिन कलेक्ट्रेट कार्यालय, जनपद व सेक्टर ग्राम पंचायतों में चुनावी हलचल देखी गई। फार्म जमा करने में 3 बजे तक का अंतिम समय निर्धारित किया गया था। लेकिन प्रक्रिया पूर्ण ना होने पर शाम 6 बजे तक नामांकन की प्रक्रिया जारी रही। वैसे तो इस बार बिना ओबीसी आरक्षण के प्रक्रिया पूरी होने के बाद से दावेदारों ने क्षेत्र के मतदाताओं को रिझाने का काम शुरू कर दिया था लेकिन अब चुनावी शंखनाद होने के बाद से दावेदार ओर अधिक सक्रिय हो गए है। चुनाव की सरगर्मी अब सिर चढ़कर बोल रही है। ग्राम पंचायतों में जोड़-तोड़ का दौर जारी है। गौरतलब है कि जिले में 16 जिला पंचायत सदस्यों के लिए अलग-अलग चरणों में निर्वाचन संपन्न होगा। इसी प्रकार 9 जनपद पंचायतों के अंतर्गत 151 जनपद सदस्य, 490 सरपंच तथा 7541 पंच पद के लिए निर्वाचन किया जाएगा। नाम-निर्देशन पत्रों की समीक्षा 7 जून को सुबह 10.30 बजे से होगी। 10 जून को 3 बजे तक अभ्यर्थिता से नाम वापिस लिए जा सकेंगे। प्रतीकों का आवंटन 10 जून को अभ्यर्थिता से नाम वापसी के तुरंत बाद किया जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिले में मतदान की प्रक्रिया 3 चरणों में संपन्न होगी। प्रथम चरण के अंतर्गत 25 जून शनिवार को बिछिया, मवई एवं नैनपुर विकासखंड में मतदान होगा। द्वितीय चरण के तहत 1 जुलाई शुक्रवार को घुघरी, मोहगांव तथा मंडला विकासखंड में मतदान किया जाएगा। इसी प्रकार तृतीय चरण के तहत 8 जुलाई शुक्रवार को नारायणगंज, निवास तथा बीजाडांडी विकासखंड में मतदान किया जाएगा। निर्वाचन का समय सुबह 7 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक नियत किया गया है। मतदान केन्द्र पर की जाने वाली मतगणना मतदान समाप्ति के तुरंत पश्चात की जाएगी। विकासखंड मुख्यालय पर की जाने वाली मतों की गणना क्रमश: 28 जून, 4 जुलाई तथा 11 जुलाई को सुबह 8 बजे से की जाएगी। पंच, सरपंच, जनपद सदस्य पद की मतगणना का सारणीकरण तथा निर्वाचन परिणाम की घोषणा 14 जुलाई को सुबह 10:30 बजे की जाएगी। जिला पंचायत सदस्य पद के लिए मतों का विकासखंड स्तरीय सारणीकरण 14 जुलाई को सुबह 10:30 बजे से किया जाएगा तथा जिला मुख्यालय पर सारणीकरण तथा निर्वाचन परिणाम की घोषणा 15 जुलाई को की जाएगी।
त्रि-स्तरीय पंचायतों के निर्वाचन के लिए मतदान 3 चरणों में संपन्न कराया जाएगा, किन्तु निर्वाचन की सूचना के प्रकाशन से लेकर अभ्यर्थिता से नाम वापिस लेने तक की समस्त कार्रवाइ सभी विकासखंडों में एकसाथ संपादित की जाएगी।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षिका सिंह ने कहा कि सभी निर्वाचन मतपत्रों से होंगे। सभा एवं रैली का आयोजन तथा ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग के लिए एसडीएम से अनुमति प्राप्त करना आवश्यक होगा।
गांव-गांव चुनावी चर्चापान की गुमठी हो या गांव चौपाल सभी जगह चुनाव की चर्चा से मौसम गर्मा का गया है। दरअसल लंबे समय से हर किसी को चुनाव का इंतजार था लेकिन कोरोना संक्रमण के दौर में यह लगातार टलते जा रहे थे। चुनावी इस रण में दिग्गजों की नजर जिला पंचायत और जनपद पंचायत के अध्यक्ष पर है।
सरपंच बनने गांव का भ्रमण शुरू
जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत चुनाव के लिए दावेदारी करने वाले सरपंच पद के दावेदारों ने अपनी ग्राम पंचायत के गांवों में भ्रमण कर चुनावी तैयारी भी शुरू कर दी है। ग्रामीण अंचल में दावेदारों की सूची बहुत लंबी है लेकिन मुख्य रूप से दोनों प्रमुख दलों से जुडे़ प्रत्याशी भी अपनी दावेदारी पेश करने में जुटे हैं। वहीं दोनों ही दल के बडे़ नेता भी जिला और जनपद पंचायत में उनकी पार्टी से जुड़े प्रत्याशी बैठे, उसके लिए ग्रामीण क्षेत्रों में अपने दावेदारों को मजबूत करने में जुट गए हैं।