राजस्थानी थीम पर किया आयोजन, प्रांत की परंपरागत फेमस स्वादिष्ट डिशेस रहीं खास
भारत के अलग अलग प्रांतों की अपनी पहचान है ।इसी तारतम्य में भुआ बिछिया की महिलाओं ने राजस्थानी थीम पर गेट टुगेदर का आयोजन किया जिसमें सभी ग्रुप सदस्य बांधनी प्रिंट लंहगे, राजस्थानी पगङी और पारंपरिक लाखङी की वेशभूषा में नजर आईं। हाॅल को भी राजस्थानी परिधानों से सुसज्जित किया गया ।इस अवसर पर राजस्थान की पारंपरिक डिश दाल बाटी, राज कचौङी,घेवर बनाई गई जिसको सदस्यों ने खूब सराहा। गीतिका राठौर के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में वर्षा अग्रवाल, दीप्ति अग्रवाल,दीपा अग्रवाल,तनु पिपरसानिया,प्रिया बजाज, रितु सोनी,शिखा पिपरसानिया, रुचि रावत,संगीता गर्ग,अर्चना दुबे,अंकु चउदा,शिप्रा गुप्ता शामिल रहीं।


आयोजन पर थीम बिल्कुल अलग रही जिसमें परंपरागत पहनावे के साथ राजस्थानी शहरों के नाम के आधार पर गेम्स बनाए गए। कार्ड और केप में शहरों के नाम लिखकर गेम तैयार किया गया जिसको लेकर सभी सदस्यों ने भरपूर एन्जॉय किया।
रितु सोनी

हाॅल के डेकोरेशन में राजस्थानी थीम के आधार पर सामग्री को शामिल किया गया और पारंपरिक वस्तुओं से सुसज्जित किया गया जिसने सभी का मन मोह लिया। इसके साथ ही सभी सदस्यों की वेशभूषा भी थीम के आधार पर परफेक्ट रही ।
वर्षा अग्रवाल

राजस्थानी थीम काफी जबरदस्त रही । सभी सदस्यों ने एक से बढ़कर एक परिधान पहने। आयोजन में मिट्टी के बर्तन को थीम के आधार पर डेकोरेट करके सभी डिश को परोसा गया,प्रांत की फेमस पारंपरिक सभी डिश काफी स्वादिष्ट बनाई गई।
दीप्ति अग्रवाल

राजस्थानी थीम पर आयोजन में हाॅल को बांधनी प्रिंट कपङो से सुसज्जित किया गया इसके साथ ही ग्रुप के सभी सदस्यों ने राजस्थानी वेशभूषा में शामिल होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई और सभी ने मिलकर काफी एन्जॉय किया ।
गीतिका राठौर
रितेश पमनानी, मंडला