संस्मरण : सरिता अग्निहोत्री

बहुत दिनों से भैया दिल्ली बुला रहे हैं अचानक एक दिन प्रोग्राम बनाया और चल पड़े दिल्ली के लिए अग्निपथ की चर्चा चल रही थी तोड़फोड़ जारी था पर यह सोच कर दिल्ली की तरफ ऐसी कोई बात ना होगी रास्ते में पता चला ग्वालियर स्टेशन तोड़फोड़ हुई गाड़ी भी बहुत धीरे धीरे चल रही थी गाड़ी लेट होती जा रही थी आने वाले स्टेशन की कोई पता नहीं था ए क्या तोड़फोड़ हुई रात में ठीक से नहीं सो पाए गाड़ी 5 घंटे लेट हो चुकी थी गाड़ी दिल्ली स्टेशन पर टैक्सी लेते लेते 2 घंटे और निकल गए कोई गाड़ी जाने को तैयार नहीं थी जैसे-जैसे टैक्सी वाला मिला 20 किलोमीटर घर और इतने पास कोई टैक्सी वाला ले जाने को तैयार नहीं था खैर टैक्सी मिली टैक्सी में बैठे थोड़ी देर में पता चला जैसे उसको नींद आ रही थी श्रीमान जी ने पूछा आप को नींद आ रही है क्योंकि वह दो बार देख चुके थे लगभग आंखें बंद हो रही थी गाड़ी चलाते-चलाते उन्होंने कहा गाड़ी किनारे कर लो थोड़ी देर से चलते हैं जैसे कि होता है नींद आने पर कोई स्वीकार नहीं करता सो उस ने नहीं किया अब तो और ज्यादा दहशत हो गई कभी इसकी आंख लगेगी और कोई दूसरी गाड़ी से टकरा जाए हड़बड़ाहट में मैंने कहा भैया गाड़ी धीरे चलाओ मुझे नींद आ रही है पीछे मुड़कर देखो और बोलो मुझे नींद नहीं आ रही और आप लोगों को सही सलामत पहुंचा दूंगा चिंता मत करिए बिंदास बैठिए मैंने कहा गाड़ी किनारे कर लीजिए वह तो जैसे अढ़ गया कहने लगा कितना बार गियर बदलना होता है सोने लगूंगा तो फिर हो गया श्रीमान जी ने कहां गाड़ी रोक दीजिए जोर से बोलने पर की नींद को विराम मिला उसने कहा नहीं नहीं मैं आपको पहुंचा दूंगा मैंने कहा भैया ऊपर नहीं पहुंचना है अभी तो नीचे ही जाना है तुम यहीं रुक जाओ पर वह मान नहीं रहा था नहीं मैं तो आप लोगों को आपके स्थान पहुंचा दूंगा डर के मारे मेरी हालत खराब हो रही थी तो पूरा भरोसा ऊपर वाले पर था कि अब टकराए तब टकराए मैं तो भगवान जी का नाम लेने लिखा है ऊपर जाना और यह सुन ही नहीं इतनी सारी गाड़ियां जा रही थी एक गाड़ी से टकराने से बचे पर वह मानने को तैयार नहीं हम लोगों ने कहा तुम्हें पूरे पैसे दे देंगे तुम यही उतार दो मुझे लगा अब तो जोर से बोलना ही पड़ेगा और मैंने जो बोला कि तुम गाड़ी रोको अभी रुको उसने गाड़ी और तेज कर दो बहुत जटिल समस्या थी अब तो वह सुन भी नहीं रहा था हेलो क्यों हाथ पैर फूलने लगे यह बात लगी की गुस्से में कुछ और ना कर बैठे एकमात्र भगवान का सहारा कुछ भी हो सकता था गाड़ियों के गाड़ियों निकल रही थी लगता था अब टकराए तब टकराय 2 किलोमीटर घर रह गया था 1 मिनट काटना भारी पड़ रहा था पर वह बात है कि सुनने को तैयार नहीं ध्यान हटाने के लिए मैंने उससे कहा भैया रेडियो लगा दो गाड़ी थोड़ी साइड में ले लो लगता था कुछ कुछ असर हुआ सर गाड़ी साइड में लगा ली श्रीमान जी ने कहा पानी से मुंह धो ले उसने पानी से मुंह धोया थोड़ा चैतन्य हुआ भैया का घर एक किलोमीटर दूर रह गया था उसकी नींद थोड़ी देर के लिए ही सही गायब हो गई थी और उसने सही सलामत पहुंचाया श्रीमान जी ने कहा संभल के जाना और गाड़ी चलाते अगर नींद आती है तो गाड़ी को किनारे कर लो इसमें आपकी जिंदगी और जो बैठे हुए हैं उनकी जिंदगी दांव पर लगी रहती है साथ ही एक गाड़ी के डिस्टर्ब होने से अनेक गाड़ियां एक्सीडेंट हो जाता है ड्राइवर समान उतारते उतारते कहने लगा आप जैसे पैसेंजर मिल जाते और रास्ते भर बोलते आते कि तुम्हें नींद आ रही है गाड़ी धीरे करो किनारे करो तो हो चुका अगर नींद आ रही थी और इसके पहले भी कभी आई होगी गाड़ी तो नहीं कभी नहीं टकराई मैं जिंदा हूं आपके सामने वैसे आपको लगा होगा कि मैं सो रहा हूं या मुझे झपकी आई है तो हो भी सकता है क्योंकि मैं रात के 3:00 बजे से उठा था और लगातार गाड़ी चला रहा था मैंने भी इतना ही कहा भैया जान है तो जहान है और कितनों की जान आपके हाथ में है इस बात का ध्यान जरूर रखें आपका भी घर है जो पैसेंजर बैठे हैं उनका भी घर है और जो गाड़ियों में जा रहे हैं उनका खुद का घर है परिवार है यह सब कुछ ध्यान में रखना चाहिए आप ठीक से जाइएगा क्या कहा और मुझे अचानक वह घटना याद आ गई मुझे याद आया की हम स्वीटजरलैंड गए थे जो घटित हुआ एक ड्राइवर जिसके कि उस दिन के 8 घंटे हो चुके थे और 1 मिनट ज्यादा हुआ जिस बस में हम लोग बैठे थे वह बस वही रुक गई क्योंकि ड्राइवर के 8 घंटे ड्राइविंग करते हुए हो चुके थे और उस ड्राइवर का रजिस्ट्रेशन भी कैंसिल हुआ गाड़ी रुकी दूसरा ड्राइवर आया उसने गाड़ी चलाई और विस्तार से इस बारे में बताया कि हमारे देश में ड्राइवरों को 8 घंटे से ज्यादा नहीं चलाने 1 मिनट भी ज्यादा हुआ और गाड़ी अपने आप बंद हो जाती है आप कितना भी प्रयास कर ले साथ ही ड्राइवर करें ड्राइविंग लाइसेंस भी उनका लाइसेंस रद्द हो जाता है और यही हाल पिछले ड्राइवर से गाड़ी चलेगी ही नहीं आप कुछ कर ले गाड़ी का कनेक्शन और ड्राइवर का कनेक्शन है एक है गाड़ी बंद हो गई थी काश अपने देश में भी ऐसा ही होता भगवान को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया उस दिन की यात्रा के लिए यह सही सलामत है .

सरिता अग्निहोत्री मंडला मध्य प्रदेश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here