मध्य प्रदेश स्टेट रायफल एसोसिएशन के तत्वाधान में नौवीं राज्य स्तरीय एयर वेपन शूटिंग चैंपियनशिप में मण्डला के अमर्त्य दुबे ने हासिल किया गोल्ड

मध्य प्रदेश स्टेट रायफल एसोसिएशन के तत्वाधान में नौवीं राज्य स्तरीय एयर वेपन शूटिंग चैंपियनशिप दिनांक 4 से 10 जुलाई 2022 तक गन फाॅर ग्लोरी अकादमी जबलपुर में आयोजित की गई ,जिसमें मध्य प्रदेश की 34 अकादमी से 500 से अधिक एयर वेपन 15 रायफल एवं पिस्टल शूटरों ने भाग लिया ,उक्त चैंपियनशिप में मंडला नगर के गन फॉर ग्लोरी अकादमी ,जबलपुर से अमर्त्य दुबे ने 10 मीटर मैन्स्( एनआर) केैटेगरी में काॅस्य एवं 10 मीटर टीम( एनआर) केैटेेगिरी में गोल्ड मेडल प्राप्त कर मंडला नगर का नाम रोशन किया अमर्त्य दुबे पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पदस्थ नीरज दुबे एवं श्रीमती अनीता दुबे के सुपुत्र हैं। इनकी सफलता पर सभी शुभचिन्तको एवं परिवार जनों ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here