मीडिया टुडे समाचार : मंडला

जनसुनवाई में सुनी गई 35 आवेदकों की समस्या

            जिला योजना भवन में सम्पन्न हुई जनसुनवाई में अपर कलेक्टर मीना मसराम ने आवेदकों की समस्याएं सुनी। उन्होंने आवेदकों की समस्याओं को सुनते हुए संबंधित विभागों को समुचित निराकरण के निर्देश दिए। अपर कलेक्टर ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनहित से संबंधित आवेदनों का सर्वोच्च प्राथमिकता से निराकरण सुनिश्चित करें। जनसुनवाई में 35 आवेदकों ने अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किये। इस अवसर पर एसडीएम पुष्पेन्द्र अहके सहित संबंधित उपस्थित थे। जनसुनवाई में आवेदकों ने अलग-अलग विषयों से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए। अपर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक आवेदन का समय-सीमा में निराकरण करते हुये ऑनलाईन एंट्री भी सुनिश्चित करें।

मंडला तहसील में हुई अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही

            प्राप्त जानकारी के अनुसार मंडला तहसील के राजस्व अधिकारियों द्वारा मंगलवार को अतिक्रमण हटाने की अलग-अलग स्थानों पर कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान खैरी ग्राम पंचायत में शासकीय स्कूल एवं नहर की भूमि पर किए गए अतिक्रमण को हटाया गया। इसी प्रकार प्रथमेश पेट्रोल पंप डिंडौरी रोड क्षेत्र में चिन्हित स्थानों से अतिक्रमण हटाया गया।

जनपद के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के निर्वाचन संपन्न कराने पीठासीन अधिकारी नियुक्त

            कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जनपद पंचायत के अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष के निर्वाचन के लिए सम्मिलन आयोजन कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। निर्धारित कार्यक्रम अनुसार जनपद पंचायत के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के निर्वाचन संपन्न कराने के लिए पीठासीन अधिकारी के नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए गए हैं। जारी आदेश के तहत 27 जुलाई दिन बुधवार को जनपद पंचायत के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के निर्वाचन संपन्न कराने सम्मिलन आयोजित किया जाएगा। प्रथम चरण के तहत बिछिया जनपद पंचायत के लिए अ.वि.अ. बिछिया श्रीमती सुलेखा उईके, मवई जनपद पंचायत के लिए तहसीलदार कमल सिंहसार, नैनपुर जनपद पंचायत के लिए अ.वि.अ. नैनपुर प्रियंका वर्मा, घुघरी जनपद पंचायत के लिए अ.वि.अ. निवास शिवाली सिंह तथा मोहगांव जनपद पंचायत के लिए अ.वि.अ. मंडला पुष्पेन्द्र अहके पीठासीन अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। इसी प्रकार 28 जुलाई दिन गुरूवार को जनपद पंचायत के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के निर्वाचन संपन्न कराने सम्मिलन आयोजित किया जाएगा। द्वितीय चरण के तहत मंडला जनपद पंचायत के लिए अ.वि.अ. मंडला पुष्पेन्द्र अहके, नारायणगंज जनपद पंचायत के लिए अ.वि.अ. बिछिया सुलेखा उईके, निवास जनपद पंचायत के लिए अ.वि.अ. शिवाली सिंह तथा बीजाडांडी जनपद पंचायत के लिए अ.वि.अ. प्रियंका वर्मा पीठासीन अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।

            कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने नियुक्त पीठासीन अधिकारियों को निर्देशित किया है कि नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त करने की कार्यवाही मध्यप्रदेश पंचायत (उप सरपंच, अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष) निर्वाचन नियम 1955 के नियम-14 (2) के अनुसार कार्यवाही करें। यथास्थिति आवश्यक होने पर मध्यप्रदेश पंचायत (उप सरपंच, अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष) निर्वाचन नियम 1955 के नियम-14 (5) (2) के अनुसार कार्यवाही करें। मध्यप्रदेश पंचायत (उप सरपंच, अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष) निर्वाचन नियम 1955 के नियम-16 के अनुसार सम्मिलन के दौरान मतों को अभिलिखित करने की रीति का पालन किया जाए तथा इस कार्यालय से मतपेटी, गोल तीर वाली सील एवं अन्य सामग्री विशेष वाहक भेजकर प्राप्त करें।

जिला पंचायत के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के निर्वाचन हेतु सम्मिलन की सूचना की तामीली के संबंध में निर्देश

            कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षिका सिंह ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मंडला को निर्देशित किया है कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के निर्वाचन के लिए सम्मिलन 29 जुलाई दिन शुक्रवार को आयोजित किए जाने के लिए कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। जिला पंचायत मंडला के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के सम्मिलन की सूचना निर्धारित प्रारूप-1 में हस्ताक्षर उपरांत मूल में संलग्न है, संबंधित सूचना की एक प्रति जिला पंचायत के सूचना पटल पर प्रदर्शित की जाये तथा सम्मिलन के तारीख के कम से कम 5 दिन पूर्व प्रत्येक जिला पंचायत सदस्यों को तामिल कराकर पावती व अभिस्वीकृति कलेक्टर कार्यालय को तत्काल उपलब्ध कराएं।

जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, जनपद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं उप सरपंच के निर्वाचन के लिए कार्यक्रम निर्धारित

            कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, जनपद अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष एवं उप सरपंच के निर्वाचन के लिए सम्मिलन आयोजित करने कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। जारी कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत के उपसरपंच के निर्वाचन के लिए सम्मिलन प्रथम चरण में बिछिया, मवई, नैनपुर जनपदों के लिए 24 जुलाई 2022 दिन रविवार, द्वितीय चरण में घुघरी, मोहगांव, मंडला जनपदों के लिए 25 जुलाई 2022 दिन सोमवार तथा तृतीय चरण में नारायणगंज, निवास, बीजाडांडी जनपदों के लिए 26 जुलाई 2022 दिन मंगलवार निर्धारित किया गया है। इसी प्रकार जनपद पंचायत के अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष के निर्वाचन के लिए सम्मिलन प्रथम चरण में बिछिया, मवई, नैनपुर, घुघरी तथा मोहगांव जनपदों के लिए 27 जुलाई 2022 दिन बुधवार एवं द्वितीय चरण में मंडला, नारायणगंज, निवास तथा बीजाडांडी जनपदों के लिए 28 जुलाई 2022 दिन गुरूवार निर्धारित किया गया है। जिला पंचायत अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष के निर्वाचन के लिए सम्मिलन 29 जुलाई 2022 दिन शुक्रवार को निर्धारित किया गया है।

जिले की औसत वर्षा की जानकारी

            जिले में इस वर्ष एक जून से 19 जुलाई के दौरान 385.8 मिमी. औसत वर्षा दर्ज की गई है जबकि इसी अवधि तक गत वर्ष 300.8 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई थी। इस प्रकार गत् वर्ष की तुलना में इस वर्ष 85 मिलीमीटर अधिक वर्षा दर्ज की गई है।

            अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार 19 जुलाई को मंडला में 8.4 मि.मी., नैनपुर में 4.5 मि.मी., बिछिया में 0.6 मि.मी. तथा नारायणगंज में 9.8 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई। इस प्रकार जिले में 19 जुलाई को 3.8 मिमी. औसत वर्षा दर्ज की गई है।

पी.एम. किसान योजना के अंतर्गत 31 जुलाई 2022 ई.के.वाई.सी. कराने की अंतिम तिथि

            अपर कलेक्टर से प्राप्त जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश शासन राजस्व विभाग भोपाल एवं आयुक्त भू-अभिलेख म.प्र द्वारा आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंस में दिए गए के निर्देशानुसार पी.एम. किसान योजना हेतु ई.के.वाई.सी. आधार वेस्ड भुगतान हेतु 31 जुलाई 2022 तक अभियान चलाने के निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने बताया कि 31 जुलाई 2022 ई.के.वाई.सी. कराने की अंतिम तिथि है इसके बाद ई.के.वाई.सी. से लम्बित कृषक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की अगली किश्त प्राप्त नहीं कर पायेंगे। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत हितग्राहियों को वर्ष में कुल 6000 रूपये की राशि हस्तांतरित की जाती है। अब तक 11 किस्तों का लाभ हितग्राहियों को प्राप्त हो चुका है। माह जुलाई 2022 के उपरांत 12वी किस्त आधार से बैंक खाता में उन हितग्राहियों को प्रदान की जायेगी जिनके द्वारा ई.के.वाई.सी की कार्यवाही पूर्ण की जा चुकी है। वर्तमान में जिले में पी.एम. किसान योजना के हितग्राहियों का ई.के.वाई.सी का कार्य मात्र 52 प्रतिशत ही पूर्ण हो सका है। इस हेतु हितग्राहियों की 12वी किश्त के भुगतान के लिये पी.एम. किसान पोर्टल पर ई.के.वाई.सी एवं आधार से बैंक खाता लिंकिंग की कार्यवाही अनिवार्य रूप से माह 31 जुलाई 2022 में अभियान चलाकर करें।

            जिला मंडला अंतर्गत पी.एम.किसान योजना के तहत लाभान्वित हितग्राहियों के ई.के.वाई.सी एवं आधार से बैंक खाता लिंकिंग की कार्यवाही अभियान चलाकर 31 जुलाई 2022 तक कार्य पूर्ण करने हेतु पटवारियों को आदेशित करें। सर्वाधिक लम्बित ग्रामों को चिहिन्त कर स्थानीय सी.एस.सी. सेन्टर से वहाँ कार्यशाला आयोजित की जायें। उक्त कार्य का पर्यवेक्षण एवं समयावधि मे पूर्ण करने हेतु अनुभाग स्तर पर अनुविभागीय अधिकारी एवं तहसील स्तर पर तहसीलदार को नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाता है, जो प्रतिदिन की प्रगति से कलेक्टर कार्यालय को अवगत करायेंगे। उक्त कार्य को सर्वाेच्च प्राथमिकता से पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।

मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार वर्ष 2021-22 के प्रस्ताव भेजने के निर्देश

            अपर कलेक्टर से प्राप्त जानकारी ने सभी कार्यालयों को निर्देशित किया है कि वर्ष-2021-22 के लिये ’मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार’ के लिए प्राप्त आवेदन पत्र 10 अगस्त 2022 के पूर्व कलेक्टर कार्यालय में भिजवाएं। वर्ष 2022 में दिया जाने वाला पुरस्कार पूर्व वित्तीय वर्ष 01 अप्रैल 2021 से 31 मार्च 2022 तक आवेदकों द्वारा किये गये कार्यों के लिए ही दिया जायेगा। उन्होंने कहा है कि उक्त अवधि के कार्य व कार्यों के संबंध में प्राप्त आवेदन पत्रों को ही विचार क्षेत्र की परिधि में लिया जाए।

स्व0 देवीप्रसाद शर्मा पुरस्कारवर्ष-2021-22 के प्रस्ताव भेजने के निर्देश

            अपर कलेक्टर ने सभी कार्यालयों को निर्देशित किया है कि वर्ष 2021-22 के लिए ’स्व० देवीप्रसाद शर्मा पुरस्कार’ हेतु चर्तुथ श्रेणी कर्मचारियों से आवेदन पत्र प्राप्त कर 15 सितंबर 2022 के पूर्व कलेक्टर कार्यालय में भिजवाएं, ताकि शासन को प्रेषित किये जा सकें। वर्ष 2022 में दिया जाने वाला पुरस्कार पूर्व वित्तीय वर्ष 1 अप्रैल 2021 से 31 मार्च 2022 तक आवेदक द्वारा किये गये कार्यों के लिये ही दिया जायेगा। उक्त अवधि के कार्य व कार्यों के संबंध में प्राप्त आवेदन पत्रों को ही विचार क्षेत्र की परिधि में लिया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here