56वीं मध्य प्रदेश स्टेट जूनियर (अंडर – 19) बैडमिंटन चैंपियनशिप 2022 का हुआ शुभारंभ

मंडला की दिव्यांशी, आकृति और हर्षवर्धन ने दूसरे राउंड में किया प्रवेश

मंडला – सोमवार को मंडला जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के तत्वाधान में इंडोर स्टेडियम में 56वीं मध्य प्रदेश स्टेट जूनियर (अंडर – 19) बैडमिंटन चैंपियनशिप 2022 का शुभारंभ कलेक्टर श्रीमती हर्षिका सिंह के मुख्य आतिथ्य, पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत की अध्यक्षता और कान्हा टाइगर रिज़र्व के फील्ड डायरेक्टर एस. के. सिंह व मंडला जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के पूर्व उपाध्यक्ष व भाजपा जिलाध्यक्ष भीष्म द्धिवेदी के विशिष्ट आतिथ्य में हुआ।

6 अगस्त तक चलने वाली इस प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर उद्घाटन समारोह को सम्बोधित करते हुए कलेक्टर ने कहा कि मंडला के लिए यह गौरव की बात है कि मंडला में 56वीं मध्य प्रदेश स्टेट जूनियर (अंडर – 19) बैडमिंटन चैंपियनशिप 2022 का आयोजन हो रहा है। इस प्रतियोगिता में प्रदेश के उत्कृष्ट खिलाडी अपना खेल कौशल्य का प्रदर्शन करेंगे। इससे मंडला के खिलाड़ियों को भी काफी कुछ सीखने को मिलेगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि मंडला में प्रतियोगिता के दौरान मेहमान खिलाड़ियों को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगा और वो बेहतर तरीके से अपना स्वाभाविक खेल का प्रदर्शन करेंगे। प्रतियोगिता के पहले दिन करीब 80 मैच खेले गए। मंडला के खिलाडी दिव्यांशी रावत, आकृति सिंगौर और हर्षवर्धन ब्रजपुरिया ने अपने पहले राउंड जीतकर दूसरे राउंड में प्रवेश किया।

प्रतियोगिता के पहले दिन नव निर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. संजय कुशराम भी खिलाडियों का उत्साहवर्धन करने ऑडिटोरियम पहुंचे। उन्होंने बालक / बालिका वर्ग के मैच भी देखे। उन्होंने मंडला जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के पदाधिकारियों से प्रतियोगिता और खेल को लेकर चर्चा की। इस दौरान जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी रविन्द्र ठाकुर के कक्ष में भाजपा जिलाध्यक्ष भीष्म द्धिवेदी व मंडला जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने जिले में विभिन्न खेल के विस्तार को लेकर गंभीरता से चर्चा की। डॉ. संजय कुशराम ने मंडला में राजा शंकर शाह रघुनाथ शाह के नाम पर बैडमिंटन फीडर सेंटर खुलवाने की मांग का समर्थन करते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।

इस दौरान चीफ रेफरी ब्रजेश दत्त गौर, एमपीबीए के उपाध्यक्ष एडवोकेट आलोक खरया, एमपीबीए के सहसचिव चंद्रेश खरे, डीबीए के कार्यकारी अध्यक्ष प्रदीप खरबंदा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेन्द्र सिंह कँवर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. श्रीनाथ सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्वेता जाधव, जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी रविन्द्र ठाकुर, असिस्टेंट रजिस्ट्रार कोऑपरेटिव सोसाइटी राजेश उइके, एसडीओपी अश्वनी कुमार, देवी प्रसाद चक्रवर्ती, अविनाश पापलर जैन, अफसार खान, विजय बहादुर सिंह, नीलेश राय, साकेत मोदी, सुयंक श्रीवास्तव, सौरभ खरबंदा, अशरफ अली, अजय शीरवानी, अरविन्द साहू, मानस चौरसिया सहित अनेक पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here