राम मंदिर पड़ाव में आज दिनांक 7/8 /2022 दिन रविवार को 1:00 बजे से रखी गई जिसमें संगठन के सभी पदाधिकारियों की उपस्थिति में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि संगठन को सुचारू रूप से गति देने के लिए माहिष्मती गौ सेवा रक्तदान संगठन की जिला इकाई की तत्कालीन समिति को भंग किया जाता है एवं पुनः 21 अगस्त को नई कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा आज दिनांक से मंडला जिला की सभी इकाइयों को भंग किया जाता है साथ ही संगठन के युवा मोर्चा प्रदेश संगठन मंत्री के पद पर रहते हुए संतोषजनक कार्य ना करने के चलते सचिन गुप्ता को भी सभी की सहमति से पद मुक्त किया गया
आज की बैठक में उपस्थित रहे गौ पुत्र दिलीप चन्द्रौल, पंकज मलिक, विवेक परिहार, राहुल जैन, नितेश पटेल, हरिशंकर नामदेव, विशाल चौरसिया, अखिलेश पटेल, हैप्पी जैन, राहुल जबरिया, शानू दुबे, श्रीमती संजूलता सिंगौर, श्रीमती सरस्वती सिंगौर, सचिन गुप्ता