56वीं मध्य प्रदेश स्टेट जूनियर (अंडर – 19) बैडमिंटन चैंपियनशिप 2022 का हुआ समापन

0 views

बैडमिंटन चैंपियनशिप में धार की ऐश्वर्या मेहता का रहा जलवा

तीनों इवेंट में ऐश्वर्या बनीं चैंपियन

मध्य प्रदेश की जूनियर बैडमिंटन टीम की हुई घोषणा

मंडला – पंडित दीनदयाल उपाध्याय खेल परिसर (इंडोर स्टेडियम) में मंडला जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के तत्वाधान में खेली गई 56वीं मध्य प्रदेश स्टेट जूनियर (अंडर – 19) बैडमिंटन चैंपियनशिप 2022 का शनिवार को समापन हो गया। समापन समारोह नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. संजय कुशराम के मुख्य आतिथ्य में हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता मध्य प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव अनिल चोगले ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व राज्य सभा सांसद श्रीमती संपतिया उइके व सांसद प्रतिनिधि जयदत्त झा उपस्थित थे। समापन समारोह में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रेलवे इंदौर राकेश खाखा व जॉइंट डायरेक्टर नगर निगम रीवा व शहडोल आर. पी. सोनी विशेष रूप से उपस्थित थे। इस दौरान मध्य प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव अनिल चोगले ने मध्य प्रदेश की जूनियर बैडमिंटन टीम के खिलाड़ियों के नाम का ऐलान भी किया।

56वीं मध्य प्रदेश स्टेट जूनियर (अंडर – 19) बैडमिंटन चैंपियनशिप 2022 में धार की ऐश्वर्या मेहता का दबदबा रहा। ऐश्वर्या ने अपने शानदार खेल से गर्ल सिंगल, गर्ल्स डबल और मिक्स डबल के ख़िताब अपने नाम किया। ऐश्वर्या डबल्स में अपनी भोपाल की पार्टनर प्रियंका पंत और मिक्स डबल धार के ही अपने पार्टनर कबीर वर्मा के साथ चैंपियन बनी। वहीं वर्ग में सिंगल्स का ख़िताब एमपीबीए के वत्सल सोमन ने जीता। वत्सल ने एमपीबीए के ही आदित्यम जोशी को फाइनल में शिकस्त दी। बॉयज डबल मुकाबला धार के उदय मुकाती व कनिष्क शर्मा की जोड़ी ने अपने नाम किया। उदय मुकाती व कनिष्क शर्मा ने देव कुमावत ग्वालियर व एमपीबीए के मंत्रा सोनेजा को फाइनल में परास्त किया। गर्ल्स सिंगल का फाइनल धार की ऐश्वर्या मेहता व एमपीबीए की गौरी चिट्टे के बीच खेला गया, ऐश्वर्या ने खिताबी जीत हासिल की। गर्ल्स डबल के फाइनल में धार की ऐश्वर्या मेहता व भोपाल की प्रियंका पंत की जोड़ी ने इंदौर की स्वाति सिंह सोलंकी व देवास की भूमिका वर्मा की जोड़ी को हराया। मिक्स डबल का फाइनल ऐश्वर्या मेहता व कबीर वर्मा और सोमन वत्सल व गौरी चिट्टे के बीच खेला गया, जिसमे ऐश्वर्या मेहता व कबीर वर्मा की जोड़ी विजेता रही।

अब तक खेली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में यह सबसे बढ़िया –
तीनों ख़िताब जीतने के बाद ऐश्वर्या ने मीडिया से बात करते हुए कि वो चैंपियन बनकर काफी खुश है। इसके लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की है। दिन में करीब 8 घंटे वो अपने कोच के साथ अलग – अलग सत्र में ट्रेनिंग लेती है। मंडला में हुए इस आयोजन की उन्होंने जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि अब तक उन्होंने जितने भी राज्य स्तरीय टूर्नामेंट खेले है यह उनमें सबसे बढ़िया है। यहां खेल कर काफी मज़ा आया। आयोजन समिति और स्थानीय लोग काफी सहयोगी थे, जिससे किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हुई।

मंडला में राज्य स्तरीय आयोजन होना गर्व की बात –
समापन समारोह को सम्बोधित करते हुए सांसद प्रतिनिधि जयदत्त झा ने कहा कि मंडला राज्य स्तरीय आयोजन होना गर्व की बात है। मंडला में खेल गतिविधियां बढ़ी है। इस आयोजन में सभी विजेता खिलाडियों को मैं बधाई देता हूँ। हार जीत से ज्यादा खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लेना ज्यादा महत्वपूर्ण है। आयोजन समिति को भी बधाई कि उन्होंने इतना बढ़िया आयोजन किया। समापन समारोह की विशिष्ट अतिथि पूर्व राज्य सभा सांसद श्रीमती संपतिया उइके कि मंडला में बैडमिंटन एसोसिएशन बहुत अच्छा काम कर रहा है। मंडला में इतना बढ़िया राज्य स्तरीय आयोजन होना ख़ुशी की बात है। मुझे उम्मीद है कि यहां चयनित हुई टीम राष्ट्रीय प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश का नाम रौशन करेगी।

खेल नगरी के रूप में विकसित करंगे मंडला –
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. संजय कुशराम ने मंडला नगर को खेल नगरी के रूप में विकसित करने की बात कही। उन्होंने कहा कि भारत सरकार इन दिनों खेल और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने में लगी हुई है। खिलाडियों के लिए नई योजनाएं बनाई जा रही है। खिलाड़ियों को सुविधाएं प्रदान की जा रही है जिसके परिणाम स्वरूप हमारे खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न खेलों में मेडल जीत रहे है। मंडला में खेलों के विकास लिए मैं हर संभव मदद करूंगा। इस प्रतियोगिता में खिलाडियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। मंडला जिला बैडमिंटन एसोसिएशन ने भी इसे यादगार बनाने कोई कसर नहीं छोड़ी। मुझे उम्मीद है कि मंडला में घोषित हुई टीम राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन कर विजेता होकर लौटेगी। उन्होंने मंडला में विभिन्न खेलों को बढ़ावा देकर मंडला को खेल नगरी के रूप में विकसित कारने की बात भी कही।

यहां की व्यवस्थाओं से काफी खुस रहे खिलाड़ी व अभिभावक –
अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में मध्य प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव अनिल चोगले ने मंडला में आयोजित हुई प्रतियोगिता के आयोजन की भूरी भूरी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि मंडला में खिलाडियों को बहुत बेहतर सुविधाएं प्रदान की गई। सभी खिलाड़ी और उनके अभिभावक इससे काफी खुस है। मंडला बैडमिंटन एसोसिएशन काफी सक्रीय है। यहां बैडमिंटन को लेकर बढ़िया माहौल। है मध्य प्रदेश में बैडमिंटन का स्तर लगातार बढ़ रहा है। हमारे खिलाड़ी राष्ट्रीय टीम में अपनी जगह बनाने में कामयाब हो रहे है। उन्होंने मध्य प्रदेश की बैडमिंटन टीम में चयनित खिलाड़ियों ने नामों की घोषणा की। यह टीम राष्ट्रीय प्रतियोगिता में न सिर्फ मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगी बल्कि अपने शानदार खेल से अपने राज्य का नाम भी रोशन करेगी।

चयन समिति ने सर्वसम्मति से किया टीम का चयन –
लातूर में 1 सितम्बर 2022 से 6 सितम्बर 2022 तक होने वाली वेस्ट जोन इंटर स्टेट बैडमिंटन चैंपियनशिप के लिए घोषित बालक वर्ग में मध्य प्रदेश की टीम में एमपीबीए के वत्सल सोमन, आदित्यम जोशी, धार के कनिष्क शर्मा, उदय मुकाती और कबीर वर्मा बालक वर्ग शामिल है। बालिका वर्ग में धार की ऐश्वर्या मेहता, भोपाल की प्रियंका पंत, एमपीबीए की गौरी चिट्टे व देवास की भूमिका वर्मा को स्टैंड बाय में शामिल किया गया है। टीम के नाम के एलान के पहले पहले होटल किंगफ़िशर में चयन समिति की बैठक हुई। इस बैठक में मध्य प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव अनिल चोगले, मध्य प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन के सलाहकार जय सिंह मथारू, मध्य प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष दीपक श्रीवास्तव, रेफरी बृजेश दत्त गौर और आयोजक सचिव चंद्रेश खरे शामिल हुए। बैठक में सर्वसम्मति से खिलाड़ियों का चयन किया गया।

स्मृति चिंह भेंट कर किया सम्मानित –
पुरुस्कार वितरण समारोह में सभी विजेता व उपविजता खिलाडियों को इनामी राशि के साथ – साथ प्रमाणपत्र प्रदान किये गए। इस दौरान मध्य प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव अनिल चोगले, मध्य प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष दीपक श्रीवास्तव, मध्य प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन के सलाहकार जय सिंह मथारू को स्मृति चिंह भेंट कर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका निभाने वाले निर्णायकों को स्मृति चिंह भेंट कर सम्मानित किया गया। इसमें चीफ रेफरी ब्रजेश दत्त गौर, डिप्टी रेफरी संजीव शर्मा, मैच कंट्रोलर शिशिर खरे, नेशनल एम्पायर पी. जयपाल व विकास सोनी, स्टेट एम्पायर मानस चौरसिया, अमन परदेशी, जय श्रीवास्तव, अंकुर पांडे, अक्षांश साहू और परीक्षित जोशी शामिल है। प्रतियोगिता के दौरान खिलाडियों को फिजियोथेरेपी देने वाले फिजियोथै रेपिस्ट मनीष सिंह व काजोल पाटीदार को भी समृति चिन्ह प्रदान किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रेलवे इंदौर राकेश खाखा व जॉइंट डायरेक्टर नगर निगम रीवा व शहडोल आर. पी. सोनी को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह कँवर उपस्थित थे।

इनकी रही उल्लेखनीय भूमिका –
56वीं मध्य प्रदेश स्टेट जूनियर (अंडर – 19) बैडमिंटन चैंपियनशिप 2022 को सफल संचालन में मध्य प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन के उपाध्यक्ष एडवोकेट आलोक खरया, मध्य प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन के सहसचिव चंद्रेश खरे, जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी रविन्द्र ठाकुर, अविनाश पापलर जैन, अफसार खान, विजय बहादुर सिंह, नीलेश राय, साकेत मोदी, सुयंक श्रीवास्तव, सौरभ खरबंदा, अजय शीरवानी, अरविन्द साहू, मानस चौरसिया, अमित तपा, शैलेश खंडेलवाल सहित अनेक पदाधिकारी व सदस्यों की उल्लेखनीय भूमिका रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here