इनरव्हील क्लब ने बच्चों को किया स्टेशनरी सामान का वितरण

सदभावना दिवस के अवसर पर इनरव्हील क्लब मंडला मेकल के सदस्यों के द्वारा प्राथमिक शाला कटरा के लगभग आधा सैकङा बच्चों को स्टेशनरी का सामान जिसमें रजिस्टर, काॅपी, कम्पाॅस,ड्राइंग काॅपी,कलरफुल पेंसिल,इसके अलावा फल, बिस्किट एवं अन्य खाने का सामान का वितरण किया गया।श्रातव्य हो कि समय समय पर इनरव्हील क्लब के सदस्य मिलकर यथासंभव मदद के लिए अग्रसर रहते हैं।इस अवसर पर क्लब अध्यक्षा श्रीमति आशा चौधरी, सचिव सुनीता पमनानी,अनुराधा चौरसिया, आरती तिवारी,किरण पमनानी, श्रद्धा तपा,रीता चौरसिया,वंदना पटैल एवं अन्य उपस्थित रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here