मंडला के दो नर्सिंग कॉलेज सस्पेंड:दस्तावेज जमा नहीं करने पर नर्सेज रजिस्ट्रेशन काउंसिल ने की कार्रवाई, अधर में लटका विद्यार्थियों का भविष्य

मध्य प्रदेश नर्सेज रजिस्ट्रेशन काउंसिल ने प्रदेश के 93 नर्सिंग कॉलेजों को सस्पेंड कर दिया है। इन कॉलेजों में मंडला जिले के दो कॉलेज भारत इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग और केयर स्कूल ऑफ नर्सिंग भी शामिल हैं। रजिस्ट्रेशन काउंसिल ने कॉलेजों की मान्यता निलंबन आदेश में बताया गया कि 10 मई को काउंसिल ने 2020-21 में मान्यता प्राप्त नर्सिंग कॉलेजों को अकादमी भवन, छात्रावास, लैब, उपकरण, संबंध अस्पताल के समस्त आवश्यक दस्तावेज और वर्तमान स्थिति की फोटो सहित कॉलेज के अन्य आवश्यक समस्त दस्तावेज उपलब्ध कराने के लिए ईमेल किया था।

जिन कॉलेजों ने समय पर दस्तावेज जमा नहीं किए, उन संस्था की शैक्षणिक सत्र 2021-22 की मान्यता निलंबित कर दी गई है। काउंसिल ने यह पूरी कार्रवाई उच्च न्यायालय जबलपुर की ओर से 9 मई को पारित आदेश के पालन में की गई है।

अधर में छात्र-छात्राओं का भविष्य

नर्सिंग कॉलेजों में वर्तमान शैक्षणिक सत्र के लिए एडमिशन प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है। क्लास भी आरंभ हो चुकी है, ऐसे में बीच सत्र में कॉलेजों की मान्यता निलंबित होने से प्रदेश भर के हजारों छात्र-छात्राओं का भविष्य अधर में लटक गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, भारत इंस्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग मंडला में 60-60 सीटें हैं। इनमें बीएससी नर्सिंग में 21-23 और जीएनएम में 38-40 एडमिशन हुए हैं। इसी प्रकार केयर स्कूल ऑफ नर्सिंग में 20 सीटों में 5 एडमिशन हुए हैं। अब संस्थान की मान्यता पर संकट होने की परिस्थितियों में इन छात्र-छात्राओं के सामने संकट खड़ा हो गया है।

भारत इंस्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग के डायरेक्टर प्रमोद बालेवार ने बताया कि उनके संस्थान ने मांगे गए दस्तावेज समय पर जमा कर दिए थे। उन्होंने जल्द ही मान्यता के पुनः बहाल होने की उम्मीद जताई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here