कछवाहा समाज मण्डला के द्वारा प्रतिवर्ष की तरह दो दिवसीय भगवान लव-कुश जन्म महोत्सव श्रीराम मंदिर मंगलभवन पड़ाव मण्डला में मनाया गया । प्रथम दिवस रंगोली प्रतियोगिता एवम कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमे बच्चियों एवम महिलाओं ने बड़ी संख्या में सहभागिता की और प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरुष्कार के साथ सभी सहभागी प्रतियोगियों को भी प्रमाणपत्र एवम ट्राफी दी गई। दूसरे दिन 28अगस्त रविवार को सुबह भगवान लव-कुश के पूजन वंदन के साथ वाहन रैली की तैयारियां हुई मण्डला के ग्रामीण एवम शहरी अंचल के बडी संख्या में महिलाओं, पुरुषों, युवाओं की सहभागिता रही। झमाझम बारिश होने के बाद भी वाहन रैली निकली रैली में आकर्षण का केंद्र रही एक सी ऑरेंज रंग की साड़ी और पगड़ी पहनी मात्रशक्तियों का बड़ा महत्वपूर्ण योगदान रहा । इसका पूरा श्रेय महिला मंडल कछवाहा समाज अध्यक्ष मंजू कछवाहा को जाता है जिनके नेतृत्व में महिलाओं की ऊर्जामय सहभागिता और तेज बारिश में भी बगैर रुके रैली पूर्ण करने का जज़्बा बना रहा। जिसके कारण रैली यादगार बन गई।
बारिश के बावजूद विभिन्न संगठनों और व्यापारियों के द्वारा जगह- जगह रैली का स्वागत किया गया। चिलमन चौक, नेहरू स्मारक, उदय चौक , पुरवा से वापस पड़ाव राम मंदिर आने पर पूरी तरह भीग जाने के बाद सभी कपड़े बदलकर वापस श्रीराम मंदिर मंगलभवन पहुचे कारणवशकार्यक्रम थोड़ा देर से प्रारम्भ हो सका भोजन के पश्चात साँस्कृतिक कार्यक्रम के साथ दूसरा चरण प्रारंभ कर सके। उपस्थित आमन्त्रित कछवाहा समाज के वरिष्ठ बुजुर्गों का श्रीफल एवम साल, तिलक वन्दन, माल्यार्पण से स्वागत वंदन कर सम्मान किया गया। कक्षा दसवीं एवम 12 वी के 80% से ज्यादा अंक प्राप्त करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को ट्राफी सर्टिफिकेट, तिलक वन्दन से सम्मानित किया गया।
मंच का संचालन श्रीराम मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष रंजीत कछवाहा, पूर्व अध्यक्ष श
श्रीराधाकृष्ण मंदिर ट्रस्ट अजय सिंह कछवाहा, कोषाध्यक्ष कछवाहा समाज देवेन्द्र कछवाहा, सचिव कछवाहा समाज दीपचंद कछवाहा के संयुक्त सहभागिता में बड़े शानदार तरह से किया गया जिसकी सबने मुक्तकंठ से तारीफ की।
पूरा कार्यक्रम कछवाहा समाज अध्यक्ष शशिशंकर कछवाहा की अध्यक्षता एवम नेतृत्व में किया गया।
मंच पर आमन्त्रित पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष किशोर कछवाहा, हरदहा समाज अध्यक्ष बम्हनी गोपाल प्रसाद हरदहा, श्रीराम मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष रंजीत कछवाहा, संरक्षक कछवाहा समाज विनोद कछवाहा ने अपने-अपने उदबोधन में समाज को संगठित होकर शिक्षा,रोजगार के क्षेत्र में तरक्की किये जाने की और आवश्यकता की बात की। इसके अलावा मंच पर (पूर्व अध्यक्ष एवम वर्तमान संरक्षक कछवाहा समाज) सीताराम कछवाहा, विमल दहबरा (अध्यक्ष श्रीराधा कृष्ण मंदिर ट्रस्ट), आनंद कछवाहा (अध्यक्ष नवयुवक मंडल कछ्वाहा समाज), बम्हनी बंजर, पुरवा एवम नैनपुर से आये स्वजातीय बंधु भी रहे।
आज कार्यक्रम में मण्डला कछवाहा समाज के विदेश में पढ़ रहे बच्चे, स्टार्टअप, लेखन, आर्मी, नृत्य, खेलकूद, पेंटिंग, वूसू, कुश्ती आदि के साथ ही सामाजिक, राजनैतिक आदि के क्षेत्रों में पुरुष्कार प्राप्त स्वजातीय स्थानीय प्रतिभाओं को भी बड़ी संख्या में सम्मानित किया गया ।आज इन युवाओं ने समाज के बढ़ते कदम का प्रत्यक्ष उदाहरण दिखाया जिससे समाज गौरान्वित हुआ।
अंत मे अध्यक्षीय उदबोधन के बाद कछवाहा समाज संरक्षक विनोद कछवाहा जी के द्वारा आभार प्रदर्शन कर कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गई।