म.प्र. राज्य पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग द्वारा नगरपालिका परिषद नैनपुर के लिए ओबीसी वर्ग हेतु कुल 2 वार्ड आरक्षित किए जाने की अनुशंसा की गई है, जिसके अनुसार पिछड़ा वर्ग के आरक्षित वार्डों में संशोधन की कार्यवाही 2 सितम्बर को प्रातः 12 बजे से जिला योजना भवन मंडला में की जानी है। आरक्षण की कार्यवाही के लिए कलेक्टर हर्षिका सिंह ने प्रियंका वर्मा एसडीएम नैनपुर को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया है। इस कार्यवाही के समय राजनैतिक दलों के पदाधिकारी एवं आम नागरिक भी उपस्थित रह सकते हैं।