नगरीय आम निर्वाचन 2022 : Mandla

0 views

नगरीय निकायों के लिए व्यय लेखा प्रशिक्षण आयोजित

            अपर कलेक्टर से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के सभी नगरीय निकायों में निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए व्यय लेखा प्रशिक्षण आयोजित किया गया। जिला पंचायत सभाकक्ष में व्यय लेखा के लिए नियुक्त किए गए अधिकारियों एवं उनके सहायकों की उपस्थिति में व्यय लेखा प्रशिक्षण संपन्न हुआ।

ओलिन कार्य के लिए प्रभारी एवं सहायकों की नियुक्ति

            अपर कलेक्टर एवं उपजिला निर्वाचन अधिकारी ने नगरीय आम निर्वाचन 2022 के अंतर्गत चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों द्वारा ओलिन के माध्यम से प्रस्तुत नाम-निर्देशन, शपथ पत्र के साथ अन्य अभ्यर्थी की जानकारी म.प्र. राज्य निर्वाचन आयोग के निर्धारित सॉफ्टवेयर में दर्ज करने के कार्य में आरओ की सहायता ई-मेल करने तथा म.प्र. राज्य निर्वाचन आयोग एवं उच्चाधिकारियों से प्राप्त ई-मेल की हार्डकॉपी निकालकर संकलित कर जिला कार्यालय एवं आयोग को भेजने संबंधी कार्य के लिए प्रबंधक लोकसेवा मंडला को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। ओलिन एवं अन्य संबंधित कार्यों में नोडल अधिकारी की सहायता के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त कर उनके नेतृत्व में अन्य कार्मिकों को भी नियुक्त किया गया है।

मैनेजर ई-गवर्नेंस सोसायटी विपिन पांडे को उक्त कार्य के लिए प्रभारी बनाया गया है। सहायक के रूप में सहायक प्रबंधक अजय चौधरी, पटवारी पुष्पलता वाकलवार एवं विजय आर्मो तथा स्थाईकर्मी मनेश श्रीवास को नियुक्त किया गया है। नोडल अधिकारी एवं प्रभारी अधिकारी नाम-निर्देशन प्राप्त करने के दिनांक से प्रतीक आवंटन तक ओलिन कार्य के लिए निर्धारित अधीक्षक भू-अभिलेख मंडला के कम्प्यूटर कक्ष में अपनी टीम के अन्य कार्मिकों की बैठक व्यवस्था, कम्प्यूटर, प्रिंटर नेट कनेक्टिविटी आदि सुनिश्चित कराएंगे। प्रतिदिन का कार्य समयसीमा में कार्य पूर्ण कराने का उत्तर दायित्व नोडल अधिकारी एवं प्रभारी अधिकारी का रहेगा।

बम्हनी नगरीय निकाय के लिए जोनल (सेक्टर) ऑफीसर नियुक्त

            कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षिका सिंह ने मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल द्वारा नगरीय निकाय आम निर्वाचन-2022 के लिए जारी कार्यक्रम के अनुसार मतदान दलों को मतदान कार्य संपादित करने के लिए सामग्री वितरण स्थल से मतदान केन्द्र तक पहुंचाने एवं मतदान पश्चात् वापसी स्थल तक आने की ओके रिपोर्ट भेजने, मतदान दिवस में मतदान केन्द्रों में सतत् निगरानी रखने, मतदान की समय-समय पर रिपोर्ट भेजने, किसी आकस्मिक घटना एवं बूथ केप्चरिंग आदि की रिपोर्ट जिला निर्वाचन अधिकारी (स्था.) मण्डला एवं संबंधित रिटर्निंग आफिसर (नगरीय निकाय) को भेजने तथा अन्य समस्याओं का त्वरित निराकरण सुनिश्चित कर सम्पूर्ण मतदान कार्य को निर्विवाद रूप से सम्पन्न कराने की कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु नगरीय निकाय बम्हनी के लिए अधिकारियों को जोनल (सेक्टर) आफिसर नियुक्त करने के आदेश जारी कर दिए हैं।

            जारी आदेश के तहत बम्हनी नगरीय निकाय के रानी दुर्गावती वार्ड क्रं. 2, भगत सिंह वार्ड क्रं. 3 तथा जवाहर वार्ड क्रं. 5 के लिए सहायक संचालक होमेन्द्र पटले, महात्मा गांधी वार्ड क्रं. 7, विवेकानंद वार्ड क्रं. 8 तथा तिलक वार्ड क्रं. 10 के लिए ईईपीएचई यूएस कुशरे, इंदिरा गांधी वार्ड क्रं. 14, रामकृष्ण परमहंस वार्ड क्रं. 15 तथा हनुमान जी वार्ड क्रं. 1 के लिए एई पीएचई अमित शाह, श्रीराम वार्ड क्रं. 12 तथा शास्त्री वार्ड क्रं. 13 के लिए एई आरईएस प्रदीप चौरसिया, डॉ. राजेन्द्र प्रसाद वार्ड क्रं. 6, शीतला वार्ड क्रं. 9, डॉ. अम्बेडकर वार्ड क्रं. 11 तथा आजाद वार्ड क्रं. 4 के लिए सहा.वाणि.अधिकारी अशोक आर्मो को जोनल (सेक्टर) ऑफीसर नियुक्त किया गया है।

            कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षिका सिंह ने नियुक्त जोनल (सेक्टर) अधिकारियों को निर्देशित किया है कि अपने जोन में प्रत्येक मतदान केन्द्र का अनिवार्य रूप से तत्काल भ्रमण कर सभी मतदान केन्द्रों में आवश्यक मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे। पार्षद पद के लिए मतदान ईव्हीएम से होगा। जारी कार्यक्रम के अनुसार मतदान कार्य हेतु प्रातः 7 बजे से शाम 5 बजे तक का समय निर्धारित है। नियुक्त अधिकारी अपने मतदान केन्द्रों में मतदान कार्य हेतु सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराएंगे तथा मतदान समाप्ति के पश्चात सीलबंद ईव्हीएम मशीनों एवं अन्य महत्वपूर्ण निर्वाचन सामग्री को सुरक्षित निर्धारित स्ट्रांग रूम में जमा कराना सुनिश्चित करेंगे। विद्युत विच्छेद की स्थिति में समुचित प्रकाश हेतु सभी मतदान केन्द्रों में विद्युत की वैकल्पिक व्यवस्था अनिवार्य रूप रखी जाए। नियुक्त अधिकारी मतदान के एक दिन पूर्व रात्रि में अपने सभी मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर यह सुनिश्चित करेंगे कि उनके जोन के सभी मतदान केन्द्रों की सभी टीमें उपस्थित हो गई हैं तथा उनके द्वारा लाई गई ईव्हीएम मशीनें व अन्य निर्वाचन सामग्री सुरक्षित रखी गई हैं।

            मध्यप्रेदश राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार रिटर्निंग, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा हस्ताक्षरित वोटर स्लिप का वितरण मतदान दिवस से 5 दिवस पूर्व किया जाना है। सभी जोनल अधिकारी इस कार्य हेतु नियुक्त प्राधिकृत अधिकारी से निर्धारित समय सीमा में वोटर स्लिप का वितरण कराना सुनिश्चित कर रिटर्निंग आफिसर एवं जिला कायार्लय में तत्संबंधी प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे। साथ ही अवितरित वोटर स्लिप के संबंध में ए.एस.डी. सूची ( अनुपस्थित, स्थानांतरित, मृत मतदाताओं की सूची) प्राधिकृत अधिकारी से प्राप्त कर प्रतिहस्ताक्षर उपरांत संबंधित रिटर्निंग ऑफिसर को 24 सितम्बर 2022 के पूर्व प्रस्तुत करेंगे। नियुक्त अधिकारी उनके मतदान दल को प्रदत्त ईव्हीएम मशीनों में से मॉकपोल एवं मतदान के दौरान खराब होने वाली सीयू एवं बीयू के क्रमांक व उनके स्थान पर दी गई नवीन सीयू एवं बीयू के क्रमांक की जानकारी संबंधित रिटर्निंग आफिसर एवं जिला कार्यालय को तत्काल देंगे। यह जानकारी भी देंगे कि मशीनों के खराब होने से कितने समय मतदान प्रभावित रहा। मतदान हेतु मतदान केन्द्र में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं कर निर्वाचन कार्य को निर्विघ्न एवं निर्विवाद सम्पन्न कराने का पूर्ण उत्तरदायित्व नियुक्त जोनल ऑफीसर का रहेगा।

बिछिया नगरीय निकाय के लिए जोनल (सेक्टर) ऑफीसर नियुक्त

            कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षिका सिंह ने मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल द्वारा नगरीय निकाय आम निर्वाचन-2022 के लिए जारी कार्यक्रम के अनुसार मतदान दलों को मतदान कार्य संपादित करने के लिए सामग्री वितरण स्थल से मतदान केन्द्र तक पहुंचाने एवं मतदान पश्चात् वापसी स्थल तक आने की ओके रिपोर्ट भेजने, मतदान दिवस में मतदान केन्द्रों में सतत् निगरानी रखने, मतदान की समय-समय पर रिपोर्ट भेजने, किसी आकस्मिक घटना एवं बूथ केप्चरिंग आदि की रिपोर्ट जिला निर्वाचन अधिकारी (स्था.) मण्डला एवं संबंधित रिटर्निंग आफिसर (नगरीय निकाय) को भेजने तथा अन्य समस्याओं का त्वरित निराकरण सुनिश्चित कर सम्पूर्ण मतदान कार्य को निर्विवाद रूप से सम्पन्न कराने की कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु नगरीय निकाय बिछिया के लिए अधिकारियों को जोनल (सेक्टर) ऑफिसर नियुक्त करने के आदेश जारी कर दिए हैं।

            जारी आदेश के तहत बिछिया नगरीय निकाय के वार्ड क्रं. 1, 14 तथा 15 के लिए उपसंचालक पशु चिकित्सा डॉ. यू.एस. तिवारी, वार्ड क्रं. 7, 12 तथा 13 के लिए जिला रेशम अधिकारी चितेन्द्र द्विवेदी, वार्ड क्रं. 3, 10 तथा 9 के लिए प्रभारी कार्य. यंत्री हालोन परियोजना एम.एल. अलावा, वार्ड क्रं. 8, 11 तथा 2 के लिए सहा. यंत्री हालोन परियोजना दिगम्बर सिंह मरावी तथा वार्ड क्रं. 4, 5 तथा 6 के लिए प्रभारी सहा. यंत्री हालोन परियोजना व्ही.एन. बावने को जोनल (सेक्टर) ऑफीसर नियुक्त किया गया है।

            कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षिका सिंह ने नियुक्त जोनल (सेक्टर) अधिकारियों को निर्देशित किया है कि अपने जोन में प्रत्येक मतदान केन्द्र का अनिवार्य रूप से तत्काल भ्रमण कर सभी मतदान केन्द्रों में आवश्यक मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे। पार्षद पद के लिए मतदान ईव्हीएम से होगा। जारी कार्यक्रम के अनुसार मतदान कार्य हेतु प्रातः 7 बजे से शाम 5 बजे तक का समय निर्धारित है। नियुक्त अधिकारी अपने मतदान केन्द्रों में मतदान कार्य हेतु सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराएंगे तथा मतदान समाप्ति के पश्चात सीलबंद ईव्हीएम मशीनों एवं अन्य महत्वपूर्ण निर्वाचन सामग्री को सुरक्षित निर्धारित स्ट्रांग रूम में जमा कराना सुनिश्चित करेंगे। विद्युत विच्छेद की स्थिति में समुचित प्रकाश हेतु सभी मतदान केन्द्रों में विद्युत की वैकल्पिक व्यवस्था अनिवार्य रूप रखी जाए। नियुक्त अधिकारी मतदान के एक दिन पूर्व रात्रि में अपने सभी मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर यह सुनिश्चित करेंगे कि उनके जोन के सभी मतदान केन्द्रों की सभी टीमें उपस्थित हो गई हैं तथा उनके द्वारा लाई गई ईव्हीएम मशीनें व अन्य निर्वाचन सामग्री सुरक्षित रखी गई हैं।

            मध्यप्रेदश राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार रिटर्निंग, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा हस्ताक्षरित वोटर स्लिप का वितरण मतदान दिवस से 5 दिवस पूर्व किया जाना है। सभी जोनल अधिकारी इस कार्य हेतु नियुक्त प्राधिकृत अधिकारी से निर्धारित समय सीमा में वोटर स्लिप का वितरण कराना सुनिश्चित कर रिटर्निंग आफिसर एवं जिला कायार्लय में तत्संबंधी प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे। साथ ही अवितरित वोटर स्लिप के संबंध में ए.एस.डी. सूची ( अनुपस्थित, स्थानांतरित, मृत मतदाताओं की सूची) प्राधिकृत अधिकारी से प्राप्त कर प्रतिहस्ताक्षर उपरांत संबंधित रिटर्निंग ऑफिसर को 24 सितम्बर 2022 के पूर्व प्रस्तुत करेंगे। नियुक्त अधिकारी उनके मतदान दल को प्रदत्त ईव्हीएम मशीनों में से मॉकपोल एवं मतदान के दौरान खराब होने वाली सीयू एवं बीयू के क्रमांक व उनके स्थान पर दी गई नवीन सीयू एवं बीयू के क्रमांक की जानकारी संबंधित रिटर्निंग आफिसर एवं जिला कार्यालय को तत्काल देंगे। यह जानकारी भी देंगे कि मशीनों के खराब होने से कितने समय मतदान प्रभावित रहा। मतदान हेतु मतदान केन्द्र में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं कर निर्वाचन कार्य को निर्विघ्न एवं निर्विवाद सम्पन्न कराने का पूर्ण उत्तरदायित्व नियुक्त जोनल ऑफीसर का रहेगा।

नगरीय निर्वाचन के लिए पेट्रोल पंप अधिकृत

            म.प्र. राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले के समस्त नगरीय निकायों के क्षेत्रों में नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2022 के लिए पेट्रोल पंपों को अधिकृत करने के आदेश जारी कर दिए हैं। जारी आदेश में मेसर्स नंदकिशोर एण्ड कंपनी मंडला लालीपुर, मेसर्स प्रिया फिलिंग स्टेशन फ्ल्यूस बम्हनीबंजर, मेसर्स श्वेता पेट्रोलियम नैनपुर, मेसर्स हीरा एण्ड हीरा बिछिया तथा मेसर्स राहित पेट्रोलियम इण्डेन ऑयल कंपनी निवास को अधिकृत किया गया है।

            अपर कलेक्टर ने जारी आदेश में कहा है कि निर्वाचन के दौरान पेट्रोल पंप पर पेट्रोल एवं डीजल का पर्याप्त स्टॉक रखें, साथ ही पेट्रोल 2 हजार लीटर एवं डीजल 4 लीटर स्टॉक रिजर्व रखेंगे जिसका प्रदाय आवश्यकता अनुसार निर्वाचन कार्य में संलग्न वाहनों में जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार किया जायेगा। पेट्रोल, डीजल पंप डीलर, मांग अनुसार इंडेन रसीद बुक तथा पीओएल का प्रदाय करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here