शिक्षक दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा शिक्षकों को डाइट मंडला में आयोजित सम्मान समारोह में प्रशस्ति पत्र व पुष्पगुच्छ प्रदान कर सम्मानित किया गया ।इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती मीना मसराम, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विजय तेकाम, जिला शिक्षा अधिकारी सुनीता बर्वे ,डीपीसी बीपी ठाकुर, प्राचार्य डाइट डॉक्टर रश्मि बाजपेई ,एपीसी मुकेश पांडे ,एपीसी केके उपाध्याय ,प्राचार्य राजेश जयसवाल मंचासीन रहे। सम्मान समारोह का शुभारंभ डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं अखिलेश उपाध्याय द्वारा प्रस्तुत शिक्षक प्रेरणा गीत के साथ हुआ। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती मीना मेश्राम ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि आदिवासी बाहुल्य मंडला जिले में शिक्षण करते समय हम विद्यार्थियों के कांसेप्ट को क्लियर करने का प्रयास करें ।सभागृह में उपस्थित उत्कृष्ट शिक्षकों को उन्होंने बधाई दी ।सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विजय तेकाम ने इस वर्ष बोर्ड परीक्षा परिणाम में जिले के श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए शिक्षकों को साधुवाद दिया ।जिला शिक्षा अधिकारी सुनीता बर्वे ने जिले के पूर्व वर्ष एवं इस वर्ष राष्ट्रपति एवं राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त शिक्षकों के विषय में चर्चा करते हुए सभी शिक्षकों को उत्कृष्ट शिक्षण के दायित्वों के निर्वहन के लिए बधाई दी। प्राचार्य डाइट डॉ रश्मि बाजपेई ने शिक्षक के दायित्वों का स्मरण कराया ।डीपीसी जिला शिक्षा केंद्र बीपी ठाकुर ने प्राथमिक शिक्षकों के शिक्षण में आने वाली चुनौतियां और शिक्षकों द्वारा किए जा रहे प्रयासों के लिए धन्यवाद दिया । आयोजन में पूर्व में राष्ट्रपति व राज्यस्तरीय शिक्षक सम्मान प्राप्त शिक्षकों प्राचार्यो को सम्मानित किया गया।जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में जेईई एवं नीट की ग्रीष्मकालीन निशुल्क कोचिंग कक्षा में अध्यापन व केरियर मार्गदर्शन प्रदान करने वाले नोडल व शिक्षकों को सम्मानित किया गया साथ ही सौ प्रतिशत परीक्षा परिणाम देने वाले विषय शिक्षकों का भी सम्मान किया गया। प्राथमिक एवं माध्यमिक स्तर के उत्कृष्ट शिक्षक सम्मानित किए गए। जिला प्रशिक्षण एवं शिक्षण संस्थान में सौ प्रतिशत परीक्षा परिणाम देने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया गया ।इस आयोजन में शतप्रतिशत बोर्ड परीक्षा परिणाम देने वाले प्राचार्यो को भी सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह का संचालन अखिलेश उपाध्याय शिक्षक उत्कृष्ट विद्यालय मण्डला ने किया। समस्त जिला प्रशासन के अधिकारियों, आगन्तुको व शिक्षकों के प्रति आभार एपीसी समग्र शिक्षा मूकेश पांडेय ने व्यक्त किया।