बूथ अध्यक्ष महामंत्री वार्ड प्रभारी अब चुनाव प्रचार में जुटेंगे।
भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में मंडला नगर पालिका क्षेत्र के सभी 55 बूथ अध्यक्ष महामंत्री वार्ड प्रभारी की बैठक आयोजित की गई जिसमें भाजपा जिलाध्यक्ष श्री भीष्म द्विवेदी ने कहा कि 15 सितंबर को सभी 24 वार्ड में एक साथ चुनाव कार्यालय स्थापित किए जाएं साथ ही प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार अभियान तत्काल प्रारंभ करें उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी किस संगठनात्मक रणनीति के तहत पूरी टीम कार्य का विभाजन कर मतदाताओं के पास अपनी योजनाओं को लेकर पहुंचे यह चुनाव सिर्फ प्रत्याशी नहीं बल्कि वार्ड का एक-एक कार्यकर्ता लड़ रहा है इस भाव के साथ काम करें बैठक में पूर्व राज्यसभा सांसद श्रीमती संपतिया उइके जिला मीडिया प्रभारी सुधीर कसार ने चुनाव संचालन के संपूर्ण कार्यक्रमों से अवगत कराते हुए कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व वाली नगर पालिका परिषद के कार्यों से पूरे नगर का जनमानस में रोष व्याप्त है, इसलिए नगर के विकास जनकल्याण के कार्यों को लेकर हम जनता जनार्दन के पास पहुंचे। नगर भाजपा अध्यक्ष अनुराग चौरसिया ने 24 वार्डों के चुनाव प्रभारी सह प्रभारियों की सूची जारी की इस अवसर पर नगर चुनाव संचालन समिति के संयोजक श्री महेश विश्वकर्मा एवं नगर प्रभारी ललित लोधी उपस्थित थे ।कार्यक्रम का संचालन महामंत्री सुदीप ब्रज पुरिया आभार अनुसूचित जाति मोर्चा नगर महामंत्री श्री नीरज कांड्रा ने किया .
