मुख्यमंत्री ने तैयारियों के संबंध में कलेक्टर्स की ली बैठक
प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने 17 सितंबर 2022 से 31 अक्टूबर 2022 तक आयोजित होने वाले ’’मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान’’ की तैयारियों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने कहा कि सभी कलेक्टर्स 17 सितंबर 2022 से प्रारंभ होने वाले ’’मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान’’ के तहत हितग्राहियों से आवेदन प्राप्त करें तथा उनकी पात्रता का परीक्षण कर उन्हें लाभ देना सुनिश्चित करें। श्री चौहान ने कहा कि हितग्राहियों को संतुष्टिपूर्ण लाभ देना सरकार एवं प्रशासन की जिम्मेदारी है। मुख्यमंत्री ने 17 से 30 सितंबर तक आयोजित होने वाले ’सेवा पखवाड़े’ के संबंध में भी विस्तृत चर्चा की एवं जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हितलाभ वितरण के लिए शिविरों का आयोजन गरिमामय रूप से करें। शिविर में आवेदकों की समस्या सुनने के लिए पर्याप्त व्यवस्था, बैठक व्यवस्था, पीने का पानी आदि की समुचित व्यवस्था करें। उन्होंने कहा कि शिविरों का आयोजन प्लानिंग कर करें तथा सकारात्मक रूप से समस्याओं का समाधान करते हुए लोगों को हितलाभ दें। एनआईसी कक्ष में कलेक्टर हर्षिका सिंह एवं संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री ने 17 सितंबर 2022 को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी। इसी प्रकार उन्होंने सभी कलेक्टर्स को निर्देशित किया कि जनकल्याणकारी योजनाओं की नियमित मॉनिटरिंग करें तथा उनके लक्ष्य को प्राप्त करें। बैठक में उन्होंने कहा कि मूंग खरीदी में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो। इसी प्रकार जिले में ’लम्पी वायरस’ के संक्रमण की जानकारी रखें तथा प्रकरण आने पर तत्काल समुचित कार्यवाही करें। श्री चौहान ने बैठक में सभी कलेक्टर्स को जल संरक्षण के लिए विशेष रूप से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अमृत सरोवरों के निर्माण कार्यों को पूर्ण करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि ’’मन की बात कार्यक्रम’’ में प्रधानमंत्री श्री मोदी ने मंडला प्रशासन द्वारा बनाए गए अमृत सरोवर का जिक्र किया था। श्री चौहान ने जिला प्रशासन को इस प्रयास के लिए बधाई दी। बैठक में मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास, जल जीवन मिशन, प्राकृतिक खेती, ’एक जिला एक उत्पाद कार्यक्रम’, सीएम राईज स्कूल रोजगार दिवस के आयोजन एवं अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा करते हुए जरूरी निर्देश दिए।
’सेवा पखवाड़े’ में यह होंगे आयोजन
मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत 17 सितंबर से 30 सितंबर 2022 तक सेवा पखवाड़े का आयोजन किया जाएगा। इस अभियान में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के अंतर्गत 17 सितंबर 2022 को स्व-सहायता समूह द्वारा वृहद वृक्षारोपण, 21 सितंबर को साफ-सफाई का कार्यक्रम, 22 सितंबर 2022 को लाड़ली लक्ष्मी के परिवारों के लिए आयोजन, 23 सितंबर 2022 को ऊर्जा साक्षरता कार्यक्रम, 24 सितंबर को एससी-एसटी छात्रावासों का भ्रमण कर योजनाओं की जानकारी का प्रचार-प्रसार, 26 सितंबर को स्वस्थ बाल स्पर्धा, 27 सितंबर को समस्त गौशालाओं में कार्यक्रम, 29 सितंबर को एमएसएमई विभाग द्वारा आयोजन तथा 30 सितम्बर 2022 को स्वामित्व योजना के अंतर्गत आयोजन होंगे।