माहिष्मती गौ सेवा रक्तदान संगठन बना लोगों के लिए जीवनदायी

0 views


अमगवा निवासी श्रीमती कमला पूशाम को बी पॉजिटिव ब्लड की आवश्यकता होने पर संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष बम्हनी विवेक पटेल मांगा से तुरंत रक्त की पूर्ति के लिए नवरात्रि के पावन पर्व पर व्रत रहने की बाद भी उन्होंने रक्त देने में तनिक भी संकोच ना करते हुए कटरा अस्पताल पहुंचकर अपना बी पॉजिटिव ब्लड डोनेट किया (२) वहीं पर संगठन के माध्यम से एबी पॉजिटिव ब्लड डिलीवरी केस डिंडोरी से सरिता टांडिया पति दीपक टांडिया ग्राम देवरी माल्थन जिला डिंडोरी के पेशेंट को प्रकाश भाई ने अपना एबी पॉजिटिव रक्तदान कर जीवन सुरक्षित किया जिला अस्पताल मंडला में रक्तदान के समय उपस्थित गौ पुत्र दिलीप चंद्रोल, पंकज मलिक, मुकेश पूसाम रहे उपस्थित संगठन के माध्यम से लगातार रक्तदान के लिए लोगों को जागरूक करना एवं जरूरत के समय रक्त उपलब्ध कराना जिले के अलावा अन्य दूसरे जिलों में भी जहां पर लोगों को रक्त के लिए परेशान ना होना पड़े हमारे जिले से अधिकांश मरीज जबलपुर रेफर किए जाते हैं जबलपुर में भी संगठन के माध्यम से जरूरतमंदों को ब्लड की व्यवस्था की जाती है गो पुत्र दिलीप चंदौल आप सभी से निवेदन करते हैं कि हर स्वस्थ व्यक्ति जो 18 से 55 साल की उम्र के हैं जिनका वजन 45 किलो से अधिक है वे रक्तदान अवश्य करें .

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here