मंडला गौरव उत्सव में आकर सप्लायर फूड फेस्टिवल एवं दीप महोत्सव में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने पर जिला कलेक्टर द्वारा सम्मानित किया गया
गौरव दिवस के दो दिवसीय आयोजन की श्रृंखला में फूड फेस्टिवल का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिनमें आये हुए आगंतुको ने जी भर कर मक्के की रोटी सरसों का साग एवं सारे व्यंजनों का भरपूर लुफ्त लिया , जिले के इस गौरवमई आयोजन में पूजा अग्रवाल द्वारा विशेष योगदान देने पर कलेक्टर मंडला श्रीमति हर्षिका सिंह के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर पूजा अग्रवाल (आकर सप्लायर) को सम्मानित किया गया।