भव्यता से मनाया जाएगा कांग्रेस का 138वां स्थापना दिवस

कार्यकर्ता सम्मेलन व प्रशिक्षण का होगा आयोजन-जिला समन्वय समिति की बैठक सम्पन्न

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का 138वां स्थापना दिवस 28 दिसंबर को जिला मुख्यालय में भव्यता के साथ मनाया जाएगा। इस हेतु जिला कांग्रेस समन्वय समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला कांग्रेस अध्यक्ष एड राकेश तिवारी, जिला प्रभारी दिनेश यादव, बिछिया विधायक नारायण सिंह पट्टा, निवास विधायक डॉ अशोक मर्सकोले, लोकसभा प्रत्याशी कमल सिंह मरावी, शहर अध्यक्ष अभिनव चौरसिया, सह प्रभारी मामूर अहमद सहित मोर्चा संगठनों के अध्यक्षों की उपस्थिति में कार्यक्रम के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई।
कार्यकर्ता सम्मेलन व प्रशिक्षण का होगा आयोजन
जिला कांग्रेस प्रवक्ता हिमांचल झारिया ने बताया कि कांग्रेस का 138वां स्थापना दिवस जिला मुख्यालय में कार्यकर्ता सम्मेलन व प्रशिक्षण कार्यक्रम के साथ मनाया जाएगा जिसमें जिले की तीनों विधानसभा के ब्लॉकों के कार्यकर्ताओं सहित मंडलम अध्यक्ष, सेक्टर अध्यक्ष, बीएलए आदि की महत्वपूर्ण उपस्थिति रहेगी। इस कार्यक्रम में पूर्व केबिनेट मंत्री व वरिष्ठ नेता सज्जन सिंह वर्मा, मप्र कांग्रेस कमेटी के प्रभारी जे पी अग्रवाल, सह प्रभारी सी पी मित्तल शामिल होकर कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करेंगे। प्रातः झंडा वंदन से प्रारंभ होकर कार्यक्रम अलग अलग सत्रों में आयोजित होगा। जिसमें कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण के साथ विभिन्न विषयों पर विषय विशेषज्ञों द्वारा मार्गदर्शन दिया जाएगा। आगामी विधानसभा चुनाव में संगठन पदाधिकारियों की भूमिका व कार्य के विषय में भी विस्तृत जानकारी दी जाएगी।
नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का होगा सम्मान
कार्यक्रम के दौरान जिले के पंचायत व नगरीय निकाय में विजयी हुए कांग्रेस पक्ष के जनप्रतिनिधियों का सम्मान भी किया जाएगा। इस हेतु समस्त नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों से कार्यक्रम में उपस्थिति हेतु अपील की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here