मीडिया टुडे समाचार : मंडला

वेयरहाउस का त्रैमासिक निरीक्षण 4 को

            अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार 4 जनवरी 2023 को प्रातः 11 बजे से शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज मंडला में नव निर्मित वेयरहाउस का त्रैमासिक निरीक्षण किया जाएगा।

2 से 6 जनवरी तक एलिम्को शिविर होंगे आयोजित : निषादराज भवन में प्रातः 10:30 बजे से

            उपसंचालक सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण से प्राप्त जानकारी के अनुसार भारत सरकार की एडिप एवं राष्ट्रीय वयोश्री योजनान्तर्गत मण्डला जिले में दिव्यांगजनों, वरिष्ठजनों के लिए सहायक उपकरण तथा जीवन सहायक उपकरण प्रदाय करने के संबंध में 2 से 6 जनवरी 2023 तक एलिम्को द्वारा परीक्षण शिविर लगाए जाएंगे। जारी कार्यक्रम के अनुसार 2 जनवरी को जनपद पंचायत मंडला, नगरपालिका मंडला एवं नगर परिषद बम्हनी, 3 जनवरी को जनपद पंचायत नैनपुर एवं नगरपालिका नैनपुर, 4 जनवरी को जनपद पंचायत बिछिया, जनपद पंचायत मवई एवं नगर परिषद बिछिया, 5 जनवरी को जनपद पंचायत घुघरी एवं जनपद पंचायत मोहगांव तथा 6 जनवरी को जनपद पंचायत निवास, जनपद पंचायत बीजाडांडी, जनपद पंचायत नारायणगंज एवं नगर परिषद निवास में शिविर लगाए जाएंगे।

            उपसंचालक ने निर्देशित किया है कि प्रस्तावित उपरोक्त शिविरों में भारत सरकार की एडिप योजना अन्तर्गत निःशुल्क सहायक उपकरण प्राप्त करने हेतु परीक्षण के समय दिव्यांगजन द्वारा पात्रता के लिए पहचान प्रमाण पत्र में आधार कार्ड, मतदाता कार्ड, राशन, बीपीएल कार्ड, ड्राइविंग लायसेंस, दिव्यांगता प्रमाण में सक्षम अधिकारी द्वारा जारी न्यूनतम 40 प्रतिशत दिव्यांगता का प्रमाण पत्र, आर्थिक पात्रता में जिनकी सभी स्त्रोतों से मासिक आय 22500 रूपए प्रतिमाह से कम हो, वह राजस्व विभाग, सांसद (एमपी), विधायक (एमएलए) या ग्राम प्रधान द्वारा प्रदत्त आय प्रमाण पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं। 1 पासपोर्ट साईज फोटो भारत सरकार की राष्ट्रीय वयोश्री योजना के अंतर्गत 60 वर्ष या उससे अधिक उम्र के वरिष्ठजनों को निःशुल्क सहायक उपकरण प्राप्त करने हेतु परीक्षण के समय वरिष्ठजनों द्वारा पात्रता के लिए पहचान प्रमाण में आधार कार्ड या आधार कार्ड के लिए आवेदन (आधार नामांकन पावती) यदि लाभार्थी के पास आधार कार्ड नहीं है तो पहचान के उद्देश्य के लिए निर्देशित पहचान दस्तावेजों में से कोई भी स्वीकार्य है। आर्थिक पात्रता में लाभार्थी नीचे वर्णित दस्तावेजों में से किसी एक की छायाप्रति प्रस्तुत एवं जमा कर सकता है। बीपीएल कार्ड व सीनियर सिटिजन पेंशन कार्ड का प्रमाण पत्र जो कि जिला प्रशासन द्वारा जारी किया गया हो, मनरेगा कार्ड या इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना या राष्ट्रीय सामाजिक सहायक कार्यक्रम अथवा राज्य व केन्द्रशासित प्रदेश की किसी अन्य पेंशन योजना के तहत बीपीएल श्रेणी से संबंधित वरिष्ठ नागरिकों के लिए वृद्धावस्था पेंशन प्राप्त करने का प्रमाण पत्र। बीपीएल श्रेणी के अलावा अन्य वरिष्ठ नागरिक जिनकी सभी स्त्रोतों से मासिक आय रूपये 15 हजार रूपए प्रतिमाह से कम हो वह राजस्व विभाग, सांसद, विधायक या ग्राम प्रधान द्वारा प्रदत्त आय प्रमाण पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं। आवासीय प्रमाण हेतु आधार कार्ड, वोटर कार्ड, आईडी कार्ड, राशन कार्ड जिसमें सीनियर सिटिजन की जन्मतिथि का उल्लेख हो।

खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना

            वर्ष 2014 से लागू खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिक अथवा उसके परिवार के सदस्य को मण्डल द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में विजेता होने पर अथवा किसी जिला स्तर, संभागीय स्तर, राज्य स्तरीय खेल में चयनित होने पर प्रोत्साहन राशि प्रदान किये जाने का प्रावधान है। योजना के लिए वैध परिचय-पत्र धारी निर्माण श्रमिक एवं उनके परिवार के सदस्य हो। विभिन्न स्तरों पर चयन होने पर श्रेणी-ए में जिला, संभागीय, राज्य स्तरीय खेल में चयनित होने पर प्रोत्साहन राशि 10 हजार रूपए, संभागीय स्तर पर 25 हजार रूपए तथा राज्य स्तर पर 50 हजार रूपए दिए जाते हैं। श्रेणी-बी में मण्डल द्वारा जिला, संभागीय, राज्य स्तरीय खेल में विजेता होने पर प्रोत्साहन राशि जिलास्तर पर 5 हजार रूपए, संभागीय स्तर पर 15 हजार रूपए तथा राज्य स्तर पर 30 हजार रूपए दिए जाते हैं। उक्त प्रोत्साहन राशि प्रत्येक वर्ष के चयन पर पृथक-पृथक देय होगी।

            आवेदन की प्रक्रिया श्रेणी-ए पुरूस्कार हेतु मान्यता प्राप्त खेल संस्था के माध्यम से जिले के पुलिस अधीक्षक अथवा जिला क्रीड़ा अधिकारी द्वारा प्रदत्त प्रमाण पत्र के साथ निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पदाभिहित अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किये जाने का प्रावधान है। स्वीकृति हेतु पदाभिहित अधिकारी ग्रामीण क्षेत्र हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत तथा शहरी क्षेत्र हेतु आयुक्त, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगरीय निकाय हैं। श्रेणी-बी अंतर्गत मण्डल द्वारा आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में विजेता को प्रोत्साहन राशि आयोजक श्रम विभागीय अधिकारी द्वारा प्रदाय की जायेगी। आवेदन मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत एवं आयुक्त, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगरीय निकाय में की जा सकती है।

तेंदुपत्ता संग्रहण संबंधी ग्रामसभा 3 जनवरी से

            मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने सभी जनपद पंचायतों को निर्देशित किया है कि तेंदुपत्ता संग्रहण के संबंध में ग्रामसभा का आयोजन किया जाए। मंडला जनपद के अंतर्गत 3 जनवरी को ग्राम खैरीमाल एवं निवास जनपद के अंतर्गत मवई में, 4 जनवरी को नारायणगंज जनपद के अंतर्गत देवडोंगरी, सिमरिया, बबलिया, दरगढ़, बबलिया (ख), मोहगांव जनपद के अंतर्गत कुम्हर्रा, सिलघिटी, नैनपुर जनपद के अंतर्गत झिरिया, झुलपुर, बारगी, कोहका टोला, घटेरी एवं कोहका (केरेगांव) में, 5 जनवरी को बिछिया जनपद के अंतर्गत बरखेड़ा, राजो मा., कोसमपानी, लोहटा, भीमा, बरेहा, बुड़ला, मवई जनपद के अंतर्गत समनापुर, पिपरी रैयत, जमगांव, हर्राटोला, बरई, मुड़ियारिचका, भगदू, परसाटोला, सैदा एवं चंदवारा रैयत में ग्रामसभा का आयोजन किया जाएगा।

उचित मूल्य दुकान के लिए 5 जनवरी तक ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित

            जिला आपूर्ति अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार म.प्र. सार्वजनिक वितरण प्रणाली नियंत्रण आदेश 2015 में दिये गये प्रावधान अनुसार प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक उचित मूल्य दुकान संचालित किया जाना है। जिले में नवगठित 3 नवीन पंचायत जिनमें उचित मूल्य दुकान नहीं है। इन पंचायतों में दुकान खोलने हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये गए हैं जिसमें नारायणगंज के देवरी, बीजाडांडी के बेरपानी एवं घुघरी के डुंडी में एक-एक दुकान खोले जाने हैं।

            खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की वेबसाइट https://rationmitra.nic.in पोर्टल पर पात्र संस्थाऐं 5 जनवरी 2023 तक ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि नियत तिथि के बाद प्राप्त आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा। दुकान आवंटन की कार्यवाही संबंधित अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) द्वारा की जाएगी।

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजनांतर्गत ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित

            प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना कृषि विभाग की एक प्रमुख योजना है जिसे किसानों को सिंचाई से संबंधित लाभ पहुंचाने के लिए शुरू की गई है। किसानों को अपने खेतो की सिंचाई के लिए सिंचाई उपकरणों, स्प्रिंकलर सेट एवं ड्रिप एरिगेशन सिस्टम पर अनुदान प्रदाय किया जाता है। प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजनांतर्गत विभाग में स्प्रिंकलर सेट एवं ड्रिप एरिगेशन पद्धति हेतु लक्ष्य प्राप्त हुये हैं जिसमें पात्रों को अनुदान देय होगा। स्प्रिकंलर सेट, ड्रिप एरिगेशन सिस्टम लघु, सीमांत, अ.ज.जा., अ.जा. कृषक समस्त वर्ग के लघु एवं सीमांत कृषकों हेतु इकाई लागत का 55 प्रतिशत अनुदान देय है।

            अन्य कृषक के समस्त वर्ग के अन्य कृषकों हेतु इकाई लागत का 45 प्रतिशत अनुदान देय है। मण्डला जिले को योजनांतर्गत स्प्रिंकलर सेट के 272 एवं ड्रिप एरिगेशन सिस्टम के 71 के लक्ष्य शासन स्तर से प्राप्त हुये हैं। जिले के समस्त किसान स्प्रिंकलर सेट एवं ड्रिप एरिगेशन सिस्टम का पंजीयन https://dbt.mpdage.org पोर्टल पर ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन पंजीयन हेतु आवश्यक दस्तावेजों में आवेदक का आधार कार्ड, पहचान पत्र, धारित कृषक भूमि का खसरा, नक्शा व बी-1, बैंक पासबुक, मोबाईल नम्बर आवश्यक है। उपसंचालक द्वारा जिले के समस्त किसानों से अपील की गई है कि योजना का लाभ लेने हेतु अधिक से अधिक संख्या में अपना पंजीयन करवाकर शासन की महत्वाकांक्षी योजना का लाभ प्राप्त करें। किसान अधिक जानकारी के लिए विकासखण्ड स्तर पर कार्यालय वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी एवं जिला स्तर पर कार्यालय उप संचालक कृषि मण्डला में संपर्क कर सकते हैं। आवेदन में किसी भी प्रकार की तकनीकी समस्या के लिए 8770156892 नम्बर में सम्पर्क कर सकते हैं।

फोटो निर्वाचक नामावली प्रेस कॉफ्रेंस 5 जनवरी को

            अपर कलेक्टर एवं उपजिला निर्वाचन अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार फोटो निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2023 के अंतर्गत नियत कार्यक्रमानुसार निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 5 जनवरी 2023 को किया जाना निर्धारित है। उपरोक्त संबध में 5 जनवरी 2023 को दोपहर 12 बजे से जिला योजना भवन मण्डला के सभाकक्ष में प्रेस कॉफ्रेंस का आयोजन किया गया है, जिसमें संबंधितों को उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं।

स्टेंडिंग कमेटी की बैठक 5 जनवरी को

            फोटो निर्वाचक नामावली के संबंध में 5 जनवरी 2023 को दोपहर 12 बजे से जिला योजना भवन के सभाकक्ष में स्टेंडिंग कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया है। अपर कलेक्टर एवं उपजिला निर्वाचन अधिकारी ने बैठक में सभी जनप्रतिनिधियों को उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं।

दिव्यांग मेडीकल बोर्ड स्थगित

            सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक से प्राप्त जानकारी के अनुसार तथा शासन के निर्देशानुसार 2 जनवरी 2023 से 6 जनवरी 2023 तक आयोजित एडिफ एवं राष्ट्रीय वयोश्री योजना के अंतर्गत विभिन्न विकासखण्ड स्तर पर दिव्यांग मेडिकल शिविर का 3 जनवरी दिन मंगलवार को आयोजन जनपद पंचायत नैनपुर में किया गया है। जिला चिकित्सालय मण्डला के विशेषज्ञ एवं चिकित्सा अधिकारियों की डयूटी उक्त शिविर में लगने के कारण जिला चिकित्सालय मण्डला में 3 जनवरी 2023 को आयोजित दिव्यांग मेडिकल बोर्ड शिविर स्थगित कर दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here