अवैध कच्ची शराब विक्रय पर हिरदेनगर में छापामार कार्यवाही
जनसुनवाई में प्राप्त हुई थी शिकायत
कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना के निर्देशानुसार 9 मई 2023 को आयोजित जनसुनवाई में प्राप्त शिकायत पर आबकारी टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही की गई जिसके तहत ग्राम हिरदेनगर में अवैध कच्ची शराब विक्रय के अड्डों पर छापामार कार्यवाही की गई। छापामार कार्यवाही के दौरान ग्राम हिरदेनगर क्षेत्र में रहने वाले राहुल कछवाहा पिता भवानी कछवाहा के कब्जे से 06 लीटर, तीजा बाई पति ढ़ोलू नंदा के कब्जे से 7 लीटर एवं कुंवर नंदा के कब्जे से 05 लीटर हाथ से बनी महुआ शराब बरामद की गई। इस अपराध में संलिप्त आरोपियों के विरूद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) क के अन्तर्गत न्यायालयीन मामला दर्ज किया गया है। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कड़ी नजर रखते हुए अवैध शराब के विनिर्माण, संग्रहण, परिवहन व विक्रय की रोकथाम हेतु निरंतर गस्त एवं प्रतिबंधात्मक कार्यवाही जारी रहेगी।
’कैरियर मार्गदर्शन कार्यक्रम संपन्न’
क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी क्षे.लो.सं. ब्यूरो मंडला से प्राप्त जानकारी के अनुसार भारत सरकार, कर्मचारी चयन आयोग, रायपुर एवं केंद्रीय संचार ब्यूरो, मंडला के संयुक्त तत्वावधान में शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, मंडला (मप्र) में कैरियर मार्गदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन के तहत भारत सरकार, कर्मचारी चयन आयोग के अधिकारियों के द्वारा होने वाली परीक्षाओं की बच्चों को विस्तृत जानकारी दी गई तथा इस भर्तियों के संबंध में परीक्षा की तैयारी के बारे में भी मार्गदर्शन दिया गया। बच्चों को यह जानकारी दी गई कि वे मैट्रिक स्तरीय, हायर सेकेंडरी स्तरीय तथा स्नातक स्तरीय परीक्षा में आवेदन करके एमटीएस, कांस्टेबल, लिपिक, आशुलिपिक, ऑडिटर, अकाउंटेंट, इंजीनियर, निरीक्षक, उप निरीक्षक इत्यादि पदों में भर्ती हो सकते हैं। इस अवसर पर भारत सरकार, कर्मचारी चयन आयोग, रायपुर की ओर से वक्ता के रूप में डॉ. अशोक कुमार वर्मा (अनुभाग प्रभारी) तथा संतोष कुमार (सहायक अनुभाग अधिकारी) उपस्थित थे।
कार्यक्रम का समन्वयन, विभिन्न जानकारी एस.के. साहू (प्रचार अधिकारी) केंद्रीय संचार ब्यूरो मंडला के द्वारा दिया गया। कार्यक्रम में संस्था के अधीक्षक के. चंदेश्वर, प्रशिक्षण अधिकारी पूजा पांडे, वैशाली कामड़े, के. चौकसे उपस्थित थे। उपस्थित बच्चों को इस अवसर पर केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्रालय द्वारा प्रकाशित ज्ञानवर्धक पुस्तकों का भी वितरण किया गया।
मनोज पुराविया को जिला आपूर्ति अधिकारी का प्रभार
कलेक्टर कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण भोपाल के आदेशानुसार निलंबन काल में चेतराम कौशल का मुख्यालय संचालनालय खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण म.प्र. भोपाल में किया गया है। कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने श्री कौशल के स्थान पर मनोज पुराविया सहायक आपूर्ति अधिकारी मण्डला को जिला आपूर्ति अधिकारी का संपूर्ण प्रभार सौंपने के आदेश जारी कर दिए हैं। सहायक आपूर्ति अधिकारी मनोज पुराविया को जिला आपूर्ति अधिकारी का संपूर्ण प्रभार दिये जाने से कार्यक्षेत्र मोहगांव का संपूर्ण प्रभार राजधर साकेत कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी घुघरी को सौंप दिया गया है।
ग्रीष्मकालीन फसल मूंग एवं उड़द उपार्जन हेतु पंजीयन 19 मई तक
कलेक्टर कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार विपणन वर्ष 2023-24 में प्राईस सपोर्ट स्कीम अंतर्गत ई-उपार्जन पोर्टल पर ग्रीष्मकालीन मूंग एवं उड़द के समर्थन मूल्य पर उपार्जन हेतु 8 मई 2023 से 19 मई 2023 तक पंजीयन किये जाने के निर्देश प्राप्त हुए हैं। मध्यप्रदेश शासन खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा 19 जनवरी 2023 के अनुसार विपणन वर्ष 2023-24 के अनुसार समर्थन मूल्य पर ग्रीष्मकालीन फसल मूंग एवं उड़द के किसान पंजीयन की प्रक्रिया का निर्धारण किया गया है जिसके अनुसार ही जिले में गेहूँ पंजीयन हेतु निर्धारित किये गये पंजीयन केन्द्रों में ही ग्रीष्मकालीन फसल मूंग एवं उड़द हेतु कृषकों का पंजीयन कार्य सम्पादित किया जाएगा।
जिले में ग्रीष्मकालीन फसल मूंग एवं उड़द उपार्जन हेतु किसानों का पंजीयन 8 मई 2023 से 19 मई 2023 तक गेहूँ हेतु निर्धारित पंजीयन केन्द्रों पर पंजीयन कार्य दिवस में कार्यालयीन समय पर किया जाना हैं। इसके अतिरिक्त कृषक अथॉराईज्ड एम.पी. ऑनलाईन, कॉमन सर्विस सेन्टर, लोकसेवा केन्द्र, सायबर कैफे तथा स्वयं के मोबाईल अथवा कम्प्यूटर से निर्धारित वेबसाईट में पंजीयन कर सकते हैं।
गेहूं उपार्जन की तारीख अब 20 तक
जिला आपूर्ति अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार रबी विपणन वर्ष 2023-24 में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन हेतु उपार्जन की अवधि 15 मई 2023 निर्धारित थी जिसे शासन स्तर से बढ़ाकर अब 20 मई कर दिया गया है।