मण्डला। जिला पटवारी संघ ने कलेक्टर मण्डला को आवेदन देते हुए स्वामित्व आबादी योजना अंतर्गत प्रारूप नक्शों के भौतिक सत्यापन कार्य के प्रशिक्षण मीटिंग पुन: आयोजित करने को लेकर मांग की है। पटवारी संघ के जिला अध्यक्ष गीतेन्द्र गीतू बैरागी ने बताया कि जिले में प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी स्वामित्व आबादी योजना अंतर्गत प्रारूप नक्शों का भौतिक सत्यापन पटवारियों द्वारा कराया जाने के पश्चात् जिला कार्यालय के माध्यम से एसओआई कार्यालय जबलपुर में जमा कराया जा रहा है। जिसे जॉच करने पर त्रुटियां एवं चैक लिस्ट अनुरूप कार्य नहीं पाया जा रहा है। जिसके सुधार हेतु उपरोक्त संदर्भित पत्र अनुसार एसओआई जबलपुर के अधिकृत अधिकारी ऋषिदेव शाह अधिकारी सर्वेक्षक द्वारा दिनांक 13 मई को योजना भवन में संबंधित अधिकारियों एवं पटवारियों को प्रशिक्षण दिया जाना नियत किया गया था। प्रशिक्षण दिनांक को प्रशिक्षण अधिकारी द्वारा प्रशिक्षण देने की मात्र औपचारिकताएँ की गई जब उनसे शंकाओं एवं समस्याओं के निराकरण हेतु प्रश्न उत्तर की बारी आई तब उनके द्वारा कोई समाधान कारक जबाव नहीं दिया गया साथ ही प्रशिक्षण कार्य अधूरा बीच में ही छोडक़र स्थल से बिना बसाये चले गये जबकि प्रशिक्षणार्थी एवं अन्य अधिकारी गण उपस्थित बैठे ही रहे। सर्वविदित है कि भू-स्वामित्व आबादी योजना कार्य गंभीरता एवं जिम्मेदारी से परिपूर्ण है। जो कि संपूर्ण प्रशिक्षण के अभाव में प्रभावित हो रहा है। अत: ऐसी संशय की स्थिति में भू-स्वामित्व आबादी योजना के कार्य की गतिशीलता एवं सरलता पर प्रभाव पड़ रहा है। चूंकि प्रशिक्षणार्थीयों के प्रश्नों का हल नहीं मिल पाया है। मांग है कि उक्त प्रशिक्षण मीटिंग पुन: आयोजित की जाए। इस दौरान जिले के अनेक पटवारी उपस्थित रहे।