मीडिया टुडे समाचार : मंडला

जनसुनवाई में पहुंचे 113 आवेदक, महेन्द्र को मिला तत्काल आधार कार्ड

            जिला योजना भवन में सम्पन्न हुई जनसुनवाई में कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने आवेदकों की समस्याएं सुनी। डॉ. सिडाना ने निर्देषित किया कि विकासखंड स्तर पर भी जनसुनवाई आयोजित कर जनहित से संबंधित आवेदनों का सर्वोच्च प्राथमिकता से निराकरण सुनिष्चित करें। जिला मुख्यालय की जनसुनवाई में 113 आवेदकों ने अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किये। इस अवसर पर अपर कलेक्टर मीना मसराम, एसडीएम मण्डला पुष्पेन्द्र अहके सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहे।

महेन्द्र कुमार का बना तत्काल आधार कार्ड

            संपन्न हुई जनसुनवाई में ग्राम कोसमघाट निवासी महेन्द्र कुमार ने आधार कार्ड बनवाने से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किया जिस पर कलेक्टर डॉ. सिडाना द्वारा त्वरित कार्यवाही कर महेन्द्र कुमार का तत्काल आधार कार्ड बनाया गया। इसी प्रकार जनसुनवाई में मधुपुरी निवासी सुंदर बाई ने आवास योजना के संबंध में, ग्राम ढेको निवासी विमला सिंगौर ने जमीन विवाद एवं भूमि नक्शा त्रुटि सुधार के संबंध में, ग्राम हिरदेनगर निवासी मोहन पटेल ने नक्शा बटांकन किये जाने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किए गए। इसके अतिरिक्त जनसुनवाई में सीमांकन, जमीन विवाद, मजदूरी, वृद्धावस्था पेंशन, गरीबी रेखा में नाम जोड़ने तथा राशन कार्ड बनवाने से संबंधित आवेदन पत्र भी प्राप्त हुए।

कलेक्टर ने किया रपटाघाट वृद्धाश्रम का औचक निरीक्षण

वृद्धजनों से की आत्मीय चर्चा, जानी समस्याएं

            कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने रपटाघाट स्थित वृद्ध आश्रम का औचक निरीक्षण किया एवं वृद्धाश्रम की व्यवस्थाओं का विस्तार से जायजा लिया। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि वृद्धाश्रम में रहने वाले बुजुर्गों की समुचित एवं संवेदनशीलता के साथ देखभाल सुनिश्चित की जाए। उनकी प्रत्येक जरूरतों का प्राथमिकता से ध्यान रखा जाए। डॉ. सिडाना ने वृद्धाश्रम की भोजन व्यवस्था, बुजुर्गों के स्वास्थ्य परीक्षण एवं आवश्यक दवाओं की उपलब्धता, स्वच्छ पेयजल, मनोरंजन के उपकरण, कूलर, पंखे आदि के संबंध में विस्तार से जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने निरीक्षण के दौरान वृद्धाश्रम भवन की रंगाई-पुताई के लिए पीडब्ल्यूडी को जरूरी निर्देश दिए। कलेक्टर ने वृद्धाश्रम की साफ-सफाई के संबंध में भी चर्चा की तथा अनुपयोगी वस्तुओं को हटाने के निर्देश दिए।

किचन के लिए प्रदान करें आलमारी

            कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने संबंधितों को निर्देशित किया कि वृद्धाश्रम के किचन के जरूरी सामानों के लिए अलमारी की उपलब्धता सुनिश्चित करें। उन्होंने वृद्धाश्रम के प्रबंधन एवं वातावरण को बेहतर करने उपस्थित वृद्धजनों एवं संबंधितों से विस्तार से चर्चा की। साथ ही वृद्धजनों से आत्मीय चर्चा करते हुए उनके स्वास्थ्य, देखरेख आदि समस्याओं के बारे में पूछा।

निःशुल्क ड्रायविंग लायसेंस एवं यातायात जागरूकता शिविर आयोजित

60 छात्राओं को निःशुल्क लर्निंग लाईसेंस जारी

            जिला परिवहन अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार रानी फूलकुंवर पॉलीटेक्निक महाविद्यालय मण्डला में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान (द्वितीय) के अंतर्गत लर्निंग ड्रायविंग लाइसेंस एवं यातायात जागरूकता के संबंध में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जिला परिवहन अधिकारी द्वारा कॉलेज की छात्राओं को लर्निंग ड्रायविंग लाईसेंस के संबंध में जानकारी दी गई। परिवहन विभाग के सारथी पोर्टल पर ऑनलाईन आवेदन करने की प्रक्रिया एवं आधार प्रमाणीकरण से (फेसलेस) सुविधा से लर्निंग ड्रायविंग लाईसेंस का बनाया जाना व स्वयं लायसेंस प्रिंट करना आदि का प्रशिक्षण दिया गया। यातायात प्रभारी योगेश सिंह राजपूत द्वारा सड़क सुरक्षा एवं यातायात संकेतकों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। पॉलीटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य आर0के0 परोहा द्वारा कॉलेज की छात्राओं से ऑनलाईन लर्निंग ड्रायविंग लाईसेंस बनाये जाने एवं यातायात के नियमों का पालन किये जाने की अपील की गई। साथ ही शिविर में 60 छात्राओं को निःशुल्क लर्निंग ड्रायविंग लाईसेंस जारी किये गए।

स्वास्थ्य, पेयजल एवं विद्युत समस्या निराकरण के लिए कंट्रोल रूम स्थापित

दूरभाष नंबर 07642-251079

            ग्रीष्मकालीन सत्र 2023 जिला आपदा प्रबंधन के अंतर्गत जनसामान्य को लू-(तापघात) के प्रकोप से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं व पेयजल समस्याओं एवं विद्युत समस्याओं के संबंध में जनसामान्य से प्राप्त शिकायतों एवं उनके समुचित निराकरण हेतु कार्यालय कलेक्टर मण्डला के अधीक्षक कक्ष में जिला स्तरीय आपदा प्रबंधन कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। जनसामान्य कंट्रोल रूम के दूरभाष नंबर 07642-251079 पर संपर्क कर सकते हैं।

            प्रभारी अधीक्षक कार्यालय कलेक्टर आशा रावत को कंट्रोल रूम का प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। इनके सहयोग हेतु प्रभारी सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख मण्डला रामसिंह ओड़ाली एवं प्रभारी सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख इन्द्रजीत सिंह को सहायक के रूप में नियुक्त किया गया है।

कौशल उन्नयन प्रशिक्षण के लिए आवेदन 30 जून तक आमंत्रित

            जिला ग्रामोद्योग अधिकारी ने बताया कि हाथकरघा एवं हस्तशिल्प क्षेत्रों के लिए कौशल एवं तकनीकि विकास योजना 2021 अंतर्गत मंडला जिले के बुनकरों एवं शिल्पियों, स्व-सहायता समूहों, बुनकर सहकारी समितियों, मास्टर उद्यमियों से वर्ष 2023-24 के लिए कौशल उन्नयन प्रशिक्षण के लिए 30 जून 2023 तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। अधिक जानकारी के लिए जिला ग्रामोद्योग अधिकारी जिला पंचायत मंडला 8989723206 से संपर्क कर सकते हैं।

समाचार क्रमांक/106/

नैनपुर परियोजना: सहायिका के रिक्त पदों के लिए आवेदन आमंत्रित

महिला एवं बाल विकास परियोजना नैनपुर के अंतर्गत आंगनवाड़ी केन्द्रों में सहायिका के रिक्त पदों के लिए पात्र महिला अभ्यर्थियों से 29 मई 2023 तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार आंगनवाड़ी केंद्र सुनेहरा, बरगांव, जामगांव-1, अतरिया वनग्राम, तालाबटोला गौंझी, केवलारी एवं माखांटोला में आंगनवाड़ी सहायिका के रिक्त पद के लिए पात्र महिला अभ्यर्थी के आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

आंगनवाड़ी सहायिका के लिए ग्राम की 18 वर्ष से 45 वर्ष की महिला अभ्यर्थी होनी चाहिए। इसी प्रकार सहायिका के लिए अनिवार्यतः पाँचवी उत्तीर्ण आवेदिकाएं कार्यालयीन समय पर कार्यालय परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास परियोजना नैनपुर कार्यालयीन समय में निर्धारित अवधि तक आवेदन जमा कर सकते हैं। जानकारी का विस्तृत अवलोकन ग्राम पंचायत, परियोजना कार्यालय, जनपद कार्यालय एवं तहसील कार्यालय में किया जा सकता है।

राज्यसेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए संभागीय पर्यवेक्षक नियुक्त

            राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2022 आयोग 21 मई 2023 के लिए म.प्र. लोक सेवा आयोग इन्दौर द्वारा से.नि. आई.एफ.एस. अनिल कुमार नागर को जबलपुर संभाग के लिए संभागीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। पर्यवेक्षक के मण्डला जिले में प्रवास के दौरान कार्यपालन यंत्री जलसंसाधन विभाग मण्डला धनंजय कुशराम को सम्पर्क अधिकारी नियुक्त किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here