राष्ट्रीय वृद्धाजन स्वास्थ्य देखभाल कार्यक्रम के अंतर्गत जिला चिकित्सालय मण्डला मंे 10 बिस्तरीय वार्ड का शुभांरभ केन्द्रीय ग्रामीण एवं इस्पात राज्यमंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते द्वारा किया गया। 10 बिस्तरीय वार्ड में 5 बेड पुरूष एवं 5 बेड महिलाओं के लिये बनाये गये हैं। वृद्धाजन वार्ड पृथक से बनाने से वृद्धाजनों को समुचित उपचार मिल पायेगा एवं उनकी देखभाल की जा सकेगी। इसी तारतम्य में केन्द्रीय एवं राज्य सरकार के मंशानुरूप प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व के तहत सुमन हेल्प का जीर्णोद्धार कर शुभांरभ किया गया।
जिनके घरों में गर्भवती महिलायें हैं और परिवार वाले उनका अस्पताल का खर्च उठाने एवं स्वास्थ्य संबंधी सेवायें प्रदाय कराने में असमर्थ होते हैं, ऐसे लोगों का निःशुल्क उपचार इस योजना में किया जाता है। सुमन हेल्पडेस्क के माध्यम से जोखिमयुक्त गर्भवती महिलाओं को 4 जांचें, आवश्यक दवाईयां, आवश्यकतानुसार सोनोग्राफी एवं खून की कमी होने पर खून चढ़ाने की सलाह हेल्पडेस्क के माध्यम से प्रदाय की जाती है। इस अवसर पर मण्डला विधायक देवसिंह सैयाम, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय कुशराम, नगरपालिका अध्यक्ष विनोद कछवाहा, सिविल सर्जन डॉ. विजय सिंह धुर्वे, चिकित्सकगण तथा संबंधित उपस्थित रहे।