सुनो सभी सुधीजन जिंदगी में जितनी
. बड़ी कुलाचे मारो
पर ना भूलना संस्कार हमारे बुजुर्गों
की सेवा करना
मात पिता का आदर करना यही है
संकल्प हमारा
सदा रहे संस्कार हमारे धीरज
धर्म को अपना
संकट की घड़ियों में यह ब्रह्म
वाक्य भूल न जाना
कथनी करनी का भेद न रखना सदा
रहे संस्कार हमारे
सत्य की राह पर सदा ही चलना
असहयों की सेवा करना
भूखे को भोजन देना बना रहे
संस्कार हमारा
जीवन सार्थक तुम्हारा तभी होगा
भावी जीवन को
देश के कर्णधारों को जब तुमने
सवारा होगा
सरिता अग्निहोत्री मंडला मध्य प्रदेश