रक्तबीज की झांकी देखने उमड़ा जनसैलाब

0 views

बड़ी खैरी श्री सिद्ध दुर्गाउत्सव समिति का पंडाल बना जनमानस के लिए आकर्षण का केन्द्र

मंडला. नगर में शारदीय नवरात्र का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। गुरूवार को पंचमी के पर्व पर मंदिरों पंडालो में जमकर भक्तों की भीड़ दिखाई, लेकिन मण्डला मुख्यालय के श्री सिद्ध दुर्गोत्सव बड़ी खैरी के पंडाल में प्राचीन देवी देवताओं के रक्तबीच की झांकी को देखने भक्तो का जनसैलाब उमड़ता दिखाई दिया। वृदांवन से पधारे भागवताचार्य परम श्रद्धेय प्रियांश कृष्ण शास्त्री महाराज ने रक्तबीच की झांकी का महत्व बताते हुए कहा कि जब जब इस संसार में धर्म की हानि हुई है, तब-तब प्रभु का अवतार हुआ है। राक्षसों दुष्टों का अंत करने हेतू प्रभु का अवतार हुआ है। उसी प्रकार मां जगत जननी ने रक्तबीज नामक महान पापी दो असुरो का वध किया है। इस चलित झांकी दिखाने का उद्देश्य है कि नए-नए युवा व नई पीढ़ी इस आकृर्षित झांकी को देखे और समझे, कि आखिर हमारा धर्म क्या है, हमारी धार्मिक सनातन देवी देवीओं ने किस तरह असुरो का विनाश किया है। यह सभी सीख नई पीड़ी को देना है। कार्यकारणी अध्यक्ष नीतेश पटैल ने बताया कि सनातन धर्म को जागरूक करने झांकी को तैयार किया गया है। इस झांकी में दिखाया गया है कि प्राचीन देवी देवताओं के कार्य जैसे रक्तबीज का वध, हनुमान जी की चलित झांकी जिसमें सुरसा नामक राक्षस के साथ युद्ध आदि सैटेलाईट साउण्ड के माध्यम से एवं मां दुर्गा जी का अलौकिक दर्शन वह भी अनेकों लाईट ,साउंड , शंख , नगाड़े,ढोल व शहनाई विभिन्न वाद्ययंत्र युक्त आवाज से दिखाया जा रहा है। 

वृदांवन से आए महाराज कर रहे रोजाना चंडी पाठ : श्री सिद्ध दुर्गात्सव समिति के पदाधिकारियों ने शारदेय नवरात्र पर्व में माता रानी की विधि विधान से पूजन अर्चन सम्पन्न कराने को लेकर भागवताचार्य परम श्रद्धेय प्रियांश कृष्ण शास्त्री महाराज जी को वृदांवन से बुलाया गया है। वे प्रतिदिन यहां सुबह चंडी पाठ कराते है एवं विधि विधान से मां जगत जननी की पूचन अर्चन कराते हैं। रात्रि के समय भक्तो के बीच में देवी माता की महिमा भी अपने मुखाविंद से भक्तों को बताते है। 

अनोखे तरीके से निकाली जाएगी भव्य शोभायात्रा : श्रीसिद्ध दुर्गात्सव समिति के सदस्य एवं मण्डला जिले के प्रतिष्ठित व्यापारी बॉबी रावत ने बताया कि मां जगत जननी की शोभायात्रा विशाल तरीके से निकाली जाएगी। यहां महाराष्ट्र का फेमस ढोल 40 कलाकारों के साथ, आकर्षक साउंड और लाइट सहित छत्तीसगढ़ के पुरस्कार प्राप्त आदिवासी कि कलाकारों द्वारा 108 बाना छेदन दल का चल समारोह , हरियाणा के प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा भव्य तांडव नृत्य, उत्तर प्रदेश के कलाकारों द्वारा सजीव श्री हनुमत एवं माता जी की सुंदर झांकी ब्रास बैंड अनेक कलाकारों के साथ होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here