थीम के आधार पर आयोजन के लिए खोडाल रास गरबा नृत्य बना आकर्षण का केंद्र
हर उम्र के प्रतिभागियों ने आयोजन में शामिल होकर दी शानदार प्रस्तुति
नवरात्रि में महिलाओं और बालिकाओं में गरबा डांस को लेकर विशेष उत्साह देखा जा रहा है,गरबा और डांडिया के गीतों के साथ कदम थिरक रहे हैं और हर चेहरे पर खुशी का रंग नजर आ रहा है इसी तारतम्य में स्थानीय सुभाष वार्ड में प्रति वर्ष की भांति खोडाल रास गरबा परिवार के द्वारा निःशुल्क गरबा उत्सव का आयोजन धूमधाम से किया जा रहा है जिसको लेकर लगभग दस दिन पहले से ही डांस के स्टेप और ड्रेस कोड के लिए मां खोडियार दरबार समिति की ओर से महक सीरवानी, प्रिया क्षत्री,नैना भाटिया, जया क्षत्री एवं तमन्ना क्षत्री ने विशेष रूपरेखा तैयारी की है, इसमें पहले दिन हरियाणवी ड्रेस कोड,दूसरे दिन सफेद ड्रेस कोड के साथ बांधनी ओढ़नी,तीसरे दिन केरेक्टर फैन्सी ड्रेस कोड,चौथे दिन गुजराती वेश भूषा चनिया चोली के साथ आयोजित किया गया है। पहले दिन गरबा नृत्य में माता की वंदना गीतों के साथ शुरूआत की गई, नन्ही बालिकाओं ने माता का वेलकम किया और डांडिया नृत्य से स्तुति आराधना की,इसके साथ ही पुष्प वर्षा करते हुए आयोजन की शोभा बढ़ाई, आयोजन में बङी संख्या में स्थानीय जन शामिल हुए ।
मीडिया टुडे के लिए रितेश पमनानी की रिपोर्ट