मण्डला विधानसभा में प्रचण्ड जीत पर भाजपा कार्यालय में मनाया जश्न

192 views

भाजपा की जीत पर निकली स्वागत रैली में संपतिया उइके का हुआ भव्य स्वागत

भारतीय जनता पार्टी को मण्डला विधानसभा चुनाव परिणाम में भारी बहुमत से जीत मिलने पर भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को शुभकामना और बधाई देते हुए मिठाईयां वितरित कर जश्न मनाया तथा कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी की ढोल एवं डीजे में कार्यकर्ताओं ने जमकर नृत्य किया एवं भारतीय जनता पार्टी के जयघोष के नारे लगाये श्रीमति संपतिया उइके के भाजपा कार्यालय आगमन पर उपस्थित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि मण्डला विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी की जीत कार्यकर्ताओं के सामूहिक प्रयास और सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के कारण हुई है। श्रीमति संपतिया उइके ने मण्डला विधानसभा की जीत का श्रेय संगठन कार्यकर्ताओं एवं मतदाताओं को समर्पित किया उन्होंने कहा कि मण्डला विधानसभा क्षेत्र की जनता की जनआकांक्षाओं को पूरा करने में हम समर्पित भाव से काम करेंगे। विधायक श्री देवसिंह सैयाम ने देश के प्रधानमंत्री श्री मोदी जी की टीम के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मण्डला विधानसभा की जनता का आर्शीवाद भाजपा को मिला है क्षेत्र के विकास में हर संभव प्रयास हम मिलकर करेंगे। उन्होंने विधानसभा क्षेत्र की जनता के प्रति आभार व्यक्त किया। विधानसभा प्रभारी श्री राजेश पाठक ने जीत के परिणाम के प्रति सभी कार्यकर्ताआेंं को धन्यवाद ज्ञापित किया।
श्रीमति संपतिया उइके का जगह-जगह हुआ भव्य स्वागत………………
मण्डला विधानसभा क्षेत्र की जीत की खबर लगते ही पूरी विधानसभा क्षेत्र में जश्न का वातावरण बना रहा मतगणना स्थल से लेकर शहर के मुख्य मार्ग पर स्वागत रैली कार्यकर्ताओं ने निकाली इस अवसर पर नगर के अनेक स्थानों पर विधायक श्रीमति संपतिया उइके का स्थानीय नागरिकों मातृशक्तियों व्यापारियों एवं अनेक सामाजिक संगठनों ने उनका भव्य स्वागत किया। मण्डला विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी की प्रचण्ड जीत को लेकर क्षेत्र के सभी मण्डलों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्थानीय कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों ने रैली निकालकर भाजपा की जीत का जश्न मनाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here