रेत के अवैध उत्खनन में संलिप्त 1 वाहन जब्त

0 views

             खनिज विभाग मण्डला द्वारा खनिजों के अवैध उत्खनन, अवैध परिवहन तथा अवैध भण्डारण के विरूद्ध सतत् रूप से कार्यवाहियाँ की जा रही है। इसी परिपेक्ष्य में मंगलवार को खनिज विभाग द्वारा डिठौरी में रेत का परिवहन करते एक वाहन 709 क्रमांक एमपी 51 जी 0876 को खनिज विभाग द्वारा जप्त किया गया। संलिप्त वाहन को जप्त कर शासकीय अभिरक्षा में संबंधित थाना महाराजपुर की सुपुर्दगी में दिया गया। उक्त वाहन के विरूद्ध म०प्र० खनिज ( अवैध खनन, परिवहन तथा भण्डारण का निवारण) नियम 2022 के प्रावधानों के तहत् प्रकरण दर्ज कर कलेक्टर न्यायालय प्रेषित किया जा रहा है। कार्यवाही के दौरान सहायक खनि अधिकारी, खनि निरीक्षक, खनिज सिपाही एवं खनिज अमले उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here