किसी भी सफर के शुरुआत का कोई न कोई मकसद जरूर होता है और उस मक़सद में यदी समाज के लिए सोच और नेकनीयती जुड़ जाए तो फिर यह सफर बन जाता है एक अभियान,मीडिया टुडे ने भी एक ऐसे ही सफर की शुरुआत की है जिसमें सामाज और समाज मे रहने वाले हर वर्ग की वे जरूरतें और समस्याएं शामिल होंगी जिनका निराकरण तो हो सकता है लेकिन कोई मंच या माध्यम इसका बीड़ा नहीं उठाना चाहता,हम विश्वास दिलाते हैं कि हमारा उद्देश्य हर हाथ तक अपनी खबरें पहुंचाने से ज्यादा हर हाथ से हम तक सूचनाएं, समाचार और समाज की जरूरतें पाना और उनके निराकारण का प्रयास करना होगा,आज के दौर में जहाँ हर व्यक्ति संसाधनों के जरिये पूरे विश्व से जुड़ा हुआ है वहीं ऐसी बाधाएँ भी सामने हैं जिनके समाधान की कोशिश कहाँ से की जाए इसका जबाब नहीं मिल पाता तो अब आपके पास और हर हाथ मे एक ऐसा मंच और माध्यम है जो विश्वास दिलाता है कि आपकी हर समस्या के निराकरण के प्रयास हों या फिर समाज में हो रही हर एक गतिविधियों को जनता के द्वारा जनता तक पहुंचने और बिना लाग लपेट के पूरी पारदर्शिता के साथ सामने लाने का प्रयास किया जाएगा,मीडिया टुडे के डायरेक्टर के नाते मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि आपका साथ मिलेगा तो हम हर एक कोशिश में सफल होंगे और समाज की उन्नति में अपनी सहभागिता जरूर दर्ज करा सकेंगे,इसी आशा और विश्वास के साथ मीडिया टुडे को मैं आप सभी को सौंपता हुँ,यह भरोसा दिलाते हुए की मीडिया टुडे का मकसद सिर्फ सनसनी फैलाना नहीं,समाधान खोजने में आपकी मदद करना होगा।
कपिल वर्मा
डायरेक्टर मीडिया टुडे