Home Blog

प्रीति की रीति के दोहे … डॉ.खरे

जीवन दिखता है वहाँ,जहाँ प्रीति की रीति।

अंतर्मन में चेतना,पले नेह की नीति।।

नित्य प्रीति की रीति से,जीवन बने महान। 

ढाई आखर यदि रहें,दूर रहे अवसान।। 

संग प्रीति की रीति है, तो जीवन खुशहाल। 

कोमल भावों से सदा,इंसां मालामाल।। 

जियो प्रीति की रीति ले,तो सब कुछ आसान। 

मन की पावनता सदा,लाती है उत्थान।। 

जहाँ प्रीति की रीति है,वहाँ बिखरता नूर। 

सुख आ जाता साथ में,हो हर मुश्किल दूर।। 

ताप प्रीति की रीति है,जो हरती अवसाद। 

श्याम-राधिका हो गए,सदियों को आबाद।। 

अगर प्रीति की रीति है,तो होगा यशगान। 

दिल से दिल जुड़कर सदा,रचते नवल विधान।। 

आज प्रीति की रीति से,युग को दे दो ताप। 

जीवन तब अनमोल हो,दर्द उड़े बन भाप।। 

प्रीति रीति मंगल रचे,करे सदा आबाद।

प्रीति बिना इंसान तो,हो जाता बरबाद।।

रीति प्रीति की उच्च है,करती दिल पर राज।

प्रीति छांव है,धूप है,नित खुशियों का साज़।।

 प्रो(डॉ)शरद नारायण खरे ,प्राचार्य

 शासकीय जेएमसी महिला महाविद्यालय,मंडला, मप्र,

गर्मी के दोहे …. डॉ.शरद

सूरज आतिश बन गया,गर्मी के आ़याम।

कैसे कटें पहाड़ दिन,ढूँढें सब आराम।।

घर के भीतर हैं घुसें,दिन बन गये पहाड़। 

कटता किंचित है नहीं,दिन गर्मी में भाड़।। 

लू का तो आक्रोश है,बिलख रहे इंसान।

कुंओं,नदी की खो गई,देखो सारी आन।। 

कर्फ्यू सड़कों पर लगा,आतंकित हर एक ।

सूरज के तो आजकल,नहीं इरादे नेक ।।

कूलर,पंखे हँस रहे,ए.सी.का है मान ।

ठंडे ने इस पल “शरद’,पाई नूतन शान ।।

कोल्डड्रिंक भाने लगे,कुल्फी पर है गौर ।

शीतल जल की मांग है,ठंडे का है दौर ।।

किरणें ना किरणें लगें,बरस रही है आग ।

बचना यदि चाहो ‘शरद’, तो लो बचकर भाग ।।

कम्बल अब बेकार हैं,बिरथा ऊनी वस्त्र ।

किरणें हमले कर रहीं,बनकर तीखे शस्त्र ।।

पानी जैसा बह रहा,तन से अविरल स्वेद ।

इस मौसम में हो रहा,हर इक जन को खेद ।।

दिन पहाड़ से बोझ हैं,बने हुये अभिशाप। 

दिन पर दिन बढ़ने लगा,सूरज का तो ताप।। 

 प्रो(डॉ)शरद नारायण खरे ,प्राचार्य

 शासकीय जेएमसी महिला महाविद्यालय,मंडला, मप्र,

मीडिया टुडे समाचार : मंडला

सभी विभाग बारिश के पूर्व की अपनी जिम्मेदारियाँ पूरी करें – डॉ. सिडाना

आपदा प्रबंधन की बैठक में कलेक्टर के निर्देश

कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने आपदा प्रबंधन एवं आगामी बारिश के पूर्व की तैयारियों के संबंध में जरूरी बैठक ली। बैठक में उन्होंने कहा कि सभी विभाग बारिश के पूर्व के अपने दायित्वों को पूरा करें। उन्होंने नगरपालिका, जल संसाधन विभाग, होमगार्डस, पीएचई, बिजली एवं अन्य विभागों को उनके दायित्वों के संबंध में जरूरी निर्देश दिए। डॉ. सिडाना ने कहा कि जिले में बारिश के दौरान संवेदनशील स्थानों को चिन्हित करें। इन स्थलों पर शासन के निर्देशानुसार सभी जरूरी इंतजाम सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बारिश के पूर्व नालियों की सफाई, अनावश्यक गड्ढे भराव आदि की कार्यवाही पूरी करें। इसी प्रकार बारिश के दौरान साफ पानी एवं अन्य जरूरी इंतजाम पुख्ता करें। बैठक में पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा, सीईओ जिला पंचायत रानी बाटड, एडीएम मीना मसराम सहित संबंधित उपस्थित थे।

               डॉ. सिडाना ने जल संसाधन विभाग को निर्देशित किया कि जिले की सभी बांधों का परीक्षण करें। उनमें आवश्यक मरम्मत एवं मेंन्टेनेन्स का कार्य तत्काल पूरा करें। कलेक्टर ने जल संसाधन विभाग को निर्देशित किया कि बांधों के निचले क्षेत्रों में पानी छोड़ने के पूर्व सूचना देने की प्रभावी व्यवस्था बनाएं। उन्होंने मटियारी बांध के निचले क्षेत्रों में अनाउंसमेंट एवं मुनादी आदि के लिए समन्वय बनाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने विद्युत विभाग को निर्देशित किया कि बारिश के पूर्व के मैंन्टेनेन्स कार्य पूरा करें।

               कलेक्टर ने होमगाडर््स को निर्देशित किया कि संवेदनशील क्षेत्रों में बारिश के दौरान अपने अमले की तैनाती करें। उन्होंने कहा कि होमगाडर््स आपदा प्रबंधन से संबंधित मॉकड्रिल करें। इसी प्रकार बोर्ड्स, रस्सियाँ एवं राहत संबंधी जरूरी सामग्री की व्यवस्था पुख्ता रखें। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षित गोताखोरों की सूची संधारित की जाए तथा संबंधित विभागों से इनको साझा करें। डॉ. सिडाना ने स्वास्थ्य विभाग को बारिश के दौरान सर्पदंशरोधी दवाएँ, इमरजेंसी दवाओं की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मैदानी अमला बारिश के दौरान फील्ड में रहे। कलेक्टर ने उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएं को भी बारिश के दौरान पशु हानि से बचाव एवं पशु चिकित्सा के लिए जरूरी दवाएं रखने के निर्देश दिए।

               कलेक्टर डॉ. सिडाना ने पीएचई विभाग को निर्देशित किया कि बारिश के दौरान पेयजल की टेस्टिंग करें। जल स्त्रोतों का क्लोरीनेशन करें। क्लोरीन एवं ब्लीचिंग बाउडर जैसी आवश्यक दवाएं पर्याप्त मात्रा में रखें। उन्होंने कहा कि बारिश के दौरान पेयजल की समस्या न रहे। उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर भी बाढ़ नियंत्रण एवं वर्षा की जानकारी के लिए कंट्रोल रूम बनाएं एवं उसमें ड्यूटी लगाएं। कलेक्टर ने संवेदनशील स्थानों, घाटों एवं दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में आवश्यक अमले की तैनाती के साथ-साथ संकेतक लगाने के भी निर्देश दिए।

जिला स्तरीय सतर्कता एवं मॉनीटरिंग समिति की बैठक आयोजित

               कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना की अध्यक्षता में अनुसूचित जाति तथा जनजाति (अत्याचार-निवारण) अधिनियम अंतर्गत जिला स्तरीय सतर्कता एवं मॉनीटरिंग समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में समिति के त्रैमासिक कार्यों की समीक्षा की गई। विधि व्यवस्था की समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने निर्देशित किया कि प्रकरणों के समय पर चालान प्रस्तुत करें तथा विवेचना गंभीरता से पूर्ण करें। डॉ. सिडाना ने निर्देशित किया कि एससी-एसटी से जुड़े प्रकरणों पर आवश्यकतानुसार अपील की कार्यवाही भी करें। उन्होंने कहा कि राहत संबंधी प्रकरणों का समय-सीमा में निराकरण करें।

               कलेक्टर ने जिला स्तरीय सतर्कता एवं मॉनीटरिंग समिति की बैठक में निर्देशित किया कि एससी-एसटी के प्रकरणों पर सकारात्मक एवं प्रभावी कार्यवाही के लिए सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग, पुलिस विभाग से लगातार समन्वय करें। उन्होंने एसी ट्राईबल को निर्देशित किया कि पीड़ितों को दी जाने वाली राहत, प्रकरणों की स्वीकृति तथा मुआवजा वितरण की कार्यवाही निर्धारित समयावधि में पूर्ण कराएं। कलेक्टर ने बैठक में कहा कि जिन्हें न्यायालय द्वारा दंड दिया गया है उनके बच्चों के पुर्नवास की व्यवस्था सुनिश्चित करें। बैठक में विधायक निवास डॉ. अशोक मर्सकोले, विधायक बिछिया नारायण पट्टा, सांसद प्रतिनिधि जयदत्त झा, पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा, सीईओ जिला पंचायत रानी बाटड, अपर कलेक्टर मीना मसराम सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

कलेक्टर ने लिया एफएलसी की तैयारियों का जायजा

विधानसभा निर्वाचन के दृष्टिगत ईव्हीएम की प्रथम स्तरीय जाँच (एफएलसी) 7 जून 2023 से प्रारंभ हो रही है। कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने ईव्हीएम गोदाम का निरीक्षण करते हुए एफएलसी कार्य की तैयारियों का जायजा लिया। उन्हांेने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देशानुसार आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा, अपर कलेक्टर मीना मसराम, निर्वाचन शाखा से अरूण कछवाहा, सीके तिवारी सहित संबंधित उपस्थित रहे।

कलेक्टर ने किया ईवीएम वेयरहाउस का निरीक्षण

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सलोनी सिडाना ने पॉलिटेक्निक कॉलेज मंडला स्थित ईवीएम एवं वीवीपेट वेयरहाऊस का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वेयरहाऊस की सुरक्षा संबंधी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों से वेयरहाऊस के निरीक्षण के दौरान आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा, निर्वाचन शाखा से अरूण कछवाहा, सीके तिवारी आदि उपस्थित रहे।

नशामुक्ति एवं अन्य नशीली दवाईयों की रोकथाम के संबंध में बैठक संपन्न

               नशामुक्ति एवं अन्य नशीली दवाईयों की रोकथाम के संबंध में आयोजित बैठक में कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने संबंधित विभागांे को सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नशीले पदार्थों के चलन को रोकने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग, ट्रायबल तथा नगरीय निकायों से समन्वय कर सीईओ जिला पंचायत विस्तृत योजना तैयार करें। इस संबंध में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, स्वयंसेवी संगठनों तथा सामाजिक कार्यकर्ताओं का भी सहयोग प्राप्त करें।

               डॉ. सिडाना ने निर्देशित किया कि हॉटस्पॉट का चिन्हांकन करते हुए आवश्यक कार्यवाही करें। स्कूल तथा कॉलेज के आसपास सतत नजर रखें। सुनिश्चित करें शैक्षणिक संस्थाओं के आसपास तम्बाखू सहित किसी भी प्रकार की नशीले पदार्थों का विक्रय नहीं होना चाहिए। कलेक्टर ने दवा दुकानों के भी आकस्मिक जांच करने के निर्देश दिए। बैठक में विधायक बिछिया नारायण पट्टा, विधायक निवास डॉ. अशोक मर्सकोले, सांसद प्रतिनिधि जयदत्त झा, पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा, सीईओ जिला पंचायत रानी बाटड, एडीएम मीना मसराम, सीएमएचओ डॉ. श्रीनाथ सिंह सहित संबंधित उपस्थित रहे।

प्राचार्यों का वित्तीय प्रशासनिक एवं अकादमिक जिला स्तरीय प्रशिक्षण सम्पन्न

               समग्र शिक्षा अभियान (सेकेंडरी एजुकेशन) लोक शिक्षण मध्यप्रदेश के निर्देशानुसार शैक्षणिक गुणवत्ता सुधार हेतु शिक्षा विभाग एवं जनजाति कार्य विभाग के तथा जिले के समस्त हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्ड्री प्राचार्य, प्रभारी प्राचार्य को वित्तीय प्रशासनिक एवं अकादमिक विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के द्वितीय चरण में 70 प्राचार्य (शिक्षा विभाग एवं जनजातीय कार्यविभाग) को राज्य स्तर से प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर से एस.सी. चतुर्वेदी प्राचार्य घाघा, ए.के. जैन प्राचार्य बिनैका, एस.एस. पांडे प्राचार्य खुर्शीपार एवं एस.के. डागोरिया प्राचार्य नर्मदा पोण्डीलिंगा द्वारा विभिन्न विषय-नियुक्ति पश्चात की जाने वाली कार्यवाही एवं सेवा पुस्तिका संधारण, नई शिक्षा नीति 2020, 21वीं सदी के विद्यार्थी और शिक्षक की भूमिका, आरटीई, मूलभूत नियम, शैक्षणिक प्रशासन में प्राचार्य की भूमिका, अनिवार्य शिक्षा अधिकार,  सिविल सेवा की मूलभूत नियम, सीसीएलई, विद्यालय का अधोसंरचना विकास एवं संसाधनों का अनुकूलतम प्रयोग, आहरण संवितरण अधिकारी भूमिका, टीडीएस, जीएसटी प्रभावी बैठकों का आयोजन, भंडार क्रय नियम, अपलेखन, यात्रा देयक, चिकित्सा प्रतिपूर्ति, महिला एवं बालिकाओं का संरक्षण, सिविल सेवा आचरण नियम, सूचना का अधिकार, अवकाश नियम, यात्रा दिवस एवं चिकित्सा प्रतिपूर्ति, न्यू पेंशन स्कीम, जीईएम पोर्टल एवं डिजी गवर्नमेंट, शिक्षण कार्य संबंधित पोर्टल, वित्त संहिता, गोपनीय चरित्रावली, आईएफएमएस और सीएम हेल्पलाईन, लेखा एवं पंजियों का संधारण, कौशल विकास, समावेशी शिक्षा, परीक्षा, मूल्यांकन सहित शाला स्तर पर संचालित समस्त गतिविधियों से प्राचार्य को प्रशिक्षित किया गया। प्राचार्यों का 5 दिवसीय प्रशिक्षण का तृतीय बैच 7 जून से 11 जून 2023 तक महिष्मती सीटीसी ट्रेनिंग सेन्टर बीआरसी भवन में आयोजित होगा। 

म.प्र. विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्द्धघुमक्कड़ जाति विकास अभिकरण के अध्यक्ष का आगमन आज

               म.प्र. विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्द्धघुमक्कड़ जाति विकास अभिकरण के अध्यक्ष बाबूलाल बंजारा (केबिनेट मंत्री दर्जा) का 3 जून 2023 को मंडला आगमन हो रहा है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार श्री बंजारा 3 जून की शाम 4 बजे मंडला पहुंचकर प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक लेंगे। वे रात्रि विश्राम सर्किटहाउस मंडला में करेंगे। श्री बंजारा 4 जून को मंडला से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।

निवास में आयुष मेले में 678 लोगों ने लिया लाभ

               शासकीय आयुर्वेद औषधालय निवास में आयुष मेले का आयोजन किया गया। मेले का प्रारंभ जनप्रतिनिधियों द्वारा भगवान धन्वंतरी की पूजन-अर्चन के साथ किया गया। शिविर में विभिन्न प्रकार के अनाजों, हर घर आयुर्वेद के अंतर्गत घर में प्रयोग होने वाले घरेलू उपचार संबंधी औषधियों का स्टॉल, देवारण्य योजना अंतर्गत पौधों का वितरण एवं औषधीय पौधों की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। योग प्रशिक्षक राजेंद्र सिंगौर द्वारा शिविर में आए लोगों को योग का अभ्यास कराया गया। शिविर में लगभग 678 लोग लाभान्वित हुए। इस अवसर पर प्रभारी डॉ. नारायण कुररिया, डॉ. प्रत्युष हर्मिट, डॉ. मनीषा बोरकर, डॉ. सीमा भवेदी, डॉ. जितेंद्र एवं आयुर्वेद व होम्योपैथ के पैरामेडिकल स्टॉफ व महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

पंचायत उपनिर्वाचन 2023: एफएलसी रेंडमाईजेशन आज

               पंचायत उप निर्वाचन 2023 हेतु ईव्हीएम मशीनों के एफएलसी एवं ईव्हीएम मशीनों के रेंडमाईजेशन की तिथि निर्धारित कर दी गई है। प्राप्त जानकारी अनुसार एफएलसी रेंडमाईशेजन 3 जून 2023 को प्रातः 11 बजे से पॉलीटेक्निक कॉलेज मंडला छात्रावास क्रं.-5 में होगा। डीईओ रेंडमाईजेशन 6 जून को प्रातः 11 बजे से कार्यालय कलेक्टर में होगा। इसी प्रकार आरओ रेंडमाईजेशन 7 जून को प्रातः 11 बजे से कार्यालय कलेक्टर में होगा। कमिशनिंग 8 जून 2023 को प्रातः 11 बजे से कार्यालय जनपद पंचायत मंडला के अतिरिक्त कक्ष प्रथम तल, मोहगांव कक्ष क्रं.-7 में, बिछिया सभाकक्ष क्रं.-1 में तथा जनपद पंचायत मवई सभाकक्ष क्रं.-1 में होगा। अपर कलेक्टर एवं उपजिला निर्वाचन अधिकारी ने संबंधितों को उपरोक्त तिथियों को निर्धारित समय एवं स्थान पर ईव्हीएम मशीनों एफएलसी एवं रेंडमाईजेशन के दौरान उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं।

मवई में आयुष मेला स्वास्थ्य शिविर 5 जून को

               जिला आयुष अधिकारी ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मवई में 5 जून 2023 को आयुष मेला स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। क्षेत्रवासियों से शिविर में उपस्थित होकर स्वास्थ्य लाभ लेने का आग्रह किया गया है।

देवी अहिल्याबाई होलकर

पेशवा बाजीराव अपनी जागीर को कई छोटी विरासत में सुबेदारो को बांट दिया था जिसमें की इंदौर की सुबेदारी का काम मल्हार राव होलकर को मिला एक बार मल्हारराव चोड़ी गांव पहुंचे और शाम का समय था मंदिर में 8 से 10 वर्ष की कन्या बहुत सुंदर भगवान की आरती गा रही थी उसे सुनकर में मोहित हो गए उन्होंने पूछा यह कन्या कौन है उस व्यक्ति ने कहा लगता है मुसाफिर हो अहिल्या को कौन नहीं जानता मल्हार राव ने कहा कि मुझे इनके घर ले चलो मालको जी के घर पहुंचने के बाद उन्होंने अपना परिचय दिया वे जानते थे कि मल्हारराव बहुत बहादुर है और काफी उनका नाम सुन रखा था बेटी अहिल्या को बुलाकर उनका परिचय दिया और अहिल्या तुरंत बोली बाबा आपने तो इनके बारे में मुझे बताया है यह बहुत वीर योद्धा है वे अचंभित हो गए क्योंकि उस समय लड़कियों की शिक्षा निषेध थी और मालको जी ने अपनी बेटी को शिक्षित किया था देवी अहिल्याबाई होलकर अहिल्या बाई का जन्म 31 मई 1725 महाराष्ट्र के अहमदनगर चोड़ी गांव में हुआ था बहुत बड़ी बात थी कि घर पर ही पढ़ाई करवाई गई मल्हार राव अहिल्या निपुणता बुद्धिमता से प्रभावित होकर अपनी सुनवाई बनाने के लिए प्रस्ताव दिया बड़ा परिवार था इसलिए मालको जी ने तुरंत हामी भर दी मैंने पूरा घर संभाल लिया सभी को बहुत खुश रखा अपनी बुद्धिमता के परिचय दीजिए परंतु खंडेराव बिल्कुल भी उनके अनुकूल नहीं थे और कई बार उनकी लड़ाई झगड़े होते रहते थे परंतु अपने व्यवहार से अपने अनुकूल करके राजपाट सिखाने लगी और वे उस मेहनत से राज संभाले आगे चलकर मांले राव और मुक्ता दो बच्चे हुए परंतु ईश्वर को मंजूर नहीं था और एक युद्ध में खंडेराव वीरगति को प्राप्त हो गए पहेलियां सती होने के लिए तैयार थी पर मल्हारराव ने मना कर दिया दिया पर मल्हार राव ने उन्हें मना कर दिया कि और कहां तुम ही मेरे बेटे के रूप में हो तुम्हें ही राजपाट संभालना है बेटा माले राव भी गलत संगत में फस गया अहिल्या ने बहुत सुधारने की कोशिश करी इसी बीच उनका में विवाह नैना देवी से हुआ पर मैना देवी से भी उनका व्यवहार ठीक नहीं था इसलिए उन्हें मायके भेज दिया गया फिर बाद में वे स्वयं राज्य में आ गई राज्य की बदनामी होती रही फिर भी 9 माह तक ही मालेगांव ने राज्य किया समय बाद और वे बीमार पड़ गए उठ ना सके लोगों ने यह भ्रामक स्थिति उत्पन्न कर दी महिला ने अपने बेटे को हाथी के पैरों के नीचे कुचलवा दीया कोई मां अपने बच्चे को इस तरह से नहीं मरवा सकती तब जबकि अपनी प्रजा को इतना प्रेम करती हो तो अपने बच्चों को कितना करती होगी लोगों को राज्य प्राप्त करना था उनकी बदनामी करना थी इसलिए इस तरह की अफवाह राज्य में फैला दी गई इसके बारे में सच के रूप में जान मेलकम ब्रिटिश शोल्डर जो कि स्कॉटलैंड के थे तीनों ने ऐतिहासिक तौर पर जानकारी हासिल करें जिन्होंने अहिल्या को फिलासफल क्वीन ऑफ द इंडिया पुस्तक में वर्णित किया एक अत्यंत रोचक कथा उनके बारे में बताई गई एक बेकसूर प्रेमी को माले राव ने मरवा डाला था और उस प्रेमी की आत्मा ने माले राव के शरीर पर प्रवेश कर उसे बीमार कर दिया था कहा यह भी जाता है की अहिल्या उस व्यक्ति की आत्मा से कहा था कि शरीर छोड़कर चले जाओ मैं तुम्हारे घर वालों के लिए घर जमीन जायजा सब दूंगी पर उसने यह कहा कि जादूगर भी था कहां मैं निर्दोष था तो मेरी हत्या क्यों की गई और मैं मालेगांव को लेकर ही जाऊंगा 22 वर्ष की आयु में माले राव का निधन हो गया अहिल्या के ऊपर दुख का पहाड़ टूट पड़ा और यहां पर राज्य की खींचातानी होने लगी गंगाधर ने राघोबादादा को कहला भेजा कि अब मालेगांव भी खत्म हो गया है तो तुम राज्य का अधिकार अपने में ले लो और मैं उस मालवा पर अपना राज्य स्थापित करूंगा पर अहिल्या को गुप्त जनों के द्वारा जब यह पता चला तो उन्होंने सभी सामंतों को पेशवा बाजीराव को भी यह खबर भिजवा दी कि मुझे अब आप लोगों की जरूरत है आप लोग सेना भेजें ताकि मैं इस राज्य की रक्षा कर सकूं तुको जी को उन्होंने सेना लेकर भेजा उधर से पेशवा एवं कई सामंतों की सेना प्रगट हो गई थी राघोबादादा इंदौर पहुंचने वाले थे अहिल्या भी वहां पहुंच गई तूको जी ने जब पूछा कि यह सेना लेकर आप क्यों आए हैं तब तक गंगाधर ने राघोबादादा को पूरी वस्तुस्थिति बता दी कि एक अबला समझ रहे हो परंतु वह अत्यंत चतुर है राजनीतिज्ञ हैं ऐसे नहीं मानेगी और अहिल्या ने यह संदेश भी भिजवाया अगर मैं हार जाती हूं तो सब कहेंगे कि मैं अबला हूं परंतु अगर आप हारते हैं तो आप की कितनी बदनामी होगी इस बात को आप सोचिएगा तो राघोबादादा ने कहां मैं तो मांलेराव शांत हो गया था इसलिए आ रहा हूं तुकोजी ने यह कहा कि तो सेना लेकर क्यों आ रहे थे सारी सेना बाहरछूट गई इस तरह अहिल्या की सूझबूझ इंदौर को बचाने का काम बिना किसी युद्ध के अहिल्याबाई होल्कर का राज्य काल बहुत ही सुंदर स्थिति में था प्रजा खुश थी और सबसे बड़ी बात थी कि जो भील लूटते थे उनको वहां का संरक्षण बना दिया तो वह अपनी गतिविधियां सीमित करके अच्छे से चलाने लगे थे इसमें यशवंत जी का बहुत बड़ा हाथ था क्योंकि मुक्ता की शादी उन्होंने इसी कारण की थी कि जो इन लुटेरों को चोरों को पकड़ेगा वश में करेगा उससे मुक्ता की शादी करेंगे यह उस समय बहुत बड़ी समस्या थी 2 वर्ष लगे यशवंत जी को इन सभी स्थिति को सामान्य करने में उन्होंने यशवंत को अपनी बेटी मुक्ता को सौंपा और यह कहा की मुक्ता बहुत कोमल है बहुत संभाल के रखना कभी अगर तुम क्रोधित हो अपने क्रोध को दबाकर रखना क्योंकि राजघराने से है दोनों के बीच में किसी प्रकार से मत भेद ना हो मुक्ता को समझाया कि आज से धर वह तुम्हारा है पति कितने भी गुस्से में हो तुम्हें उसका साथ देना है क्योंकि प्रेम शांति वाणी मधुरता इसकी वजह से आप बड़े से बड़े कष्ट को आसानी से झेल लेते हो कभी भी अपने से पति को अलग मत करना धन्य है अहिल्या नैना बई के लिए उन्होंने महेश्वर में बहुत ही साधारण तरीके से रहन-सहन रखा और वे स्वयं वहां रहती थी उसी स्थिति में है जिसको की अच्छी तरीके से रखरखाव किया गया है पर्यटकों के लिए वह स्थान खुला है नर्मदा जी के किनारे घर घाट बनवाएं जहां वे मां नर्मदा जी का सूर्य भगवान का रोज दर्शन करके अपने दरबार को लगाती थी किसी को निराश नहीं करती थी जरूरतमंदों को दान ब्राह्मणों को भोजन दीन दुखियों की सेवा का कार्य उनकी दिनचर्या में शामिल था और एक बहुत बड़ी बात कि वह प्रतिदिन सवा लाख शिवलिंग बनवाने का काम भी करती थी जो आज तक अनवरत जारी है सवा लाख की जगह अब 11000 हो गया है पर वहां पर शंकर जी का मंदिर है सोने का सिंहासन है अद्भुत जगह है महेश्वर मानना पड़ेगा अहिल्या देवी को की धार्मिकता के साथ मानवता सामाजिकता नैतिकता राजनीतिता सभी कार्यों में वह परिणित दूरदर्शिता संयम धीरजता मे पारंगत थी महिलाओं को रोजगार देने के लिए उन्होंने बनाए सबसे बड़ा उदाहरण साड़ियों का महेश्वरी साड़ी जोकि बहुत प्रसिद्ध है महिलाओं को अस्त्र-शस्त्र की शिक्षा योद्धा की शिक्षा दी उन्होंने दी सबसे बड़ी उनकी व्यवस्था जो आज तक कायम है धार्मिक स्थानों पर जहां उन्होंने कई मंदिर बावड़ी बगीचे धर्मशाला यह सब बनाई उसकी व्यवस्था उन्होंने इस तरह से करी थी कि आज तक वहीं से खर्चा निकल कर विधिवत व्यवस्था चल रही है खर्चे सुनियोजित ढंग तरीके से करने में वे बहुत पारंगत थी प्रवीण थी सब का हिसाब लिखा था परंतु उन्होंने इसका हिसाब नहीं लिखा था कि कहां-कहां उन्होंने धार्मिकता मैं अपने आप को समाहित किया था जहां तक की उल्लेख मिलता है जो व्यवस्थाएं आज हम देख रहे हैं उसमें मंदिर धर्मशाला ए कुएं बावड़ी और मंदिरों का जीर्णोद्धार सोमनाथ नासिक गया मैं विष्णुपद फल्गु नदी के किनारे पुष्कर वृंदावन में लाल बावड़ी अन्य सत्र आलमपुर में छतरी खंडेराव और मल्हार राव होलकर के नाम में नाम पर केदारनाथ में 60 मकान 18 धर्मशालाएं मंडलेश्वर में कई घाट हंडिया प्रचंड घाट तुलसी वृंदावन में कई निर्माण कार्य और एक विशेष बात उनके समय में सवा लाख शिवलिंग रोज बनते थे जो प्रथा आज भी चल रही है परंतु यह संख्या 11000 की हो गई है 13 अगस्त 1795 में अहिल्याबाई ने अपने प्राण त्यागे तुकोजीराव खोलकर ने राजगद्दी संभाली मेरे पास शब्द नहीं है अहिल्या के बारे में जब विस्तार से पड़ा सीरियल में भी जब जैसी आवश्यकता हुई कथानक को उसके अनुसार मोड़ा गया महेश्वर में अष्ट धातु की बहुत बड़ी विशालकाय मूर्ति अहिल्या जी की स्थापित हुई है और उनके समय के बनाए हुए मंदिर जो वास्तुकला को अपने आप में अद्भुत रूप में प्रस्तुत करते हैं महेश्वर मंदिर जहां पर की परशुराम जी के द्वारा 9 दिए जलाए गए थे आज भी जल रहे हैं बहुत ही सुंदर परिसर है अद्भुत महेश्वर देखने लायक है देवी अहिल्या को शत शत नमन .

सरिता अग्निहोत्री मंडला मध्य प्रदेश

ज़िम्मेदारी-बोझ नहीं …. (लघुकथा)

मीकू पांच साल का था,और चिकी एक वर्षीय उसकी छोटी बहन। उनके पिता तो थे नहीं, पर मां मीकू पर चिकी की देखभाल की जिम्मेदारी छोड़कर मजदूरी करने जाती थी।मीकू भी पूरी जवाबदारी से यह जिम्मेदारी निभाता था।     वह दिन भर खेलता रहता, पर बहन का पूरा ध्यान रखता था। जब बहन सो जाती थी, और मीकू को खेलना होता था, तो वह बहन को पीठ से बांध लेता था।ऐसे ही एक दिन जब चिकी सो गई, तो मीकू ने उसे अपनी पीठ से बांध लिया और बाहर एक पत्थर पर बैठकर खेलने में मगन हो गया।      आते -जाते लोग उन्हें आश्चर्य से देखते। किसी को लगता कि यह तो ख़ुद छोटा है पर जिम्मेदारी तो बड़ी उठा रहा है। ऐसे ही एक दिन एक राहगीर ने मीकू से पूछ लिया–“यह कौन? “”मेरी बहन””ऐसा क्यों किया? “”बहन को संभाल रहा हूं। “”पर तुम तो खुद छोटे हो? “”पर बड़ा भाई तो हूं। “”बहन का इस तरह बोझ उठाने में क्या थक नहीं जाते हो? “”हा–हा–हा-हा—-अरे चाचाजी! भला बहन का बोझ उठाने में भाई कभी थकता भी है?          मीकू का सवाल से भरा जवाब सुनकर राहगीर उसका मुंह ताकने लगा। 

प्रो(डॉ)शरद नारायण खरे,प्राचार्य

शासकीय जेएमसी महिला महाविद्यालय,मंडला,मप्र

कलम की दिव्यता : डॉ शरद

आग उगलती हो कलम,तो लाती परिणाम।

जो बदले युग को सदा,लाये नव आयाम।।

लेखन में जब सत्य हो,परिवर्तन का भाव।

वही कलम तो पूज्य है,जिसमें जनहित-ताव।।

कलम निभाये दर्द,ग़म,पीड़ाओं के गीत।

बने झोंपड़ी,भूख की,जो सच्ची मनमीत।।

वही कलम तो धन्य है,जोअसत्य से दूर।

जो रखती संवेदना,वही कलम मशहूर।।

कलम बिके ना,दृढ़ रहे,हों कैसे हालात।

तभी बनेगी बात यह,समझो चोखी बात।।

लेखक की तो नित कलम,बन सकती तलवार।

पत्रकार की भी कलम,रखती पैनी धार।।

सदा कलम तो तेज हो,तो होता यशगान।

क्रांति रचे,उत्थान दे,ला दे नवल विहान।।

रखना हर पल तुम कलम,निश्चित ही अनमोल।

सत्ताधीशों की सदा,जो खोले नित पोल।।

हिलें ताज अरु तख़्त भी,घबरा जाता काल।

कलम बने हथियार जब,आ जाते भूचाल।।

नमन करे जग नित ‘शरद’,अक्षर जो अविराम।

वही कलम नित प्रिय लगे,जो सचमुच अभिराम।।

प्रो(डॉ)शरद नारायण खरे,प्राचार्य

शासकीय जेएमसी महिला महाविद्यालय,मंडला,मप्र

मीडिया टुडे समाचार : मंडला

सीएम हेल्पलाईन के बेहतर निराकरण के लिए मिले प्रशस्ति पत्र

कलेक्टर ने ली बैठक

            सीएम हेल्पलाईन के विगत माह हुए बेहतर निराकरण के लिए कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने अलग-अलग विभागों के अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उन्हांेने कहा कि सभी अधिकारी लगातार शिकायत निराकरण में संतुष्टि स्तर को बेहतर रखें। उन्हांेने 50 दिवस से अधिक की शिकायतों की समीक्षा की एवं कहा कि पुरानी शिकायतों को भी निराकरण में प्राथमिकता दें। डॉ. सिडाना ने सीएम जनसेवा अभियान 2.0 के तहत प्राप्त होने वाली शिकायतों की भी समीक्षा की। बैठक में उन्होंने पूरक पोषण आहार, उपार्जन, संबल, विभागीय समन्वय से जुड़े विषयों पर चर्चा करते हुए जरूरी निर्देश दिए। कलेक्टर ने सभी नगरीय निकायों को निर्देशित किया कि बारिश से पूर्व नालों-नालियों की सफाई सुनिश्चित करें। बैठक में जिला पंचायत सीईओ रानी बाटड, सभी एसडीएम एवं संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

लाड़ली बहना के स्वीकृति पत्र वितरण के लिए प्लान करें

            कलेक्टर ने बैठक में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की समीक्ष करते हुए कहा कि आगामी 2 से 3 दिनों में बैंक डीबीटी, बैंक लिंकेज एवं आपत्ति निराकरण का कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता से करें। उन्होंने कहा कि 1 से 9 जून तक स्वीकृति पत्र वितरण की समस्त तैयारियाँ पूर्ण करें। साथ ही अलग-अलग स्तरों पर स्वीकृति पत्र वितरण तथा 10 जून 2023 के कार्यक्रम के लिए प्लान करें। डॉ. सिडाना ने बैठक में राजस्व अधिकारियों से धारणाधिकार, भू-अधिकार आवासीय योजना के संबंध में भी जानकारी ली। उन्होंने मुख्यमंत्री ब्याज माफी योजना तथा मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना की जानकारी देते हुए आवश्यक निर्देश दिए।

प्राचार्यों के प्रशिक्षण का प्रथम बैच संपन्न

            समग्र शिक्षा अभियान लोक शिक्षण मध्यप्रदेश के निर्देशानुसार शैक्षणिक गुणवत्ता सुधार हेतु शिक्षा विभाग एवं जनजाति कार्य विभाग के जिला मण्डला के समस्त हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्ड्री प्राचार्य, प्रभारी प्राचार्य का राज्य स्तर से प्रशिक्षण प्राप्त 4 मास्टर ट्रेनर द्वारा वित्तीय प्रशासनिक एवं अकादमिक विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण का शुभारंभ जिला शिक्षा अधिकारी सुनीता बर्वे, एपीसी मुकेश पांडे की उपस्थिति में हुआ। प्रशिक्षण के नोडल अधिकारी एमएस सिंद्राम सहायक संचालक द्वारा सतत मॉनिटरिंग करते हुए आवश्यक मार्गदर्शन दिया गया। प्राचार्यों का 5 दिवसीय प्रशिक्षण का द्वितीय बैच 29 मई से 2 जून 2023 तक तथा तृतीय बैच 7 जून से 11 जून 2023 तक महिष्मती सीटीसी ट्रेनिंग सेन्ट्रल बीआरसी भवन में पॉलीटेक्निक कॉलेज के पास आयोजित किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान 2.0: 75 हितग्राहियों को धारणाधिकार पटटे वितरित

            नगरपालिका टाउनहाल में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान 2.0 के अंतर्गत धारणाधिकार पटटे वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में केन्द्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते, नगरपालिका उपाध्यक्ष अखिलेश कछवाहा, सांसद प्रतिनिधि प्रफुल्ल मिश्रा, जयदत्त झा, एसडीएम पुष्पेन्द्र अहके, नगरपालिका सीएमओ, जिला पंचायत सदस्य संदीप सिंह, अनुराग चौरसिया, जनप्रतिनिधिगण एवं संबंधित उपस्थति थे।

            कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केन्द्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते ने कहा कि नगरीय क्षेत्र के आवासीय एवं व्यवसायी 75 हितग्राहियों को नजूल मण्डला के तहत धारणाधिकार पटटे वितरित किए गए हैं। मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान 2.0 जन-सामान्य की समस्याओं के निदान के लिए अभिनव पहल है। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के द्वितीय चरण में योजनाओं से छूटे हितग्राही के आवेदन लेकर उनका यथासंभव निराकरण किया जा रहा है। कार्यक्रम का संचालन अखिलेश उपाध्याय ने किया।

महिलाओं को दूर-दराज पानी लाने की समस्या से मिली निजात

धनगांवमाल में हर घर तक पहुंच रहा पेयजल

            जल-जीवन मिशन के तहत नलजल योजना के संचालित होने से ग्राम धनगांव माल के परिवारों को नियमित रूप से पेयजल मिल रहा है। अब महिलाओं को पेयजल के लिए दूर दराज के स्थानों पर स्थित पेयजल स्त्रोतों पर नहीं जाना पड़ता। जल-जीवन मिशन से महिलाओं को पानी लाने की समस्या से निजात मिल गई है। गांव की सभी महिलाएं घर में ही पानी मिलने से खुश हैं।

            ग्रामीणों ने बताया कि जल जीवन मिशन अंतर्गत धनगांव माल के प्रत्येक घरों में नल-जल योजना के माध्यम से पानी मिलने लगा है। गांव की महिलाएं बताती हैं कि पानी के लिए पहले कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। अब घर में नल लग जाने से समय की बचत के साथ-साथ घर पर ही पानी की सुविधा हो गई है, इससे अन्य पारिवारिक कार्यों के लिए भी समय मिल जाता है। धनगांव माल के सभी परिवारों में जल-जीवन मिशन से घर-घर पानी मिलने लगा है। वहां के ग्रामवासी भी काफी खुश हैं। गांव में जल समिति भी बनाई गई है।

            जल-जीवन मिशन के अंतर्गत लोक स्वास्थ्य यांत्रिक विभाग मण्डला एवं वैशाली स्वयंसेवी संस्था जबलपुर जिसमें आईएसए टीम द्वारा ग्राम स्तर पर पांच दीदियों को घर-घर पहुंचने वाले पानी की गुणवत्ता मापने का प्रशिक्षण भी दिया गया।

जल-जीवन मिशन योजना गांवों के लिए बनी वरदान

            शासन की जल-जीवन मिशन योजना से ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की समस्याओं का निदान हो रहा है। लाभान्वित हितग्राहियों ने चर्चा के दौरान बताया कि जल-जीवन मिशन के अंतर्गत नलजल योजना से घरों में पाईपलाईन के माध्यम से पानी मिल रहा है। पहले एक से डेढ किलोमीटर की दूरी से पानी लाना पड़ता था जिससे अधिक समय लगता था और पानी लाने के लिए बहुत मेहनत करना पड़ता था। जब से जल-जीवन मिशन आया है, हम लोगों को पानी की बड़ी सुविधा हो गई है, अब पहले की तुलना में बहुत आराम है। महिला हितग्राही ने नलजल योजना की सौगात मिलने पर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद दिया है।

पंचायतों के उपनिर्वाचन हेतु समय-सीमा निर्धारित

            मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार पंचायत उप निर्वाचन 2023 की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल 24 मई 2023 द्वारा ई.व्ही.एम. की एफ.एल.सी., रेण्डमाईजेशन एवं कमीशनिंग के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं। पंचायत के जनपद सदस्य एवं सरपंच के उप निर्वाचन में ई.व्ही.एम. की एफ.एल.सी. और कमीशनिंग का कार्य जिले के स्थानीय मास्ट्रर ट्रेनर्स द्वारा किया जाएगा। पंचायत उप निर्वाचन के दौरान डीईओ एवं आरओ रेण्डमाईजेशन तथा कमीशनिंग की प्रक्रिया पृथक-पृथक कराई जाएगी। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पचायतों के उप निर्वाचन की कार्यवाही हेतु समय-सीमा निर्धारित की गई है जिसमें एफएलसी पॉलीटेक्निक कॉलेज मंडला में 3 जून 2023 को प्रातः 11 बजे से 5 जून 2023 तक, डीईओ लेवल रेंडमाईजेशन कलेक्ट्रेट गोलमेज सभाकक्ष में 6 जून को प्रातः 11 बजे से, आरओ लेवल रेंडमाईजेशन कलेक्ट्रेट गोलमेज सभाकक्ष में 7 जून को प्रातः 11 बजे से तथा कमिशनिंग का कार्य पॉलीटेक्निक कॉलेज मंडला में 8 जून को प्रातः 11 बजे से 10 जून 2023 तक किया जाएगा।

            राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार पंचायतों के उप निर्वाचन हेतु 13 जून 2023 को निर्वाचन निर्धारित है। पंचायत उप निर्वाचन हेतु निर्धारित समय सीमा में ईव्हीएम मशीनों को मतदान केन्द्रवार पृथक करने कार्य में मशीनों के लिए बनाए गए स्ट्रांग रूम में मतदान केन्द्रवार ईव्हीएम मशीनों को सुरक्षित रखने एवं संपन्न कराने हेतु श्री आर.के. बांगरे, जिला सस्थागत वित्त अधिकारी नियुक्त हैं। डॉ. टीपी मिश्रा एवं डॉ. श्रीकांत श्रीवास्तव जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर एवं सहायक अधिकारी नियुक्त हैं।

            नियुक्त अधिकारी एवं कर्मचारी 3 जून 2023 को रानी फूलकुवंर शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज मण्डला में पूर्वान्ह 11 बजे उपस्थित होकर अपनी उपस्थिति प्रभारी अधिकारी को देते हुये प्रभारी अधिकारी ई.व्ही.एम. के निर्देशन में कार्य सम्पादित करेगें। ई.व्ही.एम. मशीनों के एफ.एल.सी हेतु पूर्व तैयारी के लिये स्ट्रांग रूम 1 जून 2023 खोला जाएगा। समस्त चतुर्थ श्रेणी कर्मिक अपनी उपस्थिति 31 मई 2023 को आर.के. बांगरे, जिला संस्थागत वित्त अधिकारी मण्डला को देना सुनिश्चित करेंगें।

आज आयुष स्वास्थ्य शिविर मोहगाँव में

            जिला आयुष अधिकारी ने बताया कि शासकीय कन्या शाला बस स्टेंड मोहगाँव में 30 मई 2023 को आयुष मेला स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर प्रभारी आयु.चिकि.अधि. डॉ. आशीष गौठरिया एवं होम्यो.चिकि.अधि. डॉ. गोविंद मरावी रहेंगे। शिविर के लिए अधिकारी, कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगाई गई है।

कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव 31 को

            प्राचार्य आईटीआई से प्राप्त जानकारी के अनुसार शासकीय आईटीआई मंडला में 31 मई 2023 को प्रातः 10:30 बजे से कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया है। केम्पस ड्राईव में व्ही.ई कमर्शियल भोपाल एवं पीथमपुर प्लांट के लिए किया जायेगा। 12वी पास एवं टर्नर, मशीनिष्ट, फिटर, वेल्डर, डीजल मैकेनिक, मोटर मैकेनिक, ट्रेक्टर मैकेनिक, इलेक्ट्रीशियन एवं मैकेनिकल ग्रुप के आईटीआई उत्तीर्ण प्रशिक्षनार्थी प्लेसमेंट ड्राईव में सम्मिलित हो सकते हैं। चयनित 12वी पास अभ्यर्थियों को 9650 रूपए एवं आईटीआई पास अभ्यर्थियों को 10507 रु. प्रतिमाह स्टाइपेंड, कैंटीन एवं अन्य सुविधायें कंपनी द्वारा दिए जायेंगे। इच्छुक अभ्यर्थी उक्त दिनांक को अपने मूल दस्तावेज एवं रेज्यूम के साथ उपस्थित होवें।

मंत्रोच्चार के बीच ब्राम्हण बटुकों ने किया जनेऊ धारण

माहिष्मती सर्व ब्राम्हण सभा द्वारा सामूहिक उपनयन संस्कार का आयोजन वैदिक

मंडला। माहिष्मती सर्व ब्राम्हण सभा द्वारा सोमवार को ब्राम्हण बालकों का सामूहिक उपनयन संस्कार कराया गया। जिसमें 45 बालकों का उपनयन संस्कार वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हुआ। ब्राम्हण सभा के अध्यक्ष आकाश दीक्षित ने बताया कि माहिष्मती सर्व ब्राम्हण महासभा द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस बार भी सिंहवाहिनी वार्ड के नावघाट स्थित रामलीला मैदान में ब्राम्हण बटुकों का उपनयन संस्कार कराया गया है। जिसमें मंडला जिले के विभिन्न स्थानों से लेकर आसपास के जिलों डिण्डौरी, शहपुरा से भी आए ब्राम्हण बालकों का उपनयन संस्कार कराया गया है। इसलिए जरूरी है व्रतबंध उपनयन संस्कार करा रहे पुरोहितों ने बताया गया कि हिंदू धर्मं के 16 संस्कारों में से 10वां संस्कार है उपनयन संस्कार। इसे यज्ञोपवीत या जनेऊ संस्कार भी कहा जाता है। उप यानी पास और नयन यानी ले जाना अर्थात् गुरु के पास ले जाने का अर्थ है उपनयन संस्कार। विधि-विधान के बाद ब्राम्हण बालकों का जनेऊ धारण कराया जाता है। जिसमें तीन सूत्र होते हैं। ये तीन सूत्र तीन देवता के प्रतीक हैं यानी ब्रह्मा, विष्णु और महेश। उपनयन संस्कार करा रहे पुरोहितों ने बताया कि यह संस्कार करने से ब्राम्हण बालकों को बल, ऊर्जा और तेज की प्राप्ति होती है उनके आध्यात्मिक भाव जागृत होता है। बताया गया कि उपनयन संस्कार में विवाह में होने वाली अधिकांश रश्मों का पालन किया जाता है। कार्यक्रम के दौरान केन्द्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते भी पहुंचे। यहां उन्होंने उपनयन संस्कार करा रहे पुरोहितों को शाॅल-श्रीफल देकर आशीर्वाद लिया। वहीं उन्होंने सभी बटुकों को उपनयन संस्कार कराने पर शुभकामनाएं दी। ब्राम्हण सभा के अध्यक्ष ने बताया कि सोमवार की सुबह 9 बजे से वैदिक रीति से पूजन-विधान प्रारंभ किया गया, दोपहर 3 बजे तक सभी विधान पूरे कराए गए, इसके बाद सभी बटुकों को मां सिंहवाहिनी माता, मां नर्मदा के दर्शनों के लिए ले जाया गया और इसके बाद सभी बटुक बालक अपने परिजनों के साथ भगवान परशुराम मंदिर में एकत्रित हुए जहां भगवान परशुराम की महाआरती का आयोजन किया गया। आयोजकों द्वारा दूर-दूर से आए बटुकों के परिजनों के लिए भोजन प्रसादी की भी व्यवस्था की गई थी । 

गुरुकुल संस्कृति युवा चरित्र निर्माण शिविर का समापन

काशी विश्वनाथ वैदिक गुरुकुल जिलहरी घाट गाजीपुर मंडला में गुरुकुल संस्कृति युवा चरित्र निर्माण शिविर का समापन किया गया कार्यक्रम में 11 कुंडीय यज्ञ किया गया मां नर्मदा गोशाला का उद्घाटन मंडला सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते के कर कमलों द्वारा हुआ। कार्यक्रम में मंडला क्षेत्र के विधायक देव सिंह सैयाम जी और मंडला से पूर्व राज्यसभा सांसद श्रीमती संपतिया उईके एवं मंडला नगर पालिका अध्यक्ष विनोद कछवाह कार्यक्रम में अनेक विद्वान ग्रामीण लोग पधारे कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वामी संपूर्णानंद महाराज [ अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता कुरुक्षेत्र हरियाणा ] के द्वारा की गई कार्यक्रम में अनेक विद्वान धर्म प्रेमी सज्जन पधारे गुरुकुल कालवा जींद हरियाणा से आचार्य राजेंद्र जी महाराज , उत्तर प्रदेश गुरुकुल से आचार्य कुलदीप,आचार्य राजेश होशंगाबाद, गुरुकुल से ऋतस्पति महाराज, खड़े महाराज, वानप्रस्थी धर्म मुनिजी महाराज, अंगिरा एवं अनेक विद्वान व धर्म प्रेमी सज्जन पधारे। मां नर्मदा गोशाला उद्घाटन के कार्यक्रम में माननीय सांसद महोदय फग्गन सिंह जी कुलस्ते द्वारा 5 लाख रुपए गुरुकुल परिवार को देने की घोषणा की गई। कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा लाठी,तलवार ,भाला प्रदर्शन वे अनेक योगिक क्रियाओ का प्रदर्शन किया गया साथ ही साथ विद्वानों द्वारा धर्म संस्कृति वेदों के बारे में बौद्धिक उपदेश किया गया। कार्यक्रम में मंडला से धर्म प्रेमी सज्जन पधारे सरपंच महोदय, भूतपूर्व सैनिक श्रीमान प्रेम लाल गुप्ता ,संजय ठाकुर ,भानु खत्री , अधिवक्ता दुर्गेश यादव , प्रेम लाल यादव ,कटरा उपसरपंच दिलीप गौतम , विभु आर्य , रामचंद्र आर्य , महेंद्र आर्य ,पूरन सिंह ठाकुर ,बाली , तांबे ,कटरा से डॉ मुकेश मौर्य ,डॉ विकास राय महाराजपुर ,डॉ नील सिंह महाराजपुर ,वकील अजय शर्मा , डॉ प्रीति मौर्या ,डॉ  श्वेतल राय , नूपुर डोंगसरे जी पधारे कार्यक्रम की समाप्ति काशी विश्वनाथ वैदिक गुरुकुल के संचालक आचार्य भीम देव जी महाराज के उद्बोधन के द्वारा की गई।

अच्छे कार्य पर पुरूस्कार, लापरवाही पर होगी कार्यवाही – डॉ. सिडाना

कलेक्टर ने की स्कूल शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा

               स्कूल शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने कहा कि नवीन शिक्षा सत्र के पूर्व सभी शाला भवनों को शैक्षणिक दृष्टि से बेहतर बनाएं। प्रवेश उत्सव के पूर्व शाला भवनों की मरम्मत तथा रंगाई-पुताई का कार्य कराएं। कलेक्टर ने कहा कि जिन शालाओं में मरम्मत तथा वाटरप्रूफिंग का कार्य जारी है उन्हें 15 जून के पूर्व पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। इस संबंध में आगामी 20 दिवस विशेष अभियान संचालित करें। उन्हांेने शाला भवन निर्माण, मरम्मत, वाटरप्रूफिंग सहित अन्य कार्यों में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।

               कलेक्टर ने कहा कि कार्य कराते समय ध्यान रखें कि आगामी समय में होने वाले चुनावों में शाला भवनों पर मतदान केन्द्र भी बनाए जाने हैं। इस दृष्टि से सभी शाला भवनों में बिजली, पानी, रैम्प, समुचित प्रकाश सहित अन्य न्यूनतम मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करें। जर्जर शाला भवनांे को नियमानुसार तोड़ने की कार्यवाही करें। डॉ. सिडाना ने कहा कि निर्माण तथा अकादमिक क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले अधिकारी, कर्मचारी पुरूस्कृत किए जाएंगे। वहीं लापरवाह कर्मचारियों के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर ने निर्माण तथा मरम्मत कार्यों की विकासखंडवार समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में स्कूल शिक्षा विभाग के जिला तथा विकासखंड स्तर के अधिकारी उपस्थित रहे।

शालाओं को अकादमिक रूप से सक्षम बनाएं

               बैठक में कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने कहा कि सभी शाला भवनों को आकर्षक रंग-रोंगन के साथ-साथ अकादमिक रूप से भी सक्षम बनाएं। पाठ्यक्रम आधारित पेंटिंग कराएं। महापुरूषों की फोटो बनवाएं। शालाओं में माँ की बगिया विकसित करते हुए न्यूट्रीशियन्स पौधे लगवाएं। इस संबंध में उन्होंने मनरेगा के तहत करने के निर्देश दिए।

समन्वय और अभिमुखी सम्मेलन का आयोजन आज

               एनडीएमए द्वारा 30 मई 2023 को दोपहर 2:30 बजे से 4:30 बजे तक समन्वय और अभिमुखी सम्मेलन का आयोजन किया गया है। प्रशिक्षण में जिला स्तर पर अधिकारीगण और सभी हितधारक वीसी के माध्यम से जुड़ेंगे।