हाईस्कूल पुरवा की छात्रा करेगी भोपल मे किसान टोप का प्रदर्शन

इंस्पायर अवार्ड साइंस माडल प्रदर्शन के अंतर्गत संभाग स्तरीय सम्मेलन में हाईस्कूल पुरवा की छात्रा दिशा कछवाहा द्वारा बनाई गई सोलर उर्जा से कार्य करने वाली किसानटोप, का चयन राज्य स्तर के लिए किया गया है। प्राचार्य शैल दुबे के कुशल निर्देशन एवं भुवनेश्वर नाग शिक्षक के मार्गदर्शन मे तैयार यह किसान टोप बहुत कम लागत पर तैयार की गई है। इसका उपयोग कर किसान अपने कार्य को सुगम कर सकते हैं। इस माडल को राज्य स्तर के लिए चयनित होने पर विद्यालय परिवार में हर्ष व्याप्त है। ग्राम के सरपंच, उपसरपंच, एवं पालको ने भी खुशी व्यक्त की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here